Mock Test

RRB ALP Online Test In Hindi

41. पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?

◉ कोई भाग नहीं
◉ किरीट
◉ वर्णमण्डल
◉ प्रकाश मण्डल
Answer
किरीट

42. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है

◉ न्यूरालॉजी
◉ ऑरगेनोलॉजी
◉ ओंकोलॉजी
◉ सीरोलॉजी
Answer
ओंकोलॉजी

43. कार्य का मात्रक है ?

◉ जूल
◉ न्यूटन
◉ वाट
◉ डाइन
Answer
जूल

44. सबसे बड़ा कुल है ?

◉ लिलियेसी
◉ सोलेनेसी
◉ कुकुरबिटेसी
◉ कम्पोजिटी
Answer
कम्पोजिटी

45. मोहन 1 घण्टे में 108 किमी की दूरी तय करता है तो बताओ वह 1 सैकण्ड में कितनी दूरी तय करेगा-

◉ 6 मीटर
◉ 8 मीटर
◉ 30 मीटर
◉ 12 मीटर
Answer
30 मीटर

46. श्यानक बल की इकाई है ?

◉ प्वाइज
◉ पास्कल
◉ प्वाइजुली
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
प्वाइज

47. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमशः 15 घण्टे तथा 20 घण्टे में भर सकते हैं तथा तीसरा नल C उसे 25 घण्टे में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल खोल दिया जाए तो टंकी को भरने में कुल कितना समय लगेगा-

◉ 12
◉ 13
◉ 16
◉ 18
Answer
12

48. सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है ?

◉ 42 प्रतिशत
◉ 50 प्रतिशत
◉ 60 प्रतिशत
◉ 80 प्रतिशत
Answer
42 प्रतिशत

49. किसी असन्तुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण …

◉ बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
◉ बल के अनुक्रमानुपाती होता है
◉ बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है
◉ शून्य होता है
Answer
बल के अनुक्रमानुपाती होता है

50. जब प्रकाश किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती हैं, तो इसकी

◉ तरंगदैर्ध्य समान बनी रहती है
◉ आवृति समान बनी रहती है
◉ आवृति बढ़ जाती है
◉ तरंगदैर्ध्य बढ़ जाती है
Answer
आवृति समान बनी रहती है

51. विषैले सर्पों में विष ग्रन्थियाँ परिवर्तित होती है ?

◉ ऐस्कैरिस द्वारा
◉ चुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा
◉ प्लाज्मोडियम द्वारा
◉ टीनिया सोलियम द्वारा
Answer
चुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा

52. फिटकरी गँदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?

◉ अवशोषण
◉ अधिशोषण
◉ स्कंदन
◉ अपोहन
Answer
स्कंदन

53. एक व्यक्ति का प्रथम सात महीनों का औसत खर्च 269.47 रू तथा अगले पाँच महिनों का औसत खर्च 281.05 रू हो और वह साल मंे 308.46 रू की बचत करता हो तो बताओ उसकी औसत मासिक आय क्या है

◉ 300 रू
◉ 400 रू
◉ 500 रू
◉ 350 रू
Answer
300 रू

54. लोहे के जंग लगने की क्रिया किसकी सहायता से होती है ?

◉ जल एवं नाइट्रोजन
◉ जल एवं कार्बनडाइऑक्साइड
◉ जल एवं ऑक्सीजन
◉ जल
Answer
जल एवं ऑक्सीजन

55. पादप जगत में शैवालो के कितने समूह होते हैं ?

◉ पाँच
◉ आठ
◉ तीन
◉ छः
Answer
तीन

56. नाभिकीय आपूर्तिकर्ता समूह में है?

◉ 50 देश
◉ 45 देश
◉ 35 देश
◉ 40 देश
Answer
45 देश

57. एक थैली में 1 रू, 50 पैसे, 10 पैसे के सिक्के 3 : 4 : 10 के अनुपात में हैं। यदि इनका कुल मूल्य 102 रू हो तो 10 पैसे के सिक्के कितने हैं-

◉ 340
◉ 60
◉ 80
◉ 170
Answer
170

58. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है?

◉ चली हुई गोली
◉ बहता हुआ पानी
◉ चलता हथौड़ा
◉ खींचा हुआ तीर
Answer
खींचा हुआ तीर

59. यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है?

◉ नाइट्रेट
◉ नाइट्राइट
◉ अमोनियम
◉ एमाइड
Answer
एमाइड

60. एक बेईमान दुकानदार अपने सामान को लागत मूल्य पर बेचने का दावा करता है फिर भी वजन कम तौलकर 25 प्रतिशत लाभ अर्जित करता है तो बताओ उसने 1 किग्रा बाँट के स्थान पर किस बाँट का प्रयोग किया-

◉ 750 ग्राम
◉ 800 ग्राम
◉ 825 ग्राम
◉ 850 ग्राम
Answer
800 ग्राम

Previous page 1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *