Grammar

RSCIT 2021 के एग्जाम में आने वाले प्रश्न

RSCIT 2021 के एग्जाम में आने वाले प्रश्न

RSCIT 2021 exam questions – RSCIT का Exam साल में 3-4 बार आयोजित किया जाता है . अब RSCIT की अगली परीक्षा जल्द ही  आयोजित करवाई जाएगी. आपको बता दें कि ये परीक्षा सिर्फ उन सभी विद्यार्थी के लिए होगी जिन्होंने आवेदन किया है .इसलिए जो उम्मीदवार RSCIT परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए .यह प्रश्न बार-बार RSCIT exam में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

1. एम. एस वर्ड में शब्दों के नीचे लाल रंग की तरंगित रेखा…….को दर्शाती है।
⚪वर्तनी (स्पेलिंग) में अशुद्धि
⚪व्याकरण की अशुद्धि
⚪एड्रेस ब्लॉक
⚪कोई नहीं
Answer
वर्तनी (स्पेलिंग) में अशुद्धि

2. यदि आप अपने फोटो को निरन्तरता के साथ देखना चाहते हैं तो प्रयोग करेंगे।

⚪रैंडम स्लाइड ट्रांजिशन
⚪ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट
⚪निरन्तर लूपिंग
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
रैंडम स्लाइड ट्रांजिशन

3. यदि आप चाहते हैं कि कोई लोगो प्रत्येक स्लाइड में समान स्थिति में स्वतः आ जाए, इस हेतु आप उस लोगो को इन्सर्ट करेंगे।

⚪हैंडआउट मास्टर पर
⚪नोट्स मास्टर पर
⚪स्लाइड मास्टर पर
⚪उपरोक्त सभी
Answer
स्लाइड मास्टर पर

4. प्रत्येक…………….अदृश्य चापनुमा खंड में विभक्त होता है……कहलाता है।

⚪सैक्टर ट्रैक
⚪ट्रैक सेक्टर
⚪रिंग ट्रैक
⚪कोई नहीं
Answer
ट्रैक सेक्टर

5. कम्प्यूटर डेस्कटॉप को रिफ्रेश करने के लिए किस कुंजी का उपयोग होता है।

⚪F1
⚪F2
⚪F3
⚪F5
Answer
F5

6. पैरेलल (समानान्तर) कम्युनिकेशन में आंकड़े स्थानान्तरित होते हैं?

⚪एक समय में 8 बिट्स
⚪एक समय में 1 बिट्स
⚪एक समय में 8 बाईट
⚪एक समय में 4 बिट्स
Answer
एक समय में 8 बिट्स

7. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक स्मृति है?

⚪रेम
⚪फ्लॉपी
⚪रोम
⚪हार्ड डिस्क
Answer
रेम

8. निम्न में से कौन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में एक वैध फॉर्मूला नहीं है।

⚪=AVG(A3,A4)
⚪=SUM(A3:A10)
⚪=SUM(A3+A4)
⚪=MAX(A3,A4)
Answer
=AVG(A3,A4)

9. एम् एस एक्सेल 2010 में किसी भी कॉलम की चौड़ाई को कैसे परिवर्तित करेगें। ताकि उसमें चयनित विषय वस्तु फिट हो जाए?

⚪कॉलम शीर्षक के बाईं सीमा की ओर सिंगल क्लिक करने पर
⚪कॉलम शीर्षक के दाईं सीमा की ओर डबल क्लिक करने पर
⚪ऑल्ट दबाकर कॉलम के किसी भी हिस्से में सिंगल क्लिक करने पर
⚪उपरोक्त सभी
Answer
कॉलम शीर्षक के दाईं सीमा की ओर डबल क्लिक करने पर

10. चार्ट के ऊपर बना बॉक्स जिसमें प्रत्येक व्यक्तिगत रिकॉर्ड होता है, कहलाता है?

⚪सेल
⚪टाईटल
⚪ऐक्सिस
⚪लीजेंड
Answer
लीजेंड

11. निम्न में से कौन सा कथन गलत है।

⚪लॉगऑन स्क्रीन सेवर शुरू करने के बाद दिखाया जा सकता है।लॉगऑन स्क्रीन सेवर शुरू करने के बाद दिखाया जा सकता है।
⚪विण्डोज+R कुंजी से Run DialogBox/Window खुलती है।
⚪गुगल क्रोम एक वेब ब्राउजर है।
⚪मोजिला फायरफॉक्स विण्डोज 7 का मूल ब्राउजर है।
Answer
मोजिला फायरफॉक्स विण्डोज 7 का मूल ब्राउजर है।

12. निम्न में किस कैरेक्टर का उपयोग फॉल्डर या फाइल को नामित करने हेतू नहीं किया जाता है?

⚪<>
⚪:
⚪/
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

13. ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए भुगतान की विधियाँ हैं।

⚪इलेक्ट्रोनिक कैश
⚪क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड
⚪नेट बैंकिंग
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

14. एम्. एस. एक्सेल में टेक्सट के संयोजन के लिए……का उपयोग किया जाता है।

⚪एपॉस्ट्रोफी (‘)
⚪एक्सक्लेमेसन (!)
⚪हैश (#)
⚪एम्प्रसेंड (&)
Answer
एम्प्रसेंड (&)

15. निम्न में से कौन एक माइक्रोसॉफ्ट डेक्सटॉप ऑपरेटिंग प्रणाली नहीं है।

⚪विंडोज 98
⚪विंडोज 95
⚪विंडोज ME
⚪विंडोज 97
Answer
विंडोज 97

16. निम्न में से कौन-सा एम्. एस. वर्ड 2010 में फॉण्ट स्टाइल नहीं है।

⚪बोल्ड
⚪इटैलिक
⚪रेगुलर
⚪सुपरस्क्रिप्ट
Answer
सुपरस्क्रिप्ट

17. इनमें से कौन सी कुंजी समूह का प्रयोग वर्ड प्रोसेसर में टेक्सट को सबस्क्रिप्ट करने के लिए किया जाता है।

⚪Ctrl+Shift+=
⚪Ctrl+Alt+=
⚪Ctrl+=
⚪Alt+=
Answer
Ctrl+=

18. एक्सेल सूत्र में सेल रेफरेन्स के प्रारम्भ व अंत को किसके द्वारा पृथक किया जाता है।

⚪सेमी कोलन
⚪कौमा
⚪फुल स्टोप
⚪कॉलन
Answer
कॉलन

19. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 में फोर्मेटिंग टूलबार के फॉण्ट साइज टूल बॉक्स में फॉण्ट साइज का सबसे छोटा व सबसे बड़ा फॉण्ट साइज उपलब्ध होता है।

⚪8 व 72
⚪8 व 62
⚪12 व 12
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
8 व 72

20. असत्य कथन का चयन कीजिए।

⚪प्रदर्शित चित्र की गुणवता रिफ्रेश रेट पर निर्भर करती है।
⚪मॉनीटर पर चित्र बिन्दुओं की श्रेणी से निर्मित होता है।
⚪चित्र की सुस्पष्टता प्रदर्शित चित्र की गुणवता एवं चमक को दर्शाता है।
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं

21. एम् एस वर्ड 2010 में पोट्रेट और लैंडस्केप है।

⚪पेज ऑरियंटेशन
⚪पृष्ट का आकार
⚪पृष्ट लेआउट
⚪उपरोक्त सभी
Answer
पेज ऑरियंटेशन

22. निम्न में से कौन डेटा ट्रांसफर का सबसे तेज माध्यम है।

⚪फाइबर ऑप्टिक केबल
⚪कॉक्सीयल केबल
⚪अन विस्ट तार
⚪टेलिफोन लाइन
Answer
फाइबर ऑप्टिक केबल

23. एम. एस. एक्सेल में ”IFERROR” हैं?

⚪वित्तीय फंक्शन
⚪लॉजिकल फंक्शन
⚪अ और ब दोनों
⚪कोई नहीं
Answer
लॉजिकल फंक्शन

24. निम्न में से कौन एक कुंजीपटल का प्रकार नहीं है?

⚪वायरलेस कुंजीपटल
⚪एर्गोनोमिक कुंजीपटल
⚪फ्लेक्सिबल कुंजीपटल
⚪नोटन कुंजीपटल
Answer
नोटन कुंजीपटल

25. निम्न में से कौन एक इंटरनेट प्रोटोकॉल नहीं है?

⚪HTTP
⚪NETBIOS
⚪PPP
⚪SMTP
Answer
NETBIOS

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *