Subjects

क्या, कब, कहां और कैसे के बहुविकल्पीय प्रश्न

क्या, कब, कहां और कैसे के बहुविकल्पीय प्रश्न

What, Where, How and When? MCQ– जो छात्र इतिहास विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां क्या, कब, कहां और कैसे के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 6 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. क्या, कब, कहां और कैसे से संबंधित प्रश्न उत्तर हमें सामाजिक विज्ञान इतिहास के अंतर्गत पढ़ाया जाता है.  जो विद्यार्थी क्या, कब, कहां और कैसे से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहें है उसके लिए इस पोस्ट में क्या, कब, कहां और कैसे से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .

NCERT Solutions Class 6 Social Science History Chapter 1 क्या, कब, कहाँ और कैसे?

प्रश्न 1. आठ हज़ार वर्ष पूर्व सबसे पहले किन फसलों की खेती शुरु की गई थी ?

(A) गेहूं और जौ
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) चाय
उत्तर – गेहूं और जौ

प्रश्न 2. भारत के मध्य में स्थित पहाड़ियां हैं

(A) हिमालय
(B) विंध्य
(C) गारो
(D) किरथार
उत्तर – विंध्य

प्रश्न 3. भारत के उत्तर – पूर्व में स्थित पहाड़ियां हैं

(A) हिमालय
(B) विंध्य
(C) गारो
(D) किरथार
उत्तर – गारो

प्रश्न 4. जो नदियां एक बड़ी नदी में मिल जाती हैं-

(A) उप नदियां
(B) सहायक नदियां . .
(C) मौसमी नदियां …
(D) छोटी नदियां
उत्तर – सहायक नदियां . .

प्रश्न 5. सिंधु की सहायक नदी है-

(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 6. आरंभिक नगरों का विकास हुआ

(A) सिंधु और उसकी सहायक नदियों के किनारों पर
(B) गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारों पर
(C) विंध्य पहाड़ियों के आस-पास
(D) गारो पहाड़ियों के आस-पास
उत्तर – सिंधु और उसकी सहायक नदियों के किनारों पर

प्रश्न 7. सिंधु और उसकी सहायक नदियों के किनारों पर आरंभिक नगरों का विकास हुआ

(A) 2500 वर्ष पूर्व
(B) 3500 वर्ष पूर्व .
(C) 4000 वर्ष पूर्व
(D) 4700 वर्ष पूर्व
उत्तर – 4700 वर्ष पूर्व

प्रश्न 8. गंगा व इसकी सहायक नदियों के किनारे नगरों का विकास हुआ

(A) 2500 वर्ष पूर्व
(B) 3500 वर्ष पूर्व
(C) 4000 वर्ष पूर्व
(D) 4700 वर्ष पूर्व
उत्तर – 2500 वर्ष पूर्व

प्रश्न 9. गंगा की सहायक नदी है

(A) यमुना
(B) नर्मदा
(C) तापी .
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – यमुना

प्रश्न 10. गंगा के दक्षिण में स्थित पहला बड़ा राज्य था

(A) आवंती
(B) कौशल
(C) मगध
(D) गांधार
उत्तर – मगध

प्रश्न 11. पांडुलिपियां लिखी जाती थीं

(A) ताड़ और भोजपत्रों पर
(B) कागज़ पर
(C) चट्टानों पर
(D) लौह स्तंभों पर
उत्तर – ताड़ और भोजपत्रों पर

प्रश्न 12. इंडिया शब्द इंडस से निकला है जिसे संस्कृत में कहा जाता है

(A) हिंदु
(B) सिंधु
(C) इंदु
(D) इंदे
उत्तर – सिंधु

प्रश्न 13. ऋग्वेद की रचना कब हुई ?

(A) लगभग 3500 वर्ष पूर्व
(B) लगभग 2500 वर्ष पूर्व
(C) लगभग 2200 वर्ष पूर्व
(D) लगभग 2000 वर्ष पूर्व
उत्तर – लगभग 3500 वर्ष पूर्व

प्रश्न 14. अतीत का अध्ययन करने वालों को कहते हैं

(A) वैज्ञानिक
(B) खगोलशास्त्री
(C) ज्योतिष
(D) इतिहासकार
उत्तर – इतिहासकार

प्रश्न 15. प्राचीन सिक्कों, खंडहरों, अवशेषों का अध्ययन करने वालों को कहते हैं

(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्वविद
(C) इतिहासकार
(D) खोजकार
उत्तर – पुरातत्वविद

प्रश्न 16. ऐतिहासिक जानकारी का स्रोत है- .

(A) प्राचीन पुस्तकें
(B) प्राचीन वस्तुओं के अवशेष
(C) अभिलेख और पांडुलिपियां
(D). . उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 17. प्राचीन काल में कौन अपने कार्यों का लेखा-जोखा रखता था ? –

(A) शासक
(B) शिकारी
(C) कृषक
(D) पशुपालक
उत्तर – शासक

प्रश्न 18. ई०पू० और ई० का संबंध किसके जन्म से है ?

(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान शिव
(D) प्रभु ईसा मसीह
उत्तर – प्रभु ईसा मसीह

प्रश्न 19. मिस्र की सभ्यता कितनी पुरानी है ?

(A) लगभग 3000 वर्ष
(B) लगभग 4000 वर्ष
(C) लगभग 5000 वर्ष
(D) लगभग 6000 वर्ष
उत्तर – लगभग 5000 वर्ष

प्रश्न 20. किस शासक ने बड़ी संख्या में अभिलेख लिखवाए ?

(A) अशोक
(B) . हर्षवर्धन –
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर – अशोक

प्रश्न 21. पांडुलिपियां प्रायः उपलब्ध होती हैं-

(A) मंदिरों में
(B) विहारों में
(C) गुफाओं में
(D) (A) और (B) दोनों में
उत्तर – (A) और (B) दोनों में

प्रश्न 22. ईरानी लोग सिंधु को किस नाम से जानते थे ?

(A) हिंदोस
(B) इंदोस
(C) सिंधु
(D) इंडस
उत्तर – हिंदोस

प्रश्न 23. यूनानी लोग सिंधु को किस नाम से जानते थे ?

(A) हिंदोस
(B) इंडस
(C) इंदोस
(D) सिंधु
उत्तर – इंदोस

प्रश्न 24. प्राचीन काल में आम लोग किस भाषा का प्रयोग करते थे ?

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) अरबी
(D) अंग्रेज़ी
उत्तर – प्राकृत

प्रश्न 25. तिथि के रूप में बी०सी० (BC) का क्या अर्थ है ?

(A) बिफोर कमिंग,
(B) बिफोर क्राइस्ट
(C) बिफोर कॉल
(D) बैटर कमिंक
उत्तर – बिफोर क्राइस्ट

इस पोस्ट में आपको कैसे, कब और कहां के प्रश्न उत्तर क्या, कब, कहाँ और कैसे कक्षा 6 क्या, कब, कहाँ और कैसे Notes कब, कहाँ और कैसे class 8 क्या, कब, कहाँ और कैसे प्रश्न उत्तर कैसे कब और कहाँ इतिहास की कक्षा 8 Question Answer? कैसे, कब और कहां पाठ के प्रश्न उत्तर अध्याय 1 कैसे, कब और कहाँ इतिहास कक्षा 8 प्रश्न उत्तर class 6 history chapter 1 online test What, Where, How and When? Class 6 Questions with Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *