Answer Keys

RSMSSB Steno exam paper 21 March 2021 – Answer Key (Paper 1)

51. निम्न में से किन स्थानों पर चमड़ा आधारित लघु उद्योग स्थित हैं ?
(A) पाली और अलवर
(B) बीकानेर और जैसलमेर
(C) कोटा और गंगानगर
(D) जयपुर और जोधपुर
उत्तर. –D

52. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. –A

53. वर्तमान में राजस्थान में कौन सी संस्था उद्योगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराती है ?
(A) RAJSICO
(B) RIICO
(C) DIC
(D) RFC
उत्तर. –B

54. राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) रावतभाटा, कोटा
(C) पोखरण, जैसलमेर
(D) नोख, जैसलमेर
उत्तर. –D

55.  राजस्थान की पहली प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना कौन सी है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भामाशाह योजना
(C) किशोरी शक्ति योजना
(D) लाड़ली योजना
उत्तर. –B

56.  ‘कान्हड़दे प्रबन्ध’ किसके द्वारा रचित है ?
(A) चंदबरदायी
(B) कल्लोल
(C) पद्मनाभ
(D) शालीभद्र सूरी
उत्तर. –C

57.  निम्नलिखित में से कौन से मेले और उनके मनाने के महीने का जोड़ा सही नहीं है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) खाटू श्यामजी मेला – फाल्गुन
(C) पुष्कर मेला – कार्तिक
(D) बाबा रामदेवजी का मेला – श्रावण
उत्तर. –D

58.  निम्न में से राजस्थान के किस पहाड़ी किले को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल नहीं किया गया है?
(A) कुम्भलगढ़ किला
(B) रणथम्भौर किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) तारागढ़ किला
उत्तर. –D

59.  राजस्थान का यह स्थान जो पहले विराटनगर से जाना जाता था जहाँ पर पांडवों ने अज्ञातवास का एक वर्ष बिताया था, आज किस नाम से जाना जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कोलायत
(C) बैराठ
(D) नागदा
उत्तर. –C

60.  निम्न में से राज्य का कौन सा लोकनृत्य प्रसिद्ध तौर पर ‘स्नैक चार्मर डांस’ से जाना जाता है ?
(A) कठपुतली
(B) भवाई
(C) घूमर
(D) कालबेलिया
उत्तर. –D

61.निम्न सभी शैलियाँ ढूंढाड़ चित्रकला स्कूल के अंतर्गत आती हैं, सिवाय :
(A) बूंदी शैली
(B) आमेर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) उनियारा शैली
उत्तर. –D

62. पाबूजी की फड़ सुनाते समय इस मुख्य वाद्य यंत्र का उपयोग होता है
(A) रावज
(B) रावणहत्था
(C) सारंगी
(D) भपंग
उत्तर. –B

63. कौन से लोक देवता को ‘ऊंटों के देवता के रूप में पूजा जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पाबूजी
(C) हड़बूजी
(D) देवनारायणजी
उत्तर. –B

64. पंडित जसराज ____ गायकी से संबंधित हैं।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मौद
(C) मेवाती
(D) खयाल
उत्तर. –C

65. राजस्थान के इनमें से किस शहर को ‘बावड़ियों का शहर’ कहते हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) दौसा
(D) बूंदी
उत्तर. –D

66. राजस्थान में ग्रीष्म उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(A) माउंट आबू
(B) जयपुर
(C) पुष्कर
(D) जोधपुर
उत्तर. –A

67. राजस्थान में तिलपट्टी के लिए यह स्थान जाना जाता है
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) ब्यावर
उत्तर. –D

68. निम्न में से शिलालेख/प्रशस्ति और उनके वर्ष के सही जोड़े कौन से हैं ?
1. अचलेश्वर शिलालेख – 1285
2. दिलवाड़ा शिलालेख – 1216
3. कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 14600
(A) केवल 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 3
(D) केवल 2 एवं 3
उत्तर. –C

69. जवाहर कला केन्द्र राजस्थान में यहाँ पर स्थित है
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. –A

70. उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में कौन सी बोली ज्यादातर बोली जाती है ?
(A) रांगड़ी
(B) मेवाड़ी
(C) बागड़ी
(D) मालवी
उत्तर. –B

71. ‘दमना’ एक गहना है जो पहना जाता है
(A) नाक में
(B) गले में
(C) उँगली में
(D) कान में
उत्तर. –C

72. राजस्थान में ब्रिटिशों ने शासक हरवक्शपाल सिंह के साथ कहाँ पर संधि की ?
(A) करौली
(B) सिरोही
(C) बूंदी
(D) बीकानेर
उत्तर. –A

73. निम्न युद्धों को ध्यान में रखकर उनके सही कालानुक्रम को बताइये:
1. हल्दीघाटी का युद्ध
2. खानवा का युद्ध
3. तराइन का दूसरा युद्ध
(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2,1
उत्तर. –D

74. चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ इनके द्वारा बनवाया गया था
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर. –C

75. भरतपुर शहर की स्थापना की थी
(A) राजा जनमेजय
(B) राव प्रताप सिंह
(C) राव बीकाजी
(D) महाराजा सूरजमल
उत्तर. –C

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *