विज्ञान

विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

76. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?

⚪हाइड्रोजन
⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪लौह
Answer
ऑक्सीजन

77. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?

⚪कम हो जाएगा
⚪अपरिवर्तित रहेगा
⚪अधिक हो जाएगा
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
कम हो जाएगा

78. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

⚪संवहन
⚪विकिरण
⚪चालन
⚪प्रकीर्णन
Answer
संवहन

79. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?

⚪समान वेग होता है
⚪समान बल होता है
⚪समान गति होती है
⚪समान त्वरण होता है
Answer
समान त्वरण होता है

80. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?

⚪स्विच
⚪रेक्टिफायर
⚪ रेगुलेटर
⚪अन्य
Answer
रेगुलेटर

81. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

⚪वाष्पीकरण
⚪संघनन
⚪हिमीकरण
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
वाष्पीकरण

82. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

⚪चांदी
⚪सोना
⚪तांबा
⚪एलुमिनियम
Answer
चांदी

83. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?

⚪ताँबा
⚪सीसा
⚪जल
⚪कांच
Answer
जल

84. बल गुणनफल है ?

⚪द्रव्यमान और वेग का
⚪भार और त्वरण का
⚪ द्रव्यमान और त्वरण का
⚪भार और वेग का
Answer
द्रव्यमान और त्वरण का

85. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?

⚪दुगुनी हो जाती है
⚪तीन गुनी बढ़ जाती है
⚪समान रहती है
⚪ चौगुनी हो जाती है
Answer
चौगुनी हो जाती है

86. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है

⚪उष्मीय ऊर्जा
⚪रासायनिक ऊर्जा
⚪वैद्युत् ऊर्जा
⚪इनमें से कोई नहीं Show Answer
Answer
रासायनिक ऊर्जा

87. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?

⚪ डायनेमो
⚪विद्युत् मोटर
⚪ट्रान्सफॉर्मर
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
विद्युत् मोटर

88. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

⚪चली हुई गोली
⚪खिंचा हुआ धनुष
⚪चलता हथौड़ा
⚪बहता हुआ पानी
Answer
खिंचा हुआ धनुष

89. दूरबीन का आविष्कार किया था ?

⚪एडीसन
⚪गुटिनबर्ग
⚪गैलीलियो
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
गुटिनबर्ग

90. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है

⚪निकिल
⚪एलुमिनियम
⚪बिस्मथ
⚪ये सभी
Answer
निकिल

91. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?

⚪बल एवं दाब
⚪भार एवं बल
⚪आवेग एवं संवेग
⚪कार्य एवं ऊर्जा
Answer
बल एवं दाब

92. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?

⚪न्यूट्रॉन
⚪प्रोटॉन
⚪इलेक्ट्रॉन
⚪पोजिट्रॉन
Answer
इलेक्ट्रॉन

93. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?

⚪नेत्र तारा में
⚪ रेटिना से
⚪ लेन्स से
⚪कॉर्निया से
Answer
रेटिना से

94. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?

⚪जॉन्सन
⚪रदरफोर्ड
⚪गैलीलियो
⚪न्यूटन
Answer
गैलीलियो

95. ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है

⚪सिलिकॉन
⚪रजत
⚪एलुमिनियम
⚪ताँबा
Answer
सिलिकॉन

96. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं

⚪0.25
⚪0.41
⚪0.24
⚪0.76
Answer
0.24

97. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?

⚪विवर्तन
⚪अपवर्तन
⚪परावर्तन
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
परावर्तन

98. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?

⚪चुम्बकीय आघूर्ण
⚪चुम्बकीय नति
⚪ चुम्बकीय दिकपात्
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
चुम्बकीय दिकपात्

99. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है

⚪वायु
⚪काँच
⚪जल
⚪निर्वात
Answer
काँच

100. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?

⚪अपवर्तन
⚪परावर्तन
⚪विवर्तन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
अपवर्तन

इस पोस्ट में आपको सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर मराठी सामान्य विज्ञान 2017 सामान्य विज्ञान सवाल और हिंदी में जवाब सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी General Science Objective Questions General Science Questions In Hindi Basic Science Questions And Answers Pdf General Science Mcq Questions With Answers से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *