Grammar

Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi

निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं जस
(A) डॉनबास बेसिन-कोयला
(B) मेसाबी रेंज-तांबा
(C) मोसुल-खनिज तेल
(D) ट्रांसवाल-सोना
Answer
मेसाबी रेंज-तांबा
निम्नलिखित भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार को सीमित करता है?
(A) 78वां संशोधन
(B) 91वां संशोधन
(C) 88वां संशोधन
(D) 90वां संशोधन
Answer
91वां संशोधन
भारत के संविधान के 73वें संशोधन का संबंध है
(A) केन्द्र और राज्यों के संबंधों से
(B) सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों से
(C) संसद सदस्यों के वेतन एवं विशेषाधिकारों
(D) पंचायती राज व्यवस्था से
Answer
संसद सदस्यों के वेतन एवं विशेषाधिकारों
लड़कियों के लिए भारत में विवाह की विधिक न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 23 वर्ष
Answer
18 वर्ष
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ
(A) 1991 में
(B) 1994 में
(C) 1996 में
(D) 1999 में
Answer
1994 में
पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?
(A) जी. मिर्डल द्वारा
(B) डब्लू.ए. लेविस द्वारा
(C) आर. नर्कसे द्वारा
(D) ए. सेमुअलसन द्वारा
Answer
जी. मिर्डल द्वारा
हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव महसूस किया गया
(A) गेहूँ के उत्पादन में
(B) चावल के उत्पादन में
(C) दालों के उत्पादन में
(D) तिलहन के उत्पादन में
Answer
गेहूँ के उत्पादन में
भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कश्मीर
(D) केरल
Answer
कश्मीर
निम्नलिखित में से कौन सा ‘पीत-क्रांति’ से संबंधित है?
(A) मत्स्य उत्पादन
(B) अनाज उत्पादन
(C) दुग्ध उत्पादन
(D) तिलहन उत्पादन
Answer
तिलहन उत्पादन
भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे
(A) सम्पत्ति का विवरण समान करते हैं
(B) अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते
(C) कम लागत पर उत्पादन करते हैं
(D) कम पूँजी विनियोग की अपेक्षा करते हैं
Answer
अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते
‘उद्योग बंधु’ है एक
(A) श्रमिक आपूर्ति एजेन्सी
(B) रुग्ण उद्योग पुनर्वास एजेन्सी
(C) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण में सहायता करने के लिए समिति
(D) औद्योगिक विकास के वित्तीयकरण के लिए एजेन्सी
Answer
औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण में सहायता करने के लिए समिति
आपातकाल की घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक
(A) एक माह के अंदर
(B) दो माह के अंदर
(C) एक वर्ष के अंदर
(D) छः माह के अंदर
Answer
एक माह के अंदर
निम्नांकित में कौन सा एक संविधान का अंग नहीं है?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) अन्तर्राज्य परिषद
(D) योजना आयोग
Answer
योजना आयोग
निम्नांकित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया
(A) जस्टिम एम. हिदायतुल्लाह
(B) जस्टिस मेहर चंद महाजन
(C) जस्टिस पी.एन. भगवती
(D) जस्टिस वी.के. मुखर्जी
Answer
जस्टिम एम. हिदायतुल्लाह
भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है
(A) केवल लोकसभा में
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) संसद की संयुक्त बैठक में
(D) केवल राज्यसभा में |
Answer
केवल राज्यसभा में |
भारतीय संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित है
(A) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों
(B) न्यायिक समीक्षा से
(C) विपक्षी दल के नेता से
(D) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों से
Answer
न्यायिक समीक्षा से
लोकसभा और राज्य सभा में गणपूर्ति संख्या है
(A) कुल सदस्य संख्या का 1/5
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/6
(C) कुल सदस्य संख्या का 1/10
(D) कुल सदस्य संख्या का 1/8
Answer
कुल सदस्य संख्या का 1/10
सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध है
(A) राजस्व वितरण से
(B) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(C) संसद की सदस्यता से
(D) केन्द्र और राज्यों के संबंधों से
Answer
केन्द्र और राज्यों के संबंधों से
निम्नलिखित में से किस एक कर समूह को, जो केन्द्र सरकार द्वारा एकत्र किये जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है?
(A) आयकर, निगमकर, तटकर
(B) आयकर, निगमकर, उत्पादकर
(C) उत्पादकर, आय पर उपकर, निगमकर
(D) उत्पादकर, आय पर उपकर, तटकर
Answer
आयकर, निगमकर, उत्पादकर
केन्द्रीय सहकारी बैकों का कार्यक्षेत्र है
(A) जनपद स्तर पर
(B) राज्य स्तर पर
(C) राष्ट्रीय स्तर पर
(D) ब्लॉक स्तर पर
Answer
जनपद स्तर पर
लीड बैंक का कार्य किया जाता है
(A) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(C) किसी भी बैंक द्वारा
(D) इस कार्य हेतु नामित बैंक द्वारा
Answer
इस कार्य हेतु नामित बैंक द्वारा
भारत का सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़ा वाणिज्य बैंक है
(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Answer
भारतीय स्टेट बैंक
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास निम्नलिखित में से किसका कार्य है?
(A) आई.ए.ए.आई.
(B) आई.टी.डी.सी.
(C) आई.टी.सी.
(D) एच.आई.सी.
Answer
आई.टी.डी.सी.
‘पत्र स्वर्ण’ का अर्थ है
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आ. हरण अधिकार
(B) विश्व बैंक की विशेष सहायता सुविधा
(C) वे मुद्राएँ जो अब भी स्वर्णमान पर हैं
(D) घाटा-प्रबंधन
Answer
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आ. हरण अधिकार
भारत निर्यात द्वारा अधिकतम विदेशी विनिमय अर्जित करता है
(A) चर्म वस्तुओं से
(B) हस्तशिल्प में
(C) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से
(D) इन्जीनियरिंग वस्तुओं से
Answer
इन्जीनियरिंग वस्तुओं से
हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं जो विद्यमान होती हैं
(A) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो पर
(B) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(C) यूरेनस, नेप्च्यू न तथा शुक्र पर
(D) मंगल तथा शुक्र पर
Answer
यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो पर
वैश्विक ऊष्णन उत्सर्जन के कारण होता
(A) नाइट्रोजन के
(B) कार्बन डाइऑक्साइड के
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड के
(D) हाइड्रो कार्बन के
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड के
बारूद के मुख्य अवयव हैं
(A) पोटाश, गंधक तथा कार्बन
(B) पोटाश, गंधक तथा सोडियम
(C) गंधक, कार्बन तथा मैग्नीशियम
(D) कार्बन, पोटाश तथा लौह चूर्ण
Answer
पोटाश, गंधक तथा कार्बन
आयोडीन प्राप्त होता है
(A) लेमिनेरिया से
(B) पॉलिसाइफोनिया से
(C) कारा से
(D) स्पायरोगायरा से
Answer
लेमिनेरिया से

Previous page 1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *