Mock Test

UPSSSC PET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UPSSSC PET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in UPSSSC PET exam – जो उम्मीदवार UPSSSC PET के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में MP Police Constable के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UPSSSC PET की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UPSSSC PET के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UPSSSC PET Me Puche Jane Wale Question UPSSSC PET Group C Old Paper UP  PET Question Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

निम्नलिखित कौन-सा एक अक्षर जब नीचे के शब्दों के पहले लगाया जाएगा तो नए शब्दों को बनाएगा? ASH, ATE, APE, AID
(A) G
(B) R
(C) T
(D) S

Answer
R
वर्णमाला A B C D E F G HIJKL MNOPQRSTUVWXY Z में बायें से सोलहवें अक्षर के दाहिने से छठा अक्षर कौन-सा है?
(A) F
(B) Q
(C) U
(D) V

Answer
V
50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत किया है, 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत दोनों लिया है। कक्षा में कितने छात्रों ने न संगीत और न कला लिया है?
(A) 6
(B) 8
(C) 16
(D) 24

Answer
8
निम्न संख्या श्रेणी को पूरा कीजिए 1, 3, 11, 47 …… 1439
(A) 239
(B) 293
(C) 932
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
239
यदि DELHI को 73541 और CALCUTTA को 82589662 लिखा गया है, तो CALICUT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 5279431
(B) 5978013
(C) 8251896
(D) 8543691

Answer
8251896
मेरी कहती है “मैं जो संख्या सोच रही हूँ, वह 2 से विभाजय है या 3 से विभाज्य है।” यह उक्ति गलत है यदि वह संख्या जो मेरी सोच रही
(A) 6
(B) 8
(C) 11
(D) 15

Answer
11
किसी दूसरे ग्रह पर पृथ्वी, जल, प्रकाश, वायु और आकाश के लिए वहाँ के स्थानीय शब्द हैं क्रमशः ‘आकाश’, ‘प्रकाश’, ‘वायु’, ‘जल’ और ‘पृथ्वी’। यदि वहाँ कोई प्यासा है, तो वह क्या पियेगा?
(A) आकाश
(B) जल
(C) वायु
(D) प्रकाश

Answer
प्रकाश
AZ, CX, FU, …. श्रृंखला में अगला जोड़ा कौन-सा है?
(A) JQ
(B) KP
(C) IR
(D) IV

Answer
JQ
“4 सम है और 8 विषम” का सत्य मान क्या है?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) 32
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Answer
असत्य
एक गोल टेबुल के गिर्द नियमित रूप से रखी गई छह कर्सियों पर A, B,C,DE और F अनिवार्यतः उसी क्रम में नहीं बैठे हैं। यह पाया जाता है कि A बीच में है D और F के, C विपरीत है D के, D और E पड़ोसी कुर्सियां नहीं हैं। निम्नलिखित में से कौन सत्य होना चाहिए?
(A) A, B के विपरीत है
(B) D, E के विपरीत है
(C) C और B पड़ोसी हैं
(D) B और E पड़ोसी हैं

Answer
B और E पड़ोसी हैं
गीता एक बिन्दु X से चलना शुरू करती है और पश्चिम की तरफ 3 मील जाती है, फिर दाहिने मुड़कर 2 मील चलती है, वह फिर दाहिने मड़ती है और 1 मील चलती है। वह अभी किस दिशा की तरफ है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Answer
पूर्व
यदि COFFEE = FRIIHH तो NOODLES = ?
(A) QRRGOHV
(B) QRRGOVH
(C) HVGQRRO
(D) RRQHVGO

Answer
QRRGOHV
श्रृंखला C 81 E 64 ? 49 I ? K में लुप्त संख्या एवं अक्षर क्या है?
(A) G, 36
(B) F, 36
(C) G, 32
(D) H, 24

Answer
G, 36
अंजु प्रीति से छोटी है। मोहन और जयन्त प्रीति से बड़े हैं परंतु सुधा से छोटे हैं जो श्रीधर के उम्र के ही बराबर हैं। अतः श्रीधर है
(A) अंजु से बड़ा
(B) अंजु से छोटा
(C) मोहन से छोटा
(D) प्रीति से छोटा

Answer
अंजु से बड़ा
यदि A = 1 और AID = 36 तो BELL = ?
(A) 16690
(B) 2210
(C) 1440
(D) 1210

Answer
1440
किसी सांकेतिक भाषा में SOLID को WPSLPIMFHA लिखा गया है। सांकेतिक शब्द ATEXXQIBVO क्या दर्शाता है?
(A) EAGER
(B) WAFER
(C) WAGER
(D) WATER

Answer
WATER
जब एक दीवार-घड़ी में समय अपराह्न 3:25 दिखाता है तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच न्यून कोण क्या होगा?
(A) 60°
(B) 52.5°
(C) 47.5°
(D) 42°

Answer
47.5°
यदि SNOOKER = 8 और ROBE = 5 तो CRICET = ?
(A) 8
(B) 9
(C) 5
(D) 7

Answer
8
भारत के संविधान में निम्न में से किसके विरुद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है?
(A) राष्ट्रपति के
(B) राज्य के राज्यपाल के
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के उपराष्ट्रपति के

Answer
राज्य के राज्यपाल के
कम्प्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है?
(A) आक्टल
(B) हेक्सा-डेसीमल
(C) डेसीमल
(D) बाईनरी

Answer
बाईनरी
संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार ने ‘भारत रत्न’ और ‘पद्मश्री’ को प्रारंभ किया?
(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 18

Answer
अनुच्छेद 18
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
(A) स्थानीय सरकारों द्वारा
(B) राज्य सरकारों द्वारा
(C) केन्द्र सरकार द्वारा
(D) केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा

Answer
राज्य सरकारों द्वारा
निम्नलिखित में कौन एक द्रवता अनुपात है?
(A) पूंजी पर रिटर्न
(B) चालू अनुपात
(C) परिसम्पत्ति टर्न ओवर
(D) ऋण से शेयरपूंजी अनुपात

Answer
चालू अनुपात
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है?
(A) गोरखपुर
(B) जयपुर
(C) किन्नौर
(D) कुलेर

Answer
किन्नौर
मोनोजाइट किसका अयस्क है?
(A) जर्कोनियम
(B) थोरियम
(C) टाइटेनियम
(D) लौह

Answer
थोरियम
निम्नलिखित किसके शासनकाल में मुगलों और मराठों के बीच द्वन्द्व प्रारंभ हुआ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Answer
औरंगजेब
वह कौन सी प्रथम माइक्रो वित्त कंपनी है जो भारत में अगस्त, 2015 में एक बैंक के रूप में परिवर्तित हो गई?
(A) आई डी एफ सी बैंक
(B) एच एस बी सी बैंक
(C) बंधन बैंक
(D) मुथुट फाइनैन्स

Answer
बंधन बैंक
एक सहकारी समिति के गठन के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
(A) 2
(B) 5
(C) 7
(D) 10
Answer
10

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *