विज्ञान

Biology GK Questions For Competitive exam in Hindi

Biology GK Questions For Competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा के लिए जीव विज्ञान के प्रश्न – आज कोई भी Competitive परीक्षा हो ,उसमे Biology के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए Competitive परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के Biology सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में biology in hindi pdf biology mcq in hindi pdf जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Competitive के एग्जाम की तैयारी कर रहे है , उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए  इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. कोलेस्ट्रॉल का संबंध ………….से है।
(A) वसा
(B) स्टार्च
(C) प्रोटीन
(D) खनिज पदार्थ

Answer
वसा
2. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण एनीमिया होती है?
(A) कोबाल्ट
(B) लोहा
(C) सोडियम
(D) कैल्सियम

Answer
लोहा
3. इन्सुलिन एक प्रकार का …………………..है। .
(A) हार्मोन
(B) प्रोटीन
(C) एंजाइम
(D) विटामिन

Answer
हार्मोन
4. निम्नलिखित में से यूरिक अम्ल किसका एक मुख्य नाइट्रोजिनस अपशिष्ट है?
(A) मानव
(B) मेढ़क
(C) मछली
(D) पक्षी

Answer
पक्षी
5. निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन का सबसे उच्चतम स्रोत है?
(A) सूरजमुखी
(B) सोयाबीन
(C) चना
(D) गेहूँ

Answer
सोयाबीन
6. कौन-सा रोग निकेल के कारण होता है?
(A) इटाई इटाई .
(B) त्वचाशोथ
(C) सीखने की विकलांगता
(D) दमा

Answer
त्वचाशोथ
7. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर का एक अविशिष्ट अंग है ?
(A) अकल की दाढ़
(B) तिल्ली
(C) गलग्रंथि
(D) पित्ताशय

Answer
अकल की दाढ़
8. मनुष्य के शरीर में मूत्र कहाँ एकत्रित होता है?
(A) गुर्दे
(B) मूत्राशय
(C) यकृत
(D) नेफ्रॉन

Answer
मूत्राशय
9.एक हल्के पीले रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है, जो रक्त के आयतन लगभग 55 प्रतिशत होता है।
(A) प्रद्रव्य
(B) संगठित संरचनाएँ
(C) रक्त समूह
(D) रक्त-स्कंदन

Answer
प्रद्रव्य
10. अधिकांश विषाक्त पदार्थों की विषाक्तता दूर करने की प्रक्रिया (डिटोक्सीफिकेशन) शरीर किस अंग में होती है?
(A) गुर्दा
(B) लीवर
(C) फेफड़ा
(D) आमाशय

Answer
लीवर
11. मस्तिष्क ……………..के रूप में संकेत प्राप्त करता है और भेजता है।
(A) रासायनिक आवेग
(B) चुंबकीय आवेग
(C) यांत्रिक आवेग
(D) वैद्युत आवेग

Answer
वैद्युत आवेग
12. कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक स्वीकर्ता है?
(A) O+
(B) 0
(C) AB-
(D) AB+

Answer
AB+
13. निम्नलिखित में से कौन मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुँचाता है?
(A) महाधमनी
(B) फेफड़े की नस
(C) फेफड़े की धमनियाँ
(D) महाशिरा

Answer
फेफड़े की धमनियाँ
14. महिलाओं में, गर्भाशय…………..होता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer
एक
15. एक मिनट में मनुष्य का हृदय समान्यत: कितनी बार धड़कता है?
(A) 82
(B) 75
(C) 72
(D) 85

Answer
72
16. कौन सा रक्तसमूह सर्वदाता कहलाता है?
(A) O+
(B) 0
(C) AB-
(D) AB+

Answer
0
17. डायफ्राम गर्भनिरोधन का एक साधन है। यह…………… होता है।
(A) गर्भाशय ग्रीवा के ऊपर
(B) फैलोपियन ट्यूब में
(C) गर्भाशय में
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

Answer
गर्भाशय ग्रीवा के ऊपर
18. कौन से अंग पर अंगुली के समान उभरी हुई संरचनाएँ होती हैं, जिन्हें दीर्घरोम अथवा रसांकुर कहते हैं?
(A) बड़ी आंत
(B) मूत्राशय
(C) छोटी आंत
(D) पेट

Answer
छोटी आंत
19.हमारे शरीर में ग्लूकोज का संचय किस रूप में किया जाता है?
(A) इंसुलिन
(B) ग्लूकोज
(C) ग्लायकोजेन
(D) वसा

Answer
ग्लायकोजेन
20. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन का रिसाव करती है?
(A) अधिवृक्क
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) जननग्रन्थि
(D) अग्न्याशय

Answer
पीयूष ग्रंथि
21. निम्नलिखित में से कौन मानव की त्वचा को रंग प्रदान करता है ?
(A) एडीनोसिन
(B) थायमिन
(C) मेलेनिन
(D) ग्वानिन

Answer
मेलेनिन
22. निम्नलिखित में से अधिवृक्क रस (एड्रीनेलिनलिन) को हम किस श्रेणी में रख सकते हैं?
(A) हॉर्मोन
(B) एन्जाइम
(C) प्रोटीन
(D) वसा

Answer
हॉर्मोन
23. हीमोग्लोबिन ………….. का मुख्य घटक है।
(A) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(B) लाल रक्त कोशिकाएँ
(C) प्लाज्मा
(D) सभी विकल्प सही हैं

Answer
लाल रक्त कोशिकाएँ
24. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर का एक अवशेषी है ?
(A) दुमची
(B) तिल्ली
(C) गलग्रंथि
(D) पित्ताशय

Answer
दुमची
25. रक्त के जमने से संबद्ध तत्व कौन-सा है?
(A) फास्फोरस
(B) कैल्शियम
(C) लौह
(D) सोडियम

Answer
कैल्शियम
26.घेघा नामक रोग किसकी कमी के कारण उत्पन्न होता है?
(A) जिंक
(B) कैल्शियम
(C) आयोडीन
(D) क्लोरीन

Answer
आयोडीन
27. काला-ज्वर का संचार किससे होता है?
(A) सिकता मक्खी
(B) सीसी मक्खी
(C) काली मक्खी
(D) चिंचड़ी

Answer
सिकता मक्खी
28.ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है :
(A) ल्यूकोडर्मा
(B) ल्यूकेमिया
(C) अनीमिया
(D) हीमोफीलिया

Answer
ल्यूकेमिया
29. दिल के दौरे का कारण होता है :
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) हृदय तक रक्त आपूर्ति की कमी
(D) अज्ञात कारण से हृदय के कार्य करने में क्षति

Answer
हृदय तक रक्त आपूर्ति की कमी
30. मादा क्यूलेक्स मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग की वाहक है?
(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) रिंग-वर्म या दाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
फाइलेरिया
31. मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है?
(A) लेड
(B) टिन
(C) मेथिल आइसोसायनेट
(D) पारद

Answer
पारद
32. फेफड़े ………………..के प्राथमिक अंग हैं।
(A) पाचन
(B) कब्ज
(C) पसीना
(D) श्वसन

Answer
श्वसन
33. जीका वायरस का वाहक कौन-सा मच्छर है?
(A) क्यूलेक्स .
(B) एडिस
(C) एनोफीलिज
(D) क्यूलिसीटा

Answer
एडिस
34. पायरिया मानव शरीर के कौन-से अंग को प्रभावित करता है?
(A) आँखें
(B) छोटी आंत
(C) दांत और मसूड़े
(D) बड़ी आंत

Answer
दांत और मसूड़े
35. निम्नलिखित में से क्या आलिंगसूत्रीय अव्यवस्था (डोमिनैन्ट ऑटोजोमल डिसऑर्डर) है?
(A) एल्बिनिज्म
(B) सिस्टीक फाइब्रोसिस
(C) फिनाइल केटोरुनिया
(D) अलझाइमर रोग

Answer
अलझाइमर रोग
36. रिंगवर्म नामक बीमारी……………..के कारण होती है।
(A) कवक
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) मक्खियाँ

Answer
कवक
37. घेघा रोग आयोडीन की कमी से होता है। यह निम्न में से किस क्षेत्र में व्याप्त हो सकता है?
(A) तटीय क्षेत्र
(B) पहाड़ी क्षेत्र
(C) रेगिस्तानी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पहाड़ी क्षेत्र
38. मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा सोचने , बुद्धिमानी, याददाश्त और सीखने की क्षमता जैसी क्रियाओं को प्रेरित करता है?
(A) डायएनसेफेलॉन
(B) हायपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) कंट्रोल

Answer
सेरीब्रम
39. लोहमयता एक रोग है जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अंदर लेने से होता है?
(A) सिलिका धूल
(B) लौह-धूल
(C) जस्ता (जिंक) धूल
(D) कोयला-धूल

Answer
लौह-धूल
40. प्रोटोजोआ के अलावा कौन-सा एन्जाइम प्राणिजगत के सभी सदस्यों में मौजूद है?
(A) इन्सुलिन
(B) पेप्सिन
(C) रेनिन
(D) एमिलेस

Answer
एमिलेस
41.दाँतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या होता है?
(A) ब्रोमाइड
(B) फ्लु ओराइड
(C) आयोडाइड
(D) क्लोराइड

Answer
फ्लु ओराइड
42.पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमश: कौन से विटामिनों की कमी के करण होते हैं?
(A) विटामिन सी और विटामिन डी
(B) विटामिन बी -3
(C) विटामिन सी और विटामिन ए
(D) विटामिन ए और विटामिन बी-12

Answer
विटामिन बी -3
43. एलिसा जाँच किस रोग की पहचान करती है?
(A) कैंसर
(B) टी.बी.
(C) पोलियो वायरस
(D) एड्स

Answer
एड्स
44. निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर की जैव रसायन प्रयोगशाला भी कहा जाता है?
(A) छोटी आंत
(B) दिमाग
(C) अग्न्याशय
(D) जिगर

Answer
जिगर
45. स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?
(A) विटामिन ‘डी’
(B) विटामिन ‘ए’
(C) विटामिन ‘सी’
(D) विटामिन ‘बी’

Answer
विटामिन ‘सी’
46. ‘गाइनेकोमैस्टिया’ क्या है?
(A) पुरुषों में कानों पर बाल आना
(B) महिलाओं का बढ़ा हुआ कद
(C) महिलाओं में अतिरिक्त उँगली विकसित होना
(D) पुरुषों में स्तनों का विकास

Answer
पुरुषों में स्तनों का विकास
47. नर मच्छर अपना भोजन कहाँ से ग्रहण करते है?
(A) मनुष्य रक्त
(B) रुके हुए पानी से
(C) पौधों के रस
(D) गोबर एवं कूड़ा-कचरा

Answer
पौधों के रस
48. हेपैटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) जिगर
(B) अग्न्याशय (पैन्क्रियाज)
(C) तिल्ली
(D) छोटी आंत

Answer
जिगर
49. मनुष्य की निम्नलिखित में से कौन-सी जनन गड़बड़ी सेक्स से जुड़ी हुई
(A) हीमोफीलिया
(B) पुटीय तंतुमयता
(C) वर्णकहीनता
(D) पी.के.यू.

Answer
हीमोफीलिया
50. निम्नलिखित में से कौन-सी गुर्दो की संरचनात्मक और कार्यकारी इकाई
(A) रेनेट कोशिकाएँ
(B) फ्लेम कोशिकाएँ
(C) नेफ्राइट्स
(D) नेफ्रोंस
Answer
नेफ्रोंस

इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जीव विज्ञान objective जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर पीडीएफ ,biology gk for competitive exam in hindi, biology gk questions and answers pdf in hindi, biology question in hindi pdf download, biology question in hindi class 12, biology questions in hindi,Biology Gk in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *