Solved Paper

रेलवे सहायक लोको पायलट हल प्रश्न उत्तर – Rrb Alp Solved Paper In Hindi

रेलवे सहायक लोको पायलट हल प्रश्न उत्तर – Rrb Alp Solved Paper In Hindi

If you are preparing for the recruitment of loco pilots in the Railway Department, then you will find RRb Alp Question Paper in Hindi Pdf in our post, Railway Loco Pilot in Hindi Pdf, Railway Loco Pilot in Hindi Paper Pdf Download Important questions and their answers will be given, which have been asked earlier in Loko Pilot exams and can be asked in the upcoming Loko Pilot Examination.

1. एक एमीटर का परास बढ़ाने के लिए जोड़ते हैं .
उत्तर. एक निम्न मान प्रतिरोध को ऐमीटर कुंडली के साथ समांतर में
2. बांध में भंडारित जल किस दिशा में दाब लगाता है.
उत्तर. मुख्यत नीचे की ओर
3. विद्युत परिपथों को अतीतापन से किस से बचाया जा सकता है.
उत्तर. फ्यूज
4. गियर के दांतो की प्रोफाइल की जांच की जाती है.
उत्तर. स्लिप गेज से
5 . आग बुझाने में काम आने वाली गैस है.
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड
6. हाइड्रोजन नाभिक की बंधन ऊर्जा होती है.
उत्तर. 13.6eV
7. ऊर्जा मीटर का प्रयोग होता है.
उत्तर. विद्युत ऊर्जा मापने के लिए
8. यदि पराभाव बिंदु के बाद भी तार पर और भार बढ़ाया जाए तो.
उत्तर. तार टूट जाएगा
9. सुपर चार्जिंग का अर्थ है.
उत्तर. वायुमंडल दाब से अधिक दाब पर हवा भरना
10. कौन सा धातु अघातवर्धनीय होती है किंतु तन्य नहीं होती .
उत्तर. सीसा

11. विद्युत शक्ति परिपथों में डायोड मुख्यत किस रूप में प्रयुक्त होते हैं.
उत्तर. दिष्टकारी
12. सिलिकॉन क्रिस्टल में अशुद्धि मिलाना कहलाता है.
उत्तर. डोपिंग
13. वायु में प्र्चक्रण क्रिकेट बॉल के प्रदोल को किस आधार पर स्पष्ट किया जा सकता है.
उत्तर. बर्नोली प्रमेय
14.ड्राई कूलिंग कवायल लगाया जाता है.
उत्तर. सेक्शन लाइन की ओर
15. एक डिजिटल इंजन में ईंधन ज्वलित होता है.
उत्तर. दहन के लिए सप्लाई की गई वायु के संपीड़न से प्राप्त ऊष्मा द्वारा
16. रेफ्रिजरेंट सिस्टम में एर्ब्जाबेट होता है.
उत्तर. फ्रीजोल
17. रेत का स्पेसिफिकेशन किस तरह से किया जाता है.
उत्तर. एकल काट या द्विकाट ,रुक्षता ,लंबाई और आकार
18. रिले क्या होता है.
उत्तर. एक चुंबकीय प्रचलित स्विच
19. क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उपयोग किस उपभोक्ता वस्तु में किया जाता है.
उत्तर. रेफ्रिजरेटर
20. गन मेटल मिश्र धातु होता है.
उत्तर. तांबा टीन और जिंक का

21. तार निमज्जन द्वारा जिंक लेपन की प्रक्रिया क्या होती है.
उत्तर. शेरार्डिकरण
22. विभवांतर द्वारा और प्रतिरोध को मापने का एक सर्वाधिक उपयोगी उपकरण कौन सा है.
उत्तर. मल्टीमीटर
23. कांसा किसका मिश्रधातु है.
उत्तर. तांबा और टिन का
24. इस्पात रेल वेल्डित होती है.
उत्तर. थर्मिट वेल्डिग द्वारा
25. एक लाल वस्तु को जब एक मोटे नीले कांच से देखा जाता है तो वह दिखाई देगा.
उत्तर. काला
26. लेड एसिड सेल में किस तरह की ऊर्जा संचित होती है.
उत्तर. रासायनिक उर्जा
27. ड्रिल के बार बार टूटने का कारण क्या है .
उत्तर. बेरिंग में टूट-फूट होना
28. फारेनहाइट प्रणाली में वायुमंडल दाब पर पानी का जमाव बिंदु क्या है.
उत्तर. 32 डिग्री F
29. वेन्कल रोटरी इंजन का रोट घूमता है.
उत्तर. ऊपर से नीचे
30. दूरदर्शन रिसीवर में आवाज होती है.
उत्तर. फ्रीक्वेंसी मोडूलेटेड

31. एक सूक्ष्म तरंग अवन का कार्यकारी सिद्धांत है.
उत्तर. सूक्ष्म तरंगे खाद्य में जल के अणुओं को कम्पित करती है जिसके द्वारा उत्पन्न होती है.
32. विद्युत वर्ष इकाई होती है.
उत्तर. दूरी की
33. ट्रांसफार्मर की दक्षता व्यक्त की जाती है.
उत्तर. किलोवाट में
34. परमाणु बम से ऊर्जा किस कारण से निकलती है.
उत्तर. नाभिकीय विखंडन
35. किस खाद में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है.
उत्तर. यूरिया
36. सबसे उत्तम उर्वरक है.
उत्तर. यूरिया
37. किस परमाणु का केवल एक इलेक्ट्रॉन है.
उत्तर. हाइड्रोजन
38. गोताखोर किन गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं.
उत्तर. ऑक्सीजन तथा हीलियम
39.लेड संचालक बैटरी में कौन सा अम्ल होता है.
उत्तर. सल्फ्यूरिक अम्ल
40. एक इलेक्ट्रॉन की सही स्थिति एवं ऊर्जा के साथ निर्धारण
उत्तर. असंभव है
41. सबसे हल्की गैस है.
उत्तर. हाइड्रोजन

42. साधारण कांच है.
उत्तर. कैल्शियम सिलिकेट
43. लुईस के अनुसार अम्ल वह पदार्थ है जो
उत्तर. स्वत्रंत इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करता है.
44. वह कौन सी गैस है जो कोयले की खान में विस्फोट उत्पन्न करती है.
उत्तर. मेथेन
45. सबसे स्थायी पदार्थ क्या है.
उत्तर. सीसा
46. जिस यौगिक में वेधुत संयोजक बंद है.
उत्तर. NaBr
47. लेड पेंसिल में उपस्थित होता है.
उत्तर. ग्रेफाइट
48. परासरण दाब का निर्धारण किया जाता है. .
उत्तर. बर्कले तथा हार्टले विधि से
49. आयरन का अयस्क है.
उत्तर. मैग्नेटाइट
50. एडमिरल ब्रोंज उपयोग में लाया जाता है.
उत्तर. विद्युत तार बनाने के लिए

ALP Math Question In Hindi

इस पोस्ट में ऊपर आपको RRB ALP Question Paper Loco Pilot (ALP) Question Paper 2011 in Hindi PDF आरआरबी ए एलपी प्रश्न पत्र हिंदी में पीडीएफ, रेलवे लोको पायलट प्रश्नपत्र हिंदी में पीडीएफ,रेलवे ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी आरआरबी हिंदी में अभ्यास सेट असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम पेपर २०१४ रेलवे तकनीशियन क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे लोको पायलट  रेलवे लोको पायलट प्रश्न पत्र हिंदी   में दिया गया है अगर आप को यह जानकारी फायदेमंद लगे तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *