Subjects

महिलाएं, जाति एवं सुधार के बहुविकल्पीय प्रश्न

महिलाएं, जाति एवं सुधार के बहुविकल्पीय प्रश्न

MCQ Questions for Class 8 History: Ch 8 Women, Caste and Reform – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 Social Science History से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Class 8 History Chapter 8 MCQ Class 8 History Chapter 8 Question ,कक्षा 8 इतिहास महिलाएं, जाति एवं सुधार के प्रश्न और उत्तर, Class 8th गणित इतिहास महिलाएं, जाति एवं सुधार ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी Class 8th की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं

Class 8 Social Science History Chapter 8 – महिलाएं, जाति एवं सुधार

आजकल मध्यवर्गीय परिवारों की लड़कियों की विशेषता है
(A) लड़कियाँ स्कूल जाती हैं
(B) वे नौकरियाँ करती हैं
(C) बालिग होने पर किसी भी जाति या समुदाय के व्यक्ति से शादी कर सकती हैं
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी ..
किन परिवारों में आज भी लड़कियों की स्थिति बेहतर नहीं है?
(A) अमीर
(B) मध्यवर्गीय
(C) गरीब
(D) उपरोक्त सभी
Answer
गरीब
ब्रह्मो समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) राजा राममोहन रॉय
(B) केशवचंद्र
(C) स्वामी दयानंद
(D) स्वामी विवेकानंद
Answer
राजा राममोहन रॉय
राजा राममोहन रॉय का जन्म कब हुआ ?
(A) 1682 ई० में
(B) 1722 ई० में
(C) 1772 ई० में
(D) 1782 ई० में
Answer
1772 ई० में
राजा राममोहन रॉय की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1793 ई० में
(B) 1811 ई० में
(C) 1833 ई० में
(D) 1853 ई० में
Answer
1833 ई० में
किसके प्रयास से सती प्रथा पर पाबंदी लगा दी गई ?
(A) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(B) महात्मा गाँधी
(C) राजा राममोहन रॉय
(D) स्वामी दयानंद
Answer
राजा राममोहन रॉय
ब्रह्मो समाज की स्थापना हुई
(A) 1829 में
(B) 1830 में
(C) 1848 में
(D) 1875 में
Answer
1830 में
सती-प्रथा पर रोक लगा दी गई
(A) 1829 में
(B) 1856 में
(C) 1891 में
(D) 1929 में
Answer
1829 में
विधवा विवाह की अनुमति का कानून किसके प्रयास से पास हुआ ?
(A) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन रॉय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) पंडिता रमाबाई
Answer
ईश्वरचंद्र विद्यासागर
विधवा विवाह की अनुमति का कानून पास हुआ
(A) 1828 में
(B) 1856 में
(C) 1891 में
(D) 1929 में
Answer
1856 में
वीरेशलिंगम पंतुलु ने तेलुगू भाषी इलाकों में किसके समर्थन में संगठन बनाया ?
(A) सती-प्रथा के विरोध में
(B) बाल विवाह के विरोध में
(C) विधवा विवाह की अनुमति के विरोध में
(D) उपरोक्त सभी
Answer
विधवा विवाह की अनुमति के विरोध में
आर्य समाज के संस्थापक थे
(A) राजा राममोहन रॉय
(B) स्वामी दयानंद
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) पंडिता रमाबाई
Answer
स्वामी दयानंद
स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना कब की ?
(A) 1828 में
(B) 1860 में
(C) 1872 में
(D) 1875 में
Answer
1875 में
पंडिता रमाबाई का योगदान था
(A) पूना में एक कॉलेज की स्थापना की .
(B) पूना में एक समाचार-पत्र का संपादन किया
(C) पूना में एक विधवा गृह की स्थापना की
(D) उपरोक्त सभी
Answer
पूना में एक विधवा गृह की स्थापना की
बाल विवाह निषेध अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1829 में
(B) 1929 में
(C) 1951 में
(D) 1972 में
Answer
1929 में
सतनामी आंदोलन किसने चलाया ?
(A) घासीदास ने
(B) हरिदास ठाकुर ने
(C) श्री नारायण गुरु ने
(D) ज्योतिराव फुले ने
Answer
घासीदास ने
घासीदास ने सतनामी आंदोलन के माध्यम से किन लोगों को संगठित किया ?
(A) खेतों में काम करने वाले मजदूरों को
(B) उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों को
(C) विधवा महिलाओं को
(D) चमड़े का काम करने वाले निम्न जाति के लोगों को
Answer
चमड़े का काम करने वाले निम्न जाति के लोगों को
‘स्त्रीपुरुषतुलना’ नामक पुस्तक के रचयिता निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) पंडिता रमाबाई
(B) ताराबाई शिंदे
(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(D) स्वामी दयानंद
Answer
ताराबाई शिंदे
‘गुलामगीरी’ नामक पुस्तक के रचयिता निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) ज्योतिराव फुले
(B) ताराबाई शिंदे
(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(D) हरिदास ठाकुर
Answer
ज्योतिराव फुले
‘परमहंस मंडली’ का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या था? ।
(A) अस्पृश्यता की समाप्ति
(B) विधवा-विवाह को प्रारंभ करना
(C) जाति व्यवस्था को समाप्त करना
(D) सती-प्रथा समाप्त करना
Answer
जाति व्यवस्था को समाप्त करना
‘परमहंस मंडल’ का गठन कब और कहाँ हुआ?
(A) 1780 ई० में मद्रास में .
(B) 1810 ई० में कलकत्ता में –
(C) 1840 ई० में बंबई में
(D) 1880 ई० में लाहौर में
Answer
1840 ई० में बंबई में
ज्योतिराव फुले का जन्म कब हुआ ?
(A) 1790 ई० में |
(B) 1817 ई० में
(C) 1827 ई० में
(D) 1857 ई० में
Answer
1827 ई० में
‘सत्यशोधक समाज’ नामक संगठन की स्थापना किसने की ?
(A) ज्योतिराव फुले ने
(B) श्री नारायण गुरु ने
(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने
(D) रमाबाई ने
Answer
ज्योतिराव फुले ने
निम्नलिखित में पेरियार के नाम से प्रसिद्ध थे
(A) ज्योतिराव फुले
(B) ई०वी० रामास्वामी
(C) श्री नारायण गुरु
(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Answer
ई०वी० रामास्वामी
प्रार्थना समाज की स्थापना हुई
(A) 1807 ई० में
(B) 1836 ई० में
(C) 1867 ई० में
(D) 1876 ई० में
Answer
1867 ई० में .
पूर्वी बंगाल के चांडाल काश्तकारों का आंदोलन किसने चलाया ?
(A) घासीदास ने
(B) हरिदास ठाकुर ने
(C) श्री नारायण गुरु ने
(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने
Answer
हरिदास ठाकुर ने
केरल में निम्न जाति के लोगों का आंदोलन किसने चलाया ?
(A) पेरियार ने
(B) श्री नारायण गुरु ने
(C) हरिदास ठाकुर ने
(D) ज्योतिराव फुले ने
Answer
श्री नारायण गुरु ने

 

इस पोस्ट में आपको महिलाएं जाति एवं सुधार पाठ के प्रश्न उत्तर महिलाएं जाति एवं सुधार mcq महिलाएं जाति एवं सुधार नोट्स MCQ महिलाएँ, जाति एवं सुधार Chapter 8 Class 8 Itihaas महिलाएँ, जाति एवं सुधार Question Answers in Hindi Class 8 history chapter 8 mcq in hindi महिलाएं जाति एवं सुधार Best MCQ Ncert Class 8 Women, Caste and Reforms Class 8th Social Science Objective Question in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *