Answer Keys

UKPSC Lab Assistant Exam Paper – 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Lab Assistant Exam Paper – 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Laboratory Assistant Exam Paper 27 April 2024 (Answer Key) UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) exam paper 27 April 2024 with Answer Key: – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने हाल ही में Lab Assistant की भर्ती के लिए घोषणा की थी .अब यूकेपीएससी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 27 April 2024 को लैब असिस्टेंट परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई है .जिस भी उम्मीदवार ने यूकेपीएससी लैब असिस्टेंट की परीक्षा दी है .उसे यहाँ UKPSC Lab Assistant Question Paper 27 April 2024 का उपलब्ध किया गया है .आप यहाँ से अपने पेपर की उत्तर कुंजी देख सकते है .

UKPSC Lab Assistant के 27 अप्रैल 2024 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Paper I – सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन  

1. सुन्दरढूंगा हिमनद ________ में स्थित है ।
(a) अल्मोड़ा जनपद
(b) बागेश्वर जनपद
(c) चम्पावत जनपद
(d) पिथौरागढ़ जनपद
उत्तर. – बागेश्वर जनपद

2. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बेनी ताल – चमोली
(b) खुर्पा ताल – नैनीताल
(c) मासर ताल – टिहरी
(d) वासुकी ताल – पौड़ी
उत्तर. – वासुकी ताल – रुद्रप्रयाग

3. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता दर है
(a) 68.01%
(b) 78%
(c) 70.01%
(d) 79%
उत्तर. – 70.01%

4. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
उत्तर. – हरिद्वार

5. उत्तराखण्ड के किन दो जिलों में जनगणना 2011 के अनुसार नकारात्मक जनवृद्धि रही है ?

(a) चमोली – टिहरी गढ़वाल
(b) अल्मोड़ा – पौड़ी गढ़वाल
(c) चमोली – रुद्रप्रयाग
(d) देहरादून – हरिद्वार
उत्तर. – अल्मोड़ा – पौड़ी गढ़वाल

6. निम्न में से किस जनपद में ‘भारतीय पेट्रोलियम संस्थान’ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) चम्पावत
उत्तर. – देहरादून

7. मनेरी भाली बाँध परियोजना किस नदी पर बनी है ?
(a) अलकनन्दा
(b) टोन्स
(c) भागीरथी
(d) भिलंगना
उत्तर. – भागीरथी

8. उत्तराखण्ड में अंदुरी उत्सव (मक्खन त्यौहार) कहाँ मनाया जाता है ?
(a) दयारा बुग्याल
(b) बेदिनी बुग्याल
(c) पवाली कांठा बुग्याल
(d) मनाग बुग्याल
उत्तर. – दयारा बुग्याल

9. “प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना – PMMVY” में यदि दूसरी संतान बालिका है, तो लाभार्थी को कितनी धनराशि मिलती है ?

(a) ₹ 6,000
(b) ₹ 2,000
(c) ₹ 5,000
(d) ₹ 12,000
उत्तर. – ₹ 6,000

10. जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर. – मेघालय

11. भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखण्ड का सबसे छोटा जनपद कौन सा है ?
(a) चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
उत्तर. – चम्पावत

12. निम्न का मिलान करिये एवं नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये
सूची-I – सूची-II
A. राज्य पशु – i. मोनाल
B. राज्य पक्षी – ii. ब्रह्म कमल
C. राज्य पुष्प – iii. बुरांश
D. राज्य वृक्ष – iv. कस्तूरी मृग
कूट :
. A B C D
(a) iv, i, iii, ii
(b) iv, i, ii, iii
(c) iv, ii, ii, iii
(d) iii, i, ii, iv
उत्तर. – iii, i, ii, iv

13. निम्न में से कौन सा जनपद उत्तर प्रदेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) टिहरी गढ़वाल
उत्तर. – टिहरी गढ़वाल

14. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान – उत्तरकाशी
(b) अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य – पिथौरागढ़
(c) सोनानदी वन्य जीव अभयारण्य – अल्मोड़ा
(d) फूलों की घाटी – चमोली
उत्तर. – सोनानदी वन्य जीव अभयारण्य – अल्मोड़ा

15. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के मध्य सीमा का निर्धारण करती है

(a) गंगा – भिलंगना
(b) टोन्स – यमुना
(c) कोसी – रामगंगा
(d) काली – सरयू
उत्तर. –टोन्स – यमुना

16. सिंधु नदी की पहली बड़ी सहायक नदी का नाम क्या है ?
(a) जास्कर
(b) धार
(c) श्योक
(d) गिलगित
उत्तर. – श्योक

17. धौलीगंगा, नन्दाकिनी एवं मन्दाकिनी किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(a) भागीरथी
(b) यमुना
(c) काली
(d) अलकनन्दा
उत्तर. – अलकनन्दा

18. वर्ष 2019 की “वन स्थिति रिपोर्ट” के अनुसार निम्नलिखित जनपदों में से किसका “वन आवरण” कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक है ( प्रतिशत में) ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टिहरी गढ़वाल
उत्तर. – रुद्रप्रयाग

19. निम्नलिखित में से सही अनुच्छेद को पहचानें जिसके अंतर्गत उच्च न्यायालय को अधीनस्थ न्यायालयों की निगरानी का अधिकार प्राप्त है :
(a) अनुच्छेद 124
(b) अनुच्छेद 217
(c) अनुच्छेद 235
(d) अनुच्छेद 239

उत्तर. – अनुच्छेद 239

20. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 K का पंचायतों के किस प्रावधान से संबंध है ?
(a) पंचायतों का गठन
(c) पंचायतों द्वारा कर लगाने की शक्ति
(b) पंचायतों की संरचना
(d) पंचायतों का निर्वाचन
उत्तर. – पंचायतों का निर्वाचन

21. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन.सी.पी.सी.आर.), सी.पी. सी. आर. अधिनियम, 2005 के तहत किस आयु वर्ग के व्यक्ति को बच्चों के रूप में परिभाषित करता है ?
(a) 0-14 आयु वर्ग
(b) 0-16 आयु वर्ग
(c) 0-18 आयु वर्ग
(d) 0-21 आयु वर्ग
उत्तर. – 0-18 आयु वर्ग

22. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995
उत्तर. – 1992

23. गलत जोड़े को पहचानें :
(a) अनुच्छेद 106 – संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(b) अनुच्छेद 110 – “धन विधेयक” की परिभाषा
(c) अनुच्छेद 102 – संसद में सदस्यता संबंधी अनर्हता
(d) अनुच्छेद 118 – विनियोग विधेयक
उत्तर. – अनुच्छेद 118 – विनियोग विधेयक

24. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म (संविधान की अनुसूची – विषय) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप
(b) आठवीं अनुसूची – भाषाएँ
(c) नौवीं अनुसूची – राज्य सभा में सीटों का आवंटन
(d) दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता
उत्तर. – नौवीं अनुसूची – राज्य सभा में सीटों का आवंटन

25. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के स्थायी सभापति कौन थे ?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानन्द शास्त्री
उत्तर. – राजेन्द्र प्रसाद

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *