RRB ALP Online Test In Hindi
RRB ALP की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB ALP की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Loco Pilot Online Test In Hindi Railway Alp Online Test Series Rrb Alp Free Online Test Railway Loco Pilot Free Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
◉ पत्ती
◉ फूल
◉ तना
2. वनों के विकास का वर्णन वनस्पति विज्ञान की किस शाखा में होता है ?
◉ सिल्वकल्चर
◉ फ्लोरीकल्चर
◉ एग्रीकल्चर
3. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?
◉ 60 N
◉ 1000 N
◉ 100 N
4. चीनी के भाव में 25 प्रतिशत वृद्धि हो जाने से कोई गृहणी अपनी खपत में कितने प्रतिशत कमी कर दे ताकि खर्च पर कोई प्रभाव न पड़े
◉ 25 प्रतिशत
◉ 30 प्रतिशत
◉ 35 प्रतिशत
5. पायरोमीटर मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
◉ आर्द्रता
◉ उच्च तापमान
◉ भूकम्प की तीव्रता
6. 1200 रू पर एक साल के लिए 10 प्रतिशत की दर से अर्द्धवार्षिक गणना करने पर सरल ब्याज व चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अन्तर है –
◉ 3 रू
◉ शून्य
◉ 13.20 रू
7. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
◉ एनिमोमीटर
◉ ऑडियोफोन
◉ ऑडियोमीटर
8. एक युवा पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?
◉ बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है
◉ बच्चे में अधिक ताकत होती है
◉ उपर्युक्त में से काई नहीं
9. एक काम 10 पुरूषों के एक दल द्वारा 12 दिनों में सम्पन्न किया जाता है वही काम 10 स्त्रियों के दल द्वारा 6 दिनों में पूरा कर लिया जाता है। यदि दोनों मिलकर कार्य करें तो वही काम कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है-
◉ 6
◉ 9
◉ 18
10. ताप का SI मात्रक है?
◉ सेल्सियस
◉ सेन्टीग्रेड
◉ फारेनहाइट
11. अमोनिया क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?
◉ क्षारीय
◉ उदासीन
◉ रंगीन
12. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है?
◉ सिल्वर ब्रोमाइड
◉ सल्फ्यूरिक अम्ल
◉ साइट्रिक अम्ल
13. कार बैटरी में प्रयुक्त एसिड है ?
◉ बोरिक अम्ल
◉ सल्फ्यूरिक अम्ल
◉ कार्बोनिक अम्ल
14. पेनसिलीन की खोज किसने की ?
◉ बेन्टिंग
◉ ल्यूवेनहॉक
◉ एलेक्टजेंडर फ्लेमिंग
15. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता हैं ?
◉ वैलेस
◉ मेंडल
◉ लैमार्क
16. मैक अंकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है ?
◉ जलयान के
◉ वायुयान के
◉ अन्तरिक्ष यान के
17. वेस्ट्रान का रासायनिक नाम है
◉ ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड
◉ क्लोराप्रीन
◉ सोडियम बाइकार्बोनेट
18. एक तैराक की चाल 6 किमी/घंटा है तथा नदी की चाल 4 किमी/घंटा है तो नदी की दिशा में नाविक की चाल बताओ।
◉ 5 किमी/घंटा
◉ 10 किमी/घंटा
◉ 7 किमी/घंटा
19. A की कार्य क्षमता B से 20 प्रतिशत कम है यदि B उसे 16 दिन में कर सकता है तो बताओ A उसे कितने दिनों में कर सकता है
◉ 20 दिन
◉ 25 दिन
◉ 30 दिन
20. यदि A,B से 40 प्रतिशत अधिक हैं, B,C से 20 प्रतिशत कम है तब A : C होगा
◉ 3 : 2
◉ 26 : 25
◉ 3 : 1