Mock Test

UPSSSC PET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

(a – m) (b – m )… (y – m) (z – m) का मान क्या है?
(A) m26 + am25 + abm24 + … + a.b.c….Z
(B) m26 -am25 + abm24 +…+a.b.c….z
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
m26 -am25 + abm24 +…+a.b.c….z
एक रेडियो के अंकित मूल्य में 8 प्रतिशत कटौती करने पर इसका मूल्य ₹ 4600 है इसका अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) 5000
(B) 6000
(C) 5200
(D) 5400

Answer
5000
निम्न में से किस ग्रह के सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह हैं?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र

Answer
बृहस्पति
पीयूष ग्रन्थि पायी जाती है
(A) मस्तिष्क के नीचे
(B) मस्तिष्क के ऊपर
(C) मस्तिष्क के अन्दर
(D) मस्तिष्क के निकट कहीं नहीं

Answer
मस्तिष्क के नीचे
9991/7 + 9992/7 + 9993/7 + 9994/7 + 9995/7+ 999 6/7 का सरलतम मान क्या होगा?
(A) 5997
(B) 5979
(C) 5994
(D) 5449

Answer
5997
हेपटाइटिस-बी, जो यकृत को प्रभावित करता है, वास्तव में है एक
(A) वायरस
(B) बैक्टीरियम
(C) प्रोटोजोवा
(D) हेल्मिन्थ

Answer
वायरस
दस बिल्लियां 10 चूहों को 10 सेकेंड में पकड़ती हैं। 100 चूहों को 100 सेकेंड में पकड़ने के लिए कितनी बिल्लियों की आवश्यकता है?
(A) 100
(B) 10
(C) 20
(D) 50

Answer
10
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिजली का कुचालक है, परंतु ताप का सुचालक?
(A) ऐस्बेस्टस
(B) सेलुलॉयड
(C) पन स्पेक
(D) अभ्रक

Answer
अभ्रक
अधिकांश कीट किस प्रकार श्वास लेते है?
(A) त्वचा के द्वारा
(B) गलफड़ों के द्वारा
(C) फेफडों के द्वारा
(D) ट्रेकिया प्रणाली के द्वारा

Answer
ट्रेकिया प्रणाली के द्वारा
कुछ संख्याओं के एक समूह का औसत 14 से घटकर 11 हो जाता है, जब संख्या 35 को उसमें से निकाल दिया जाता है। मूल समूह में कितनी संख्याएं थीं?
(A) 8
(B) 11
(C) 21
(D) 25

Answer
8
स्टीफन हाकिंग है एक
(A) पियानोवादक
(B) वैज्ञानिक
(C) गिटारवादक
(D) अमेरिकी राजनेता

Answer
वैज्ञानिक
मलेरिया रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) प्लीहा
(B) लीवर
(C) फेफडे
(D) अस्थियाँ

Answer
प्लीहा
4 पुरुष और 6 महिलाएं एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि 3 पुरुष और 7 महिलाएं उसी काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 10 महिलाएं उस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगी?
(A) 35 दिन
(B) 40 दिन
(C) 30 दिन
(D) 25 दिन

Answer
40 दिन
जब बेरियम क्लोराइड को पतले सल्फ्यूरिक एसिड में मिलाया जाता है तब आपको क्या दिखता है?
(A) घना सफेद धुआं निकलता है
(B) घोल रंगहीन रहता है
(C) बड़ी मात्रा में ऊष्मा निकलती है
(D) सफेद अवक्षेप बनता है

Answer
सफेद अवक्षेप बनता है
एक नाव को 10 नाविकों में से 56 किग्रा. भार वाले व्यक्ति के स्थान पर नया व्यक्ति आने से इनके औसत भार में 800 ग्राम की वृद्धि हो जाती है। नये नाविक का भार कितना है?
(A) 8 किग्रा.
(B) 9 किग्रा.
(C) 65 किग्रा.
(D) 56 किग्रा.

Answer
65 किग्रा.
यदि 3x 3x-1 = 18, तो R का मान क्या होगा?
(A) 27
(B) 29
(C) 30
(D) 32

Answer
27
किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है, जब उसे रखा जाए
(A) उत्तरी ध्रुव पर
(B) दक्षिणी ध्रुव पर
(C) विषुवत रेखा पर
(D) प्रथ्वी के केन्द्र पर

Answer
प्रथ्वी के केन्द्र पर
3 और 200 के बीच 7 द्वारा विभाज्य कितनी प्राकृतिक संख्याएं होंगी?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 26

Answer
28
निम्नलिखित किसके प्रवाह के कारण एक इलेक्ट्रोलाइट के द्वारा इलेक्ट्रिक करेंट पास करती है?
(A) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(B) धनात्मक और ऋणात्मक आयन
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन और छिद्र
(D) प्रोटॉन

Answer
धनात्मक और ऋणात्मक आयन
रेडियोधर्मिता नापी जाती है
(A) गिगर-मूलर काउंटर
(B) पोलरीमीटर
(C) कैलोरीमीटर
(D) बैरोमीटर

Answer
गिगर-मूलर काउंटर
250 mA का एक इलेक्ट्रिक करेंट एक कंडक्टर में 8 से. तक प्रवाहित होता है। स्थानांतरित चार्ज की मात्रा क्या है?
(A) 0.2 C
(B) 2 C
(C) 0.1C
(D) 1C

Answer
2 C
वह कौन-सी बड़ी संख्या है, जिससे 70 और 125 को भाग देने पर क्रमशः 5 और 8 शेष बचते हैं?
(A) 13
(B) 65
(C) 17
(D) 3

Answer
13
दो उम्मीदवारों के एक चुनाव में, डाले गये कुल वोट का 30% वोट पाने वाला उम्मीदवार 16000 वोटों से पीछे रह गया। कुल कितने वोट डाले गये थे?
(A) 40000
(B) 30000
(C) 28000
(D) 24000

Answer
40000
100 मी, और 150 मी. लम्बी दो ट्रेनें क्रमशः 75 कि.मी. /घंटा तथा 50 कि.मी./घंटा की चाल से विपरीत दिशा में चल रही हैं। एक दूसरे को पार करने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(A) 7.4 सेकेंड
(B) 7.2 सेकेंड
(C) 7 सेकेंड
(D) 6.8 सेकेंड

Answer
7.2 सेकेंड
रेटिना पर नेत्र द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक, उलटा, छोटा
(B) वास्तविक, सीधा, बड़ा
(C) वास्तविक, सीधा, छोटा
(D) अवास्तविक, उलटा, छोटा

Answer
वास्तविक, उलटा, छोटा
किस तत्व की परमाणु संख्या 31 है?
(A) बोरान
(B) एल्यूमीनियम
(C) गैलियम
(D) इन्डियम

Answer
गैलियम
निम्नलिखित किसके द्वारा ऊर्जा प्रकाश प्रतिक्रिया से अंधकार प्रतिक्रिया में स्थानांतरित होती है?
(A) ADP
(B) ATP
(C) RuDP
(D) ये सभी
Answer
ATP

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *