Answer Keys

RSMSSB Steno exam paper 21 March 2021 – Answer Key (Paper 1)

26. किस शैल में सिलिका का प्रतिशत 55 से 65% होता है ?
(A) अत्यल्पसिलिक शैल
(B) मूल आग्नेय शैल
(C) मध्यसिलिक शैल
(D) अधिसिलिक शैल
उत्तर. –D

27. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के टोके (Covaxin तथा Covishield) को इस तापमान पर रखा जाना चाहिए:
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 17-22 °C
(C) 8-13 °C
(D) 2-8 °C
उत्तर. –D

28. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) नागपुर
(C) दिल्ली
(D) देहरादून
उत्तर. –B

29. इनमें से कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) NH44
(B) NH4
(C) NH28
(D) NH2
उत्तर. –A

30. इनमें से कौन हिमालयी नदी प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
(A) गोदावरी
(B) सिंधु
(D) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
उत्तर. –A

31. “गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य” कहाँ पर स्थित है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. –D

32. इनमें से कौन सी भारत की खरीफ फसल है ?
(A) जौ
(B) गेहूं
(C) बाजरा
(D) चना
उत्तर. –C

33. निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. –D

34. 1:50,000 के पैमाने पर एक नक्शे पर खींचा गया 1 cm भूमि पर क्या प्रदर्शित करेगा ?
(A) 50 से.मी.
(B) 5 कि.मी.
(C) 5 मी.
(D) 0.5 कि.मी.
उत्तर. –B

35. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 सितम्बर
(B) 21 जून
(C) 5 जून
(D) 22 मार्च
उत्तर. –C

36. निम्न में से भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?
(A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
उत्तर. –C

37. अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) राजनीति
(B) खेलकूद
(C) वन्यजीव संरक्षण
(D) संगीत
उत्तर. –C

38. क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है:
(i) जैसलमेर
(ii) नागौर
(iii) टोंक
(A) (iii), (i), (ii)
(B) (iii), (ii), (i)
(C) (ii), (iii), (i)
(D) (i), (ii), (iii)
उत्तर. –D

39. 1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया ?
(A) वी. स्मिथ
(B) कर्नल टॉड
(C) जार्ज थॉमस
(D) मैक्स मूलर
उत्तर. –C

40. इनमें से कौन सी अरावली शृंखला की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) कुम्भलगढ़
(B) गुरुशिखर
(C) सेर
(D) दिलवाड़ा
उत्तर. –B

41. इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) बजाज सागर बाँध – डूंगरपुर
(B) जवाई बाँध – पाली
(C) राणाप्रताप सागर बाँध – चित्तौड़गढ़
(D) उम्मेद सागर बाँध – भीलवाड़ा
उत्तर. –A

42. राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मृदा पायी जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) भरतपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर. –C

43. राजस्थान के किस भाग में तांबे के पुराने प्रचुर भंडार हैं ?
(A) डीडवाना क्षेत्र
(B) बीकानेर क्षेत्र
(C) उदयपुर क्षेत्र
(D) खेतड़ी
उत्तर. –D

44. राजस्थान के किन जिलों में सबसे ज्यादा ‘आरक्षित वन्य क्षेत्र’ हैं?
(A) जोधपुर और गंगानगर
(B) उदयपुर और चित्तौड़गढ़
(C) जैसलमेर और बीकानेर
(D) डूंगरपुर और कोटा
उत्तर. –B

45. जोड़ा बनाएँ और दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
1. पक्षी अभयारण्य a. ताल छाप्पर
2. बाघ परियोजना b. केवलादेव घाना
3. काला हिरण अभयारण्य c. रणथम्भौर
Codes / कूट :
. 1 2 3
(A) b c a
(B) a b c
(C) b a c
(D) c a b
उत्तर. –A

46. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सबसे ज्यादा गेहूँ उगाया जाता है ?
(A) जयपुर
(B) करौली
(C) श्रीगंगानगर
(D) दौसा
उत्तर. –C

47. इनमें से कौन सी राजस्थान की भेड़ की किस्म नहीं है ? ..
(B) चोकला
(C) पुगल
(D) मगरा
(A) बरबरी
उत्तर. –A

48. राजस्थान में मिट्टी (टेराकोटा) की मूर्ति बनाने का मुख्य कला केन्द्र कौन सा है ?
(A) टांकला
(B) मोलेला
(C) अकोला
(D) शाहपुरा
उत्तर. –B

49. निम्न सभी राजस्थान की रबी की तिलहन हैं, सिवाय :
(A) मूंगफली
(B) तोरिया – सरसों
(C) तारामीरा
(D) अलसी
उत्तर. –A

50. राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य का चम्बल परियोजना में हिस्सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. –D

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *