Mock Test

SSC Constable GD Online Exam Quiz in Hindi

51. अरुण ने 15 चपाती, 4 प्लेट चावल, 6 प्लेट मिक्स्ड वेजिटेबल और 5 कप आईसक्रीम का आर्डर दिया। एक चपाती की ₹ 5/-, एक प्लेट चावल की ₹ 50/-एक प्लेट मिक्स्ड वेजिटेबल की ₹ 75/- और एक कप आईसक्रीम की ₹ 20/- कीमत है। अरुण ने कैशियर को कितनी राशि अदा की?

◉ ₹ 850/-
◉ ₹ 3795/-
◉ ₹ 825/-
◉ ₹ 750/
◉ –
Answer
₹ 825/-

52. 2 शर्टो और 3 ट्राउजरों की कीमत 6,050 रुपये हैं और 3 शर्टी और 2 ट्राउजरों की कीमत 5,450 रुपये है। एक ट्राउजर की कीमत कितनी है?

◉ 850 रुपये
◉ 1,450 रुपये
◉ 1,150 रुपये
◉ 950 रुपये
Answer
1,450 रुपये

53. विकास को प्रत्येक दिन काम करने के 350 मिलते हैं। 31 दिन के महीने में वह 9,800 कमाता है तो उसने कितने दिन काम किया ?

◉ 25 दिन
◉ 30 दिन
◉ 24 दिन
◉ 28 दिन
Answer
28 दिन

54. दो वृत्तों की त्रिज्या क्रमश: 12 से.मी. तथा 5 से.मी. है। उस नये वृत्त की त्रिज्या क्या होगी, जिसका क्षेत्रफल दोनों वृत्तों के क्षेत्रफल के बराबर हो?

◉ 12 से.मी.
◉ 5 से.मी.
◉ 13 से.मी.
◉ 7 से.मी.
Answer
13 से.मी.

55. धन की एक अमुक राशि A, B और C के बीच क्रमशः 3: 4:5 के अनुपात में बांटी जानी है और धन की एक और राशि E और F के बीच समानतः बांटी जानी है। F को A से 1050 कम मिले हैं तो । B को कितनी राशि मिली?

◉ 750
◉ 2000
◉ 1500
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
निर्धारित नहीं किया जा सकता

56. एक स्कूल में 75% बच्चे कोचिंग क्लासों में जाते हैं और शेष 245 स्वयं पढ़ते हैं। स्कूल में कितने बच्चे हैं?

◉ 960
◉ 735
◉ 980
◉ 780
Answer
980

57. बस द्वारा विद्यालय आने वाले छात्रों की संख्या पैदल चलकर विद्यालय आने वाले छात्रों की संख्या से कितनी अधिक हैं?

◉ 10%
◉ 12.5%
◉ 11%
◉ 11.5%
Answer
12.5%

58. यदि किसी वर्ग की भुजा में 20% वृद्धि कर दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?

◉ 34%
◉ 20%
◉ 40%
◉ 44%
Answer
44%

59. यदि ₹ 15,487 की राशि को 76 छात्रों में बराबर-बराबर बांटा जाए, तो प्रत्येक छात्र को लगभग कितनी राशि मिलेगी?

◉ ₹ 206
◉ ₹ 210
◉ ₹ 204
◉ ₹ 218
Answer
₹ 204
भाग D: हिन्दी भाषा
निर्देश (प्र.सं. 60-62 ): दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए उचित विकल्प चुनिए।
60. बिजली
◉ वितुंडा
◉ दामिनी
◉ चंचला
◉ तड़ित
Answer
वितुंडा
61. प्राची
◉ प्राचीन
◉ प्रकृत
◉ पूर्व
◉ प्रज्ञा
Answer
पूर्व
62. तरंग
◉ पुज्कर
◉ कुल
◉ जलधि
◉ ऊर्मि
Answer
ऊर्मि
निर्देश (प्र.स. 63-65): दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
63. गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी?
◉ अन्तेवासी
◉ अन्त:पुर
◉ वज्रवटुक
◉ ब्रह्मचारी
Answer
अन्तेवासी
64. जिसके नेत्र मछली के नेत्रों के सदृश हों?
◉ मीनाक्षी
◉ एकाक्षी
◉ अनियारी
◉ मृगनयनी
Answer
मीनाक्षी
65. जिसका कोई शत्रु न हो
◉ अजातशत्रु
◉ वीर
◉ अजेय
◉ अकाट्य
Answer
अजातशत्रु
निर्देश (प्र.सं. 66-67); दिए गए मुहावरा और लोकोक्तियों के अर्थ बताएं |◉
66. नाक का बाल होना?
◉ अधिक समीप होना
◉ कष्ट देना
◉ अधिक प्रिय होना
◉ पालतू होना
Answer
अधिक प्रिय होना
67. नाक रगड़ना
◉ नाक में चोट लगना
◉ इज्जत देना
◉ दीनतापूर्वक प्रार्थना करना
◉ चापलूसी करना
Answer
चापलूसी करना
निर्देश (प्र.सं. 68-70): दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताएं |◉
68. गुण
◉ दोष
◉ गुड़
◉ गुणा
◉ गृहस्थ
Answer
दोष
69. संयोग
◉ दुर्योग
◉ वियोग
◉ सहयोग
◉ कुयोग
Answer
वियोग
70. अग्र
◉ अगम
◉ पष्ठच
◉ व्यग्र
◉ विनत
Answer
पष्ठच
निर्देश (प्र.सं. 71-75); दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
71. मन की व्यथा
◉ मनव्यथा
◉ मनशा
◉ मनोवृत्ति
◉ मनोबांछा
Answer
मनोवृत्ति
72. दो अवधियों के बीच का समय
◉ अंतराय
◉ अंतरा
◉ अंतरतम
◉ अंतरावधि
Answer
अंतरावधि
73. जिसपर किसी काम का दायित्व या भा हो
◉ कार्यभारी
◉ कामपोशी
◉ कामकाजी
◉ कर्तव्यनिष्ठ
Answer
कर्तव्यनिष्ठ

74. जिसकी ………….. होती है, उसका विनाश निश्चित है।

◉ उत्पत्ति
◉ संपत्ति
◉ निष्पत्ति
◉ व्युत्पत्ति
Answer
उत्पत्ति

75. उत्कर्ष और ………… जीवन के अनिवार्य अंग हैं

◉ विकर्ष
◉ विमर्श
◉ संघर्ष
◉ अपकर्ष
Answer
अपकर्ष

इस पोस्ट में आपको SSC Constable GD Mock Test SSC Constable GD Online Exam Quiz ,SSC GD Online Study Material SSC Constable GD 2018 Online Test Series SSC Constable GD Samanya Gyan-2018 SSC ऑनलाइन फ्री सामान्य ज्ञान क्विज टेस्ट-2018 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *