Mock TestSubjects

Class 8 Social Science Geography Chapter 2 – भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन

Class 8 Social Science Geography Chapter 2 – भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन

NCERT Solutions for Class 8th Geography Chapter 2. भूमि,मृदा, जल,प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन – जो उम्मीदवार आठवी कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें भूमि,मृदा, जल,प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन के बारे में पता होना बहुत जरूरी है .इसके बारे में हमे कक्षा 8 के भगोल के अंतर्गत पढ़ाया जाता है.  इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 8th भूगोल अध्याय 2 (भूमि,मृदा, जल,प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन ) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions For Class 8 Geography Chapter 2. Land, soil, water, natural vegetation and wildlife resources की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

कक्षा: 8th Class
अध्याय: Chapter 2
नाम: भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन
भाषा: Hindi
पुस्तक: संसाधन एवं विकास

NCERT Solutions for Class 8 भूगोल (संसाधन एवं विकास) Chapter 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन

अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

(i) मृदा निर्माण के लिए दो प्रमुख जलवायु कारक कौन-कौन से जिम्मेदार हैं?

उत्तर: वर्षा और तापमान दो मुख्य जलवायु कारक हैं जो मृदा निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं।

(ii) जमीन के निम्नीकरण का एक या दो कारण बताओ।

उत्तर- भूमि में निम्नलिखित दो कारण हैं: पहला, भवन निर्माण और दूसरा, खनन।

(iii) जमीन को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों समझा जाता है?

उत्तर – भूमि निम्नलिखित क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण है:
कृषि और वानिकी,
भवन निर्माण,
खनन,
सड़कों और उद्योगों की स्थापना,
और मनुष्य की 95 प्रतिशत से भी अधिक आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए भूमि का उपयोग किया जाता है।

(iv) सरकार द्वारा पौधों और जीवों के संरक्षण के लिए शुरू किए गए दो सोपानों का नाम बताइए।

उत्तर – प्रदेश सरकार ने पौधों और जीवों को बचाने के लिए निम्नलिखित दो कार्रवाई की हैं:
(i) सामाजिक वानिकी कार्यक्रमों और वन महोत्सवों का समर्थन किया गया है।
(ii) राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य और उद्यान बनाए गए हैं।

(v) जल संरक्षण के तीन उपायों का उल्लेख करें।

उत्तर: (i) भूमिगत जल का स्तर कम करने के लिए पेड़ लगाया जा सकता है।
(ii) धरातल पर बहने वाले जल को जमा करके जल को बचाया जा सकता है।
(iii) नहरों को पक्का करके जल रिसाव को रोक सकते हैं।

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मदा निर्माण का नहीं है?

(क) समय
(ख) मृदा का गठन
(ग) जैव पदार्थ

उत्तर (ख) मृदा का गठन

(ii) तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उपयुक्त है?

(क) रक्षक मेखला (ख) मलचिंग (ग) वेदिका कृषि

उत्तर (ग) वेदिका खेती

(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति को बचाने के लिए उपयुक्त नहीं है?
(क) जब आवश्यकता न हो तो बल्ब को बंद कर देना चाहिए।
(ख) उपयोग के बाद नल को तुरंत बंद कर देना चाहिए।
(ग) खरीदने के बाद पॉली पैक को बर्बाद करना चाहिए।
(ग) खरीदने के बाद पॉली पैक नष्ट कर देना चाहिए।

प्रश्न 3.: निम्नलिखित के साथ तुलना कीजिए

A. भूमि उपयोग (i) मृदा अपरदन को रोकना
B. हाूमस (ii) स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच जुड़ा एक संकरा क्षेत्र
C. चट्टान बांध (iii) भूमिका का उत्पादनकारी उपयोग
D. जैवमंडल (iv) ऊपरी मृदा पर निक्षेपित जैव प्रदार्थ

 उत्तर-

A. भूमि उपयोग (i) भूमिका का उत्पादनकारी उपयोग
B. हाूमस (ii) ऊपरी मृदा पर निक्षेपित जैव प्रदार्थ
C. चट्टान बांध (iii) मृदा अपरदन को रोकना
D. जैवमंडल (iv) स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच जुड़ा एक संकरा क्षेत्र

प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है? यदि यह सत्य है, तो उसके कारण बताओ।

(i) गंगा-ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, भारत में बहुत अधिक लोग रहते हैं।
(ii) भारत में जल की प्रति व्यक्ति उपलब्धता घट रही है।
(iii) बीच की फसल उगाना: तटीय क्षेत्रों में पवन गति को रोकने के लिए कतार में वृक्ष लगाए जाते हैं।
(iv) पारितंत्र को जलवायु परिवर्तन और मानवीय हस्तक्षेप से बचाना

उत्तर: (i) सत्य, (ii) सत्य, (iii) असत्य, (iv) असत्य।

कारण— (1) ब्रह्मपुत्र का मैदान, भारत की गंगा, बहुत उपजाऊ है। यह क्षेत्र बहुत आबाद है क्योंकि इसकी भूमि समतल है और यहाँ सड़कें, रेलवे और नहरें हैं।

(2) भारत में असाधारण वर्षा हो रही है। साल में केवल कुछ दिनों में भारी वर्षा होती है, बाकी सारा वर्ष सूखा रहता है। इससे नदियाँ, तालाब, पोखर और कुएँ सूख जाते हैं। लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता।

बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. भू-पृष्ठ का कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत हिस्सा जमीन है?

(A) 25 प्रतिशत, (B) 30 प्रतिशत, (C) 40 प्रतिशत, (D) 70 प्रतिशत

उत्तर: (B) 30  प्रतिशत,

2. विश्व की भूमि के 30 प्रतिशत भाग पर कितनी जनसंख्या रहती है?

(A) 30 प्रतिशत, (B) 50 प्रतिशत, (C) 80 प्रतिशत, (D) 90 प्रतिशत

उत्तर: D 90 प्रतिशत

3. भारत में जंगल हैं

(A) 10 प्रतिशत, (B) 25 प्रतिशत, (C) 22 प्रतिशत, (D) 15 प्रतिशत

उत्तर: (C) 22 प्रतिशत

4. मृदा क्या है?

(A) पृथ्वी की सबसे निचली परत
(B) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
(C) ज्वालामुखी विस्फोट से निकला हुआ लावा
(D) सभी विकल्प गलत हैं.

उत्तर: (B) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत

5 मृदा बनाने की प्रक्रिया क्या है?

(A) जलौढ़ प्रक्रिया (B) जलीय प्रक्रिया (C) अपक्षय प्रक्रिया (D) निक्षेपण प्रक्रिया

उत्तर (C) अपक्षय प्रक्रिया

6: मृदा निम्नलिखित में से किसके द्वारा बनाई जाती है?

(A) जैव पदार्थ द्वारा (B) चट्टानों से प्राप्त खनिज द्वारा (C) भूमि पर प्राप्त खनिज द्वारा (D) उपर्युक्त सभी द्वारा

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी द्वारा

7. एक मृदा केवल एक सेंटीमीटर बड़ा होने में कितने वर्ष लगते हैं?

(A) 10 वर्ष, (B) 20 वर्ष , (C) 40 वर्ष (D) सैकड़ों वर्ष

उत्तर (D) सैकड़ों वर्ष

8: पृथ्वी की सतह का कितने हिस्सा महासागर से घिरा हुआ है?

(A) आधा, (B) एक-तिहाई, (C) दो-तिहाई, या (D) एक-चौथाई

उत्तर: (C)  दो-तिहाई,

9: पृथ्वी के धरातल में जल का कितने प्रतिशत हिस्सा है?

उत्तर: (A) 50%, (B) 71%, (C) 75%, (D) 80%।

उत्तर:  (B) 71%

10 वर्तमान में दुनिया की कुल जनसंख्या कितनी है?

(A) लगभग 5 अरब से अधिक (B) लगभग 7 अरब से अधिक (C) लगभग 6 अरब से अधिक (D) लगभग 9 अरब से अधिक

उत्तर:  (B) लगभग 7 अरब से अधिक

11। भूमि का क्या उद्देश्य है?

(A) कृषि (B) वनस्पति (C) खनिज (D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

12. भूमि उपयोग प्रणाली पर निर्भर है

(A) स्थलाकृति, (B) जलवायु, (C) जल उपलब्धता, और (D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

13. मृदा निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं है

(A) धन की उपलब्धता (B) जलवायु (C) वर्षा (D) समय

उत्तर: – धन की उपलब्धता

14. धरातल पर मिलने वाले कुल जल का कितना हिस्सा अलवण जल है?

(A) 10 प्रतिशत, (B) 2.7 प्रतिशत, (C) 70 प्रतिशत, (D) 90 प्रतिशत

उत्तर: (B) 2.7 प्रतिशत

15: अलवण जल का स्रोत है

(A) भौमजल (B) नदियाँ (C) जलवाष्प (D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

16. किस देश में अलवणीय जल पर्याप्त नहीं है?

(A) पश्चिमी यूएस (B) उत्तर पश्चिम मैकस्किो (C) पूरी ऑस्ट्रेलिया (D) उपरोक्त सभी

उत्तर (D) उपरोक्त सभी

17. जल संदूषक

(A) पीड़कनाशक (B) नाइट्रेट धातुएँ (C) कृषि रसायन विसर्जन (D) उपरोक्त सभी

उत्तर (D) उपरोक्त सभी

18. वे तटीय और शुष्क स्थानों में हवाओं को रोकने के लिए बनाए जाते हैं

(A) बाँध (B) वेदिका फार्म (C) मल्च (D) रक्षक मेखलाएँ

उत्तर (D) रक्षक मेखलाएँ

19. स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच एक संकरा क्षेत्र निम्नलिखित में से किसी एक से जुड़ा हुआ है

(A) जैवमंडल (B) अजैवमंडल (C) क्षोभमंडल (D) इनमें से कोई उत्तर नहीं है।

उत्तर (A) जैवमंडल

20: भारत में निम्नलिखित में से कौन-से जानवरों को मारना गैरकानूनी है?

(A) चीते, (B) हिरण, (C) शेर, और (D) उपरोक्त सभी को

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी को

21: निम्नलिखित में से किस पक्षी को पर्यावरण का सबसे बड़ा शोधक मानते हैं?

(A) कबूतर, (B) मोर, (C) गिद्ध  (D) कोयल

उत्तर: (C) गिद्ध

22. निम्नलिखित में से किस भारत राज्य में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(A) पंजाब में, (B) असम में, (C) राजस्थान में और (D)  उड़ीसा में

उत्तर – (B) असम में

23. निम्नलिखित में से किस देश की जनसंख्या प्रति वर्ग किलोमीटर पर औसत रूप से अधिक है?

(A) भारत, (B) रूस, (C) अमेरिका और (D) बांग्लादेश

उत्तर – (D) बांग्लादेश का

24. अलवणीय जल अक्सर निम्नलिखित नामों से भी जाना जाता है:

A खारा जल, B समुद्री जल, C कठोर जल, और D ताजा या मीठा जल

उत्तर: D ताजा या मीठा जल

25वां स्थान चेम डैम है।

(A) नैनीताल, (B) छिंदवाड़ा   (C) उज्जैन   (D)  किन्नौर

उत्तर (A) नैनीताल

26. निम्नलिखित में से किस देश में चट्टानी और पथरीले पत्थर मिलते हैं?

(A) इथियोपिया, (B) सोमालिया, (C) तंजानिया, और (D) उपर्युक्त तीनों में

उत्तर (D) उपर्युक्त तीनों में

27. किस देश में मसाई आदिवासी खेती नहीं करते?

(A) तंजानिया, (B) बांग्लादेश, (C) श्रीलंका, और (D) नेपाल के

उत्तर – (A) तंजानिया

28. जमीन का उपयोग होता है

(A) खनन, (B) कृषि, (C) वनस्पति, (D) उपरोक्त सभी के लिए

उत्तर (D) उपरोक्त सभी के लिए

29. कृषि और निर्माण संबंधी गतिविधियों के वर्तमान प्रसार से निम्नलिखित में से कौन-सा खतरा उत्पन्न होता है?

(A) भूमि का निम्नीकरण (B) भूस्खलन (C) अपरदन (D) उपर्युक्त तीनों

उत्तर (D) उपर्युक्त तीनों

30. निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं मृदा निम्नीकरण का कारक है?

(A) वनोत्पादन (B) अतिचारण (C) वर्षा दोहन (D) वनोत्पादन

उत्तर (D) वानिकी

इस पोस्ट में आपको class 8 geography chapter 2 solutions class 8 geography chapter 2 questions and answers pdf class 8 geography chapter 2 notes भूमि मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन नोट्स भूगोल कक्षा 8 अध्याय 2 सवाल जवाब भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीव संसाधन के प्रश्न उत्तर NCERT भूगोल कक्षा 8, अध्याय 2 – भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन ncert class 8 geography chapter 2 notes pdf Class 8 Social Science Geography Chapter 2 Land, Soil, Water, Natural Vegetation and Wildlife Resources कक्षा 8 भूगोल अध्याय 2 Notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 8 Social Science Geography

Class 8 Social Science Geography Chapter 1– संसाधन
Class 8 Social Science Geography Chapter 2 – भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
Class 8 Social Science Geography Chapter 3 – खनिज और शक्ति संसाधन
Class 8 Social Science Geography Chapter 4 – कृषि
Class 8 Social Science Geography Chapter 5 – उद्योग
Class 8 Social Science Geography Chapter 6 – मानव संसाधन

NCERT Solutions for Class 8 Social Science History

Class 8 Social Science History Chapter 1 – कैसे, कब और कहां
Class 8 Social Science History Chapter 2 – व्यापार से साम्राज्य तक
Class 8 Social Science History Chapter 3 – ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Class 8 Social Science History Chapter 4 – आदिवासी, दीकु और एक स्वर्ण युग की कल्पना
Class 8 Social Science History Chapter 5 – जब जनता बगावत करती है 1857 और उसके बाद

NCERT Solutions for Class 8 Social Science Civics

Class 8 Social Science Civics Chapter 1 – भारतीय संविधान
Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए
Class 8 Social Science Civics Chapter 4 – कानूनों की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *