Grammar

Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi

Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi

बिहार पुलिस एसआई प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – Bihar Police द्वारा हर साल SI के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए Bihar Police SI की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Previous Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police SI Question Paper दिया गया .इसे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1885 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(A) जॉर्ज यूले
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(D) डब्ल्यू. वेडर बर्न
Answer
डब्ल्यू.सी. बनर्जी
श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की
(A) लंदन में
(B) पेरिस में
(C) बर्लिन में
(D) सैन फ्रान्सिस्को में
Answer
लंदन में
निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं”
(A) डा. बी.आर. अम्बेडकर
(B) एम.ए. जिन्ना
(C) वी.डी. सावरकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
डा. बी.आर. अम्बेडकर .
वह कौन सा प्रान्त था जहाँ 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था?
(A) बम्बई
(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
Answer
असम
कांग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण ही पदत्याग करना पड़ा
(A) चरण सिंह को
(B) चन्द्रशेखर को
(C) एच.डी. देवगौड़ा को
(D) उपरोक्त सभी को
Answer
उपरोक्त सभी को
चौराबड़ी ग्लेशियर स्थित है
(A) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(B) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(C) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(D) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में
Answer
केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
निम्नांकित नदियों में से कौन सी एक उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरती है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) रामगंगा
(D) झेलम
Answer
झेलम
सारनाथ स्थित है
(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) उत्तर प्रदेश में
Answer
उत्तर प्रदेश में
निम्नंकित में से गेहूं की फसल का कौन सा रोग है?
(A) रस्ट
(B) ब्लास्ट
(C) टिक्का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
रस्ट
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) बैलाडिला-मध्य प्रदेश
(B) केमानगुण्डी-कर्नाटक
(C) सिंहभूमि-झारखंड
(D) मयूरभंज-उड़ीसा
Answer
बैलाडिला-मध्य प्रदेश
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
(A) असम
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Answer
गुजरात
भारत में निम्न में से कौन एक कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
Answer
उड़ीसा
गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया?
(A) वैशाली
(B) बोधगया
(C) राजगृह
(D) सारनाथ
Answer
सारनाथ
प्राचीन काल के महान विधि निर्माता थे
(A) अशोक
(B) आर्य भट्ट
(C) मनु
(D) वात्स्यायन
Answer
मनु
निम्नलिखित में से मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता था?
(A) जलालुद्दीन मकबरनी
(B) गजनी का महमूद
(C) शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी
(D) चंगेज खां
Answer
शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी .
निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(A) रजिया सुल्तान
(B) चाँदबीबी
(C) दुर्गावती
(D) नूरजहाँ
Answer
रजिया सुल्तान
निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
(A) शाह बेगम ने
(B) हाजी बेगम ने
(C) मुमताज महल बेगम ने
(D) नूरुत्रिसा बेगम ने
Answer
हाजी बेगम ने
1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?
(A) इन्द्रसेन
(B) एम.एन. राय
(C) सोमेन्द्रनाथ टैगोर
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer
एम.एन. राय
ऐतिहासिक ‘दांडी मार्च’ का संबंध है
(A) निर्वाचन के बहिष्कार से
(B) नमक कानून को तोड़ने से
(C) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(D) छूआछूत को दूर करने से
Answer
नमक कानून को तोड़ने से.
निम्नलिखित में से किसने मोहम्मद अली जिन्ना को “हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत’ कहा था?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
Answer
सरोजिनी नायडू
किसने कहा था, “आजादी लगभग हमारी पहँच में है, हमें इसे कसकर पकड़ लेना है”?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) शौकत अली
Answer
महात्मा गाँधी
निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता है?
(A) झारखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) रामागुण्डम-उर्वरक
(B) चितरंजन-लोकोमोटिव
(C) कोरबा-एल्युमिनियम
(D) पिम्परी-कीटनाशक दवाएं
Answer
पिम्परी-कीटनाशक दवाएं
भारत में कोयले को संचालित करने वाला बारहवाँ प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है
(A) चेन्नई के निकट
(B) पाराद्वीप के निकट
(C) काकीनाडा के निकट
(D) विशाखापत्तनम् के निकट
Answer
चेन्नई के निकट
सूर्य के निकटतम् ग्रह है
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) प्लूटो
Answer
बुध
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
(A) प्लाज्मा
(B) वाष्पीकरण गैस
(C) श्यान द्रव
(D) ठोस
Answer
श्यान द्रव
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?
(A) आर्द्र शीत ऋतु-शुष्क ग्रीष्म ऋतु-इटली
(B) वर्ष भर आर्द्र-सूडान
(C) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु-शुष्क शीत ऋतु-ई. रान
(D) वर्ष भर शुष्क-चिली
Answer
आर्द्र शीत ऋतु-शुष्क ग्रीष्म ऋतु-इटली
माउंट टिटलिस स्थित है
(A) जर्मनी में
(B) फ्रांस में
(C) स्विट्जरलैंड में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer
स्विट्जरलैंड में
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?
(A) हैम्बर्ग-एल्ब नदी
(B) बेलग्रेड-सीन नदी
(C) कीव-डान नदी
(D) लाहौर-सतलज नदी
Answer
हैम्बर्ग-एल्ब नदी
संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ भी कहा जाता है?
(A) कैलिफोर्निया
(B) केनटुकी
(C) मॉनटाना
(D) टेक्सास
Answer
केनटुकी

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *