Answer Keys

RSMSSB Steno exam paper 21 March 2021 – Answer Key (Paper 1)

PART – B EVERYDAY SCIENCE (दैनिक विज्ञान)

76. बिजली पैदा करने के लिए विशाल तरंगों के पास कौन सी ऊर्जा है ?
(A) ऊष्मा ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर. –B

77. वह उपकरण जो सौर ऊर्जा को विद्युत में परिवर्तित करता है
(A) सौर कूकर
(B) इलेक्ट्रिक मोटर
(C) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(D) सौर सेल
उत्तर. –D

78. काँहर__से प्राप्त किया जाता है।
(A) देवदार का पेड़
(B) सागौन
(C) चंदन
(D) नारियल फाइबर
उत्तर. –D

79. मेन्डल द्वारा अध्ययन किये गए एक मोनोहाइब्रिड क्रोस के F2 फेनोटाइप का अनुपात है
(A) 4:1
(B) 1:1
(C) 2:1
(D) 3:1
उत्तर. –D

80. पत्तियों पर पड़ने वाले सूर्यप्रकाश की ऊर्जा का कितना प्रतिशत पादपों द्वारा खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) पचास
(B) दस
(C) एक
(D) पच्चीस
उत्तर. –C

81. बायोमास में शामिल नहीं है
(A) गोबर
(B) लकड़ी
(C) कृषि अपशिष्ट
(D) धातुएँ
उत्तर. –D

82. बायोमास शब्द ज्यादातर संदर्भित करता है
(A) अमोनियम यौगिकों को
(B) अकार्बनिक पदार्थ को
(C) कार्बनिक पदार्थ को
(D) रसायनों को
उत्तर. –C

83. पारिस्थितिकी-तंत्र ____ की सबसे छोटी इकाई है।
(A) मध्यमंडल
(B) आयनमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल
उत्तर. –D

84. कोशिका विभाजन के समय केन्द्रक के अंदर दृश्यमान DNA थ्रेड है
(A) गुणसूत्र
(B) स्पिंडल फाइबर
(C) तारककेन्द्र
(D) तारक
उत्तर. –A

85. मनुष्य में ऑटोसोम के ____जोड़े होते हैं।
(A) 23
(B) 18
(C) 22
(D) 21
उत्तर. –C

86. पारिस्थितिकी-तंत्र के समुच्चय को कहा जाता है एक
(A) संरचना
(B) जीवोम
(C) जलवायु
(D) उप-प्रणाली

उत्तर.

87. तत्त्व के गुण किसके द्वारा निर्धारित किये जाते हैं ?
(A) प्रोटॉन
(B) परमाणु क्रमांक
(C) परमाणु भार
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर. –B

88. वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद तत्त्व है
(A) एलुमिनियम
(B) नाइट्रोजन
(C) सिलिकॉन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर. –B

89. ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर तत्त्व है :
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर. –B

90. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार के परमाणुओं से बना शुद्ध पदार्थ है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) तत्त्व
(D) मित्रण
उत्तर. –C

91. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक का सबसे छोटा भाग है जिसके गुण यौगिक के समान होते हैं ?
(A) परमाणु
(B) अणु
(C) तत्त्व
(D) मिश्रण
उत्तर. –B

92. निम्नलिखित में से कौन सा एक शुद्ध पदार्थ है जो दो या अधिक प्रकार के परमाणुओं या तत्त्वों से बना होता है ?
(A) यह सभी
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) तत्त्व
उत्तर. –C

93. निम्न में से कौन सा एक मिश्रण है ?
(A) पानी
(B) आयरन सल्फाइड
(C) समुद्र का पानी
(D) ऑक्सीजन
उत्तर. –C

94. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक के रूप में और एक अणु के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) ऑक्सीजन
(C) पानी
(D) कच्चा तेल
उत्तर. –C

95. H2O और Fes किसका प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) तत्व
उत्तर. –B

96. कक्ष तापमान पर दूध के खट्टा होने में शामिल है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भीतिक परिवर्तन
(C) रासायनिक परिवर्तन
(D) भीतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों
उत्तर. –C

97. किस प्रकार के परिवर्तन में एक नया पदार्थ बनता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भौतिक परिवर्तन में
(C) रासायनिक परिवर्तन में
(D) भौतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों में
उत्तर. –C

98. निम्न में से कौन सा तत्त्व अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जिंक
उत्तर. –A

99. निम्न में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है ?
(A) भोजन पकाना
(B) लकड़ी के लट्टे को छोटे टुकड़ों में काटना
(C) लकड़ी जलाना
(D) फलों का पकना
उत्तर. –B

100. निम्न में से कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) मोम का पिघलना
(B) लोहे में जंग लगना
(C) मैग्नीशियम रिबन का दहन
(D) मोमबत्ती का जलना
उत्तर. –A

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *