Answer Keys

RSMSSB Steno exam paper 21 March 2021 – Answer Key (Paper 1)

101. कौन सी जंग रोकथाम की एक विधि है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अवसादन
(D) गैल्वैनीकरण
उत्तर. –D

102. अपनी सतह पर संरक्षी परत के निर्माण के कारण कौन सा तत्त्व कम अभिक्रियाशील हो जाता है ?
(A) ऑर्गन
(B) कॉपर
(C) हीलियम
(D) एलुमिनियम
उत्तर. –D

103, धातु जो ठंडे पानी से अभिक्रिया नहीं करती है :
(A) सीजियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
उत्तर. –B

104. भौतिक परिवर्तन के लिए ऐसा नाम देने का यह कारण है कि
(A) यह सभी
(B) परिवर्तन केवल भौतिक गुणों में होता है।
(C) ऊर्जा का हस्तांतरण होता है।
(D) एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है।
उत्तर. –B

105. फ्लिंट ग्लास का उपयोग ___बनाने में किया जाता है।
(A) प्रिज्म
(B) खिड़की का शीशा
(C) आईना
(D) हेड लाइट
उत्तर. –A

106. निम्न में से कौन सी धातु सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe

उत्तर.

107. निम्न में से किस धातु का इस्तेमाल सबसे सामान्यतः स्टोरेज बैटरी में होता है ?
(A) सोडियम
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) एलुमिनम
उत्तर. –B

108. आमतौर पर पानी कीटाणुरहित करने के लिए किस अधातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
उत्तर. –B

109. बैकिंग सोडा को इससे भी जाना जाता है
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड
उत्तर. –B

110. अधातुएं ___ होती हैं।
(A) इलेक्ट्रो-नेगेटिव (ऋण-विद्युती)
(B) इलेक्ट्रो-पोजिटीव (धन-विद्युती)
(C) इलेक्ट्रो बोण्ड
(D) इलेक्ट्रोफाइल (इलेक्ट्रॉनरागी)
उत्तर. –A

111. फीनॉलफ्थेलिन क्षारीय माध्यम में घोल को ___ रंग में बदल देता है।
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) लाल
उत्तर. –B

112. अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया करने पर सामान्यतः कौन सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2
(B) CO
(C) CO2
(D) NO2
उत्तर. –A

113. अम्ल, क्षार के साथ अभिक्रिया करके लवण और पानी बनाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं
(A) अपघटन
(B) संयोजन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपचयन
उत्तर. –C

114. प्लास्टर ऑफ पेरिस का अणु सूत्र है
(A) CaSO4: ½H2O
(B) CaSO4
(C) CasSO4, 2H2O
(D) 2CaSO4, 4H2O
उत्तर. –A

115. निम्न में से कौन सा एक प्रबल एसिड है ?
(A) HNO2
(B) H3PO4
(C) HBr
(D) HNO3
उत्तर. –C

116. (D) as preservative in food items.
ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं होता है
(A) क्लोरोफोर्म बनाने में
(B) कागज उद्योग में
(C) पेयजल को कीटाणुरहित करने के लिए
(D) खाद्य चीजों में परिरक्षक के रूप में
उत्तर. –D

117. पारदर्शी साबुन बनाने के लिए साबुन को घोलने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रोपाइलीन
(B) एथनोइक एसिड
(C) एथेनॉल
(D) बेंजीन
उत्तर. –C

118. निम्नलिखित में से कौन लाल लिटमस को नीला कर देगा ?
(A) मृदु पेय
(B) सिरका
(C) बैंकिंग सोडा घोल
(D) नींबू का रस
उत्तर. –C

119. अपमार्जक किससे बने होते हैं ?
(A) इन सभी
(B) फैटी एसिड के सोडियम लवण
(C) सल्फोनिक एसिड के सोडियम लवण
(D) बेंजोइक एसिड के सोडियम लवण
उत्तर. –C

120. प्रकाश के परावर्तन के नियम अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर है।
(C) आपतन कोण, परावर्तन कोण से कम है।
(D) आपतन कोण, परावर्तन कोण से अधिक है।
उत्तर. –B

121. टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?
(A) ऑक्सैलिक एसिड
(B) एसीटिक एसिड
(C) साइट्रिक एसिड
(D) टार्टरिक एसिड
उत्तर. –A

122. ___ लेंस का उपयोग करके दीर्घ दृष्टि दोष को ठीक किया जा सकता है।
(A) इनमें से कोई नहीं है
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) अपसारी साखरी
उत्तर. –C

123. जब सफेद प्रकाश प्रिज्म में से पारित होता है, तो वह ____ रंगों में विभाजित होता है।
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर. –D

124. आँख का कौन सा हिस्सा पुतली के आकार को नियंत्रित करता है ?
(A) आँख का लेंस
(B) कॉर्निया
(C) आइरिस
(D) रेटिना
उत्तर. –C

125. पानी में हवा का एक बुलबुला ____के रूप में कार्य करेगा।
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
उत्तर. –A

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *