Class 8th Science Chapter 14 Solutions – विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
NCERT Solutions for Class 8th Science chapter- 14. Chemical Effects of Electric Current – आठवीं कक्षा के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी परीक्षा देते है .जिसमे से बहुत से विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते ,जिसमे अधिकतर विद्यार्थी Science के होते है .बहुत से विध्यार्थियों को Science अच्छे से समज में नही आती ,जिससे वह Science में अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 8th विज्ञान अध्याय 14 (विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव) के लिए सलूशन दिया गया है, जोकि एक आसन भाषा में है .हमारी वेबसाइट पर 8th क्लास के सभी अध्याय के सलूशन दिए है .इन सलूशन से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
अभ्यास
(b) किसी विलयन से विद्युत् धारा प्रवाहित होने पर ….. प्रभाव उत्पन्न होता है।
(c) यदि कॉपर सल्फेट विलयन से विद्युत् धारा प्रवाहित की जाए तो कॉपर बैटरी के …… टर्मिनल से संयोजित प्लेट पर निक्षेपित होता है।
(d) विद्युत् धारा द्वारा किसी पदार्थ पर वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया को …… कहते हैं।
उत्तर. (a) अम्ल, क्षार, लवण (b) रासायनिक (c) –ve (ऋण) (d) विद्युत् लेपन।
उत्तर. अम्ल, क्षार और लवण के विलयन ।
उत्तर. चित्र में दर्शाई गई व्यवस्था में बल्ब प्रदीप्त नहीं होता है परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि द्रव में से धारा प्रवाहित नहीं हो रही। हो सकता है कि द्रव इतना दुर्बल हो कि बल्ब को प्रदीप्त करने में समर्थ न हो। इसलिए विश्वसनीय जाँच के लिए, LED का उपयोग किया जा सकता है, जो बहुत ही दुर्बल विद्युत् धारा से भी प्रदीप्त हो उठता है।
(ii) द्रव B, द्रव A से अच्छा चालक है।
(iii) दोनों द्रवों की चालकता समान है।
(iv) द्रवों की चालकता के गुणों की तुलना इस प्रकार नहीं की जा सकती।
उत्तर. (i) द्रव A, द्रव B से अच्छा चालक है।
(i) साइकिल का हैंडल
(ii) कार के पहिए
(iii) कृत्रिम गहने
(iv) स्नानगृह के नल
(v) गैस चूल्हे के बर्नर।
अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
इस पोस्ट में आपको class 8 chemical effects of electric current questions Class 8th science chapter 14 notes विधुत धारा के रासायनिक प्रभाव कक्षा 8 नसरत सोलूशन्स फॉर साइंस क्लास 8th चैप्टर 14. विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव कक्षा 8 विज्ञान अध्याय 14 के लिए एनसीईआरटी समाधान विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव किसे कहते हैं Class 8th: Ch 14 Chemical Effects of Electric Current ncert class 8 science chapter 14 notes class 8 science chapter 14 question answer chemical effects of electric current class 8 in hindi से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions for Class 8 Science
- Class 8th Science Chapter 1 – फसल उत्पादन एवं प्रबंध
- Class 8th Science Chapter 2 – सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु
- Class 8th Science Chapter 3 – संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक
- Class 8th Science Chapter 4 – पदार्थ : धातु और अधातु
- Class 8th Science Chapter 5 – कोयला और पेट्रोलियम
- Class 8th Science Chapter 6 – दहन और ज्वाला
- Class 8th Science Chapter 7 – पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
- Class 8th Science Chapter 8 – कोशिका- संरचना एवं प्रकार्य
- Class 8th Science Chapter 9 – जंतुओं में जनन
- Class 8th Science Chapter 10 – किशोरावस्था की ओर
- Class 8th Science Chapter 11 – बल तथा दाब
- NCERT Solutions for Science Class 8th Chapter 12. घर्षण
- NCERT Solutions for Science Class 8th Chapter 13. ध्वनि
- Class 8th Science Chapter 14 Solutions – विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
- Class 8th Science Chapter 15. कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
- Class 8th Science Chapter 16. – प्रकाश
- Class 8th Science Chapter 17. – तारे एवं सौर परिवार
- Class 8th Science Chapter 18. – वायु तथा जल का प्रदूषण