Mock Test

HTET Level 3 PGT Geography Question Paper in Hindi

101. अवनमित कुण्ड बनते हैं।

⚪नदी के कार्य द्वारा
⚪ पवन के कार्य द्वारा
⚪हिमनद के कार्य द्वारा
⚪सागरीय लहरों के कार्य द्वारा
Answer
नदी के कार्य द्वारा

102. निम्न में से कौन-सी आभ्यान्तरिक संरचना नहीं है ?

⚪सिल
⚪ लेकोलिथ
⚪लावा प्लग
⚪ बैथोलिथ
Answer
लावा प्लग

103. अलखनन्दा नदी भागीरथी नदी से मिलती है।

⚪विष्णु प्रयाग में
⚪ देव प्रयाग में
⚪कर्ण प्रयाग में
⚪ बद्रीनाथ प्रयाग में
Answer
देव प्रयाग में

104. भारत में उच्चकोटि के लौह अयस्क के भण्डार मुख्यतः पाये जाते हैं।

⚪बैलाडिला (छत्तीसगढ़) में
⚪नौमुण्डी एवं गुआ (झारखण्ड) में
⚪ गोरुमहिसानी (उड़ीसा) में
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
बैलाडिला (छत्तीसगढ़) में

105. ‘पेन्थालासा’ का अवशिष्ट भाग जाना जाता है

⚪अन्ध महासागर
⚪हिन्द महासागर
⚪आर्कटिक महासागर
⚪प्रशान्त महासागर
Answer
प्रशान्त महासागर

106. अनातोलिया पठार …………… के मध्य अवस्थित है।

⚪कारपेथीयन एवं दिनेरिक आल्पस पर्वत
⚪पौन्टिक एवं टारस पर्वत
⚪ पिरेनीज एवं एटलस पर्वत
⚪एल्बूर्ज एवं जेग्रोस पर्वत
Answer
पौन्टिक एवं टारस पर्वत

107. उपनिवेश काल के दौरान कौन-सी नहर ‘ब्रिटेन की जीवन रेखा’ के रूप में जानी जाती थी ?

⚪ पनामा नहर
⚪ कील नहर
⚪ लुदविग नहर
⚪स्वेज नहर
Answer
स्वेज नहर

108. धर्म के अनुसार ईसाईयों की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक है एवं इसके बाद

⚪ हिन्दू हैं
⚪ मुस्लिम हैं
⚪बौद्ध हैं
⚪यहूदी हैं
Answer
मुस्लिम हैं

109. सौर स्थिरांक का मापन किया जाता है।

⚪भू-सतह पर
⚪माध्य समुद्र तल पर
⚪वायुमण्डल में 480 किलोमीटर की ऊँचाई पर
⚪ वायुमण्डल में 840 किलोमीटर की ऊँचाई पर
Answer
भू-सतह पर

110. कौन-सा देश सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या रखता

⚪संयुक्त राज्य अमेरिका
⚪ सऊदी अरब
⚪फ्रांस
⚪दक्षिण अफ्रीका
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका

111. जनसंख्या पिरामिड आरेख किसकी तुलना के लिए एक महत्त्वपूर्ण सांख्यिकी आरेख है ? (I) लिंग संगठन (Ii) रोजगार संरचना (Iii) जनसंख्या परिवर्तन के स्तर एवं जनसंख्या की आयु (Iv) आयु संरचना

⚪(I), (Ii), (Iii) और (Iv)
⚪ (I), (Ii) और (Iv)
⚪(I), (Iii) और (Iv)
⚪ (I), (Iii) और (Iv)
Answer
(I), (Iii) और (Iv)

112. भारत का कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी मानसूनी हवाओं से वर्षा की प्राप्ति करता है ?

⚪गुजरात
⚪ आंध्र प्रदेश
⚪उड़ीसा
⚪तमिलनाडु
Answer
तमिलनाडु

113. कौन-सा चिन्तन फलक व्यक्ति विशेष के चेतना एवं मूल्य को केन्द्र में रखता है ?

⚪व्यवहारवाद
⚪पर्यावरणीय निश्चयवाद
⚪मानववाद
⚪प्रत्यक्षवाद
Answer
मानववाद

114. लव एवं रेली तरंगें हैं।

⚪प्राथमिक तरंगें
⚪द्वितीयक तरंगें
⚪धरातलीय तरंगें
⚪सभी विकल्प गलत हैं
Answer
धरातलीय तरंगें

115. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त के अनुसार प्लेटों के संचलन के लिए कौन-सा/कौन-से बल उत्तरदायी है/हैं ?

⚪तापीय संवहनीय धाराएँ
⚪खाई तथा कटकों के बीच गुरुत्वीय प्रवणता
⚪रचनात्मक किनारों के सहारे भू-पर्पटी के द्वारा लगाया गया धक्का
⚪सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं

116. उष्णकटिबंधीय महाद्वीपीय गर्म अस्थिर वायु राशि प्रदर्शित की जाती है।

⚪CTKu द्वारा
⚪CTWu द्वारा
⚪CTWs द्वारा
⚪ CTKs द्वारा
Answer
cTKu द्वारा

117. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी आन्तरिक जलराशि है ?

⚪ विक्टोरिया झील
⚪ कैस्पियन सागर
⚪सुपीरियर झील
⚪अरल सागर
Answer
कैस्पियन सागर

118. कौन-सी जनजाति पिग्मी जनजाति के साथ वस्तु-विनिमय व्यापार करती है ?

⚪बन्तू
⚪बुशमैन
⚪मसाई
⚪सान
Answer
बन्तू

119. 103० से 143° के बीच किन भूकम्पीय तरंगों के लिए छाया क्षेत्र है ?

⚪ प्राथमिक तरंगें
⚪द्वितीयक तरंगें
⚪प्राथमिक एवं द्वितीयक तरंगें
⚪सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
प्राथमिक एवं द्वितीयक तरंगें

120. विश्व मानचित्र पर कितने जैव-विविधता हॉट-स्पॉट पाये जाते हैं ?

⚪14
⚪18
⚪20
⚪24
Answer
18

121. तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में भारत के कौन-से दो राज्य अग्रणी हैं ?

⚪महाराष्ट्र और गुजरात
⚪राजस्थान और आंध्र प्रदेश
⚪मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
⚪राजस्थान और मध्य प्रदेश
Answer
राजस्थान और मध्य प्रदेश

122. काठियावाड़ प्रायद्वीप एक उदाहरण है।

⚪रीया तट का
⚪फियोर्ड तट का
⚪ उत्थित तट का
⚪ निमंजित तट का
Answer
उत्थित तट का

123. हरित गृह गैसें हैं।

⚪CO2, CFC, जलवाष्प, मीथेन, ऑर्गन
⚪ CO2, CFC, NO2, मीथेन, नियॉन
⚪CO , CFC, जलवाष्प, मीथेन, 02
⚪CO2, CFC, जलवाष्प, मीथेन, NO,
Answer
CO2, CFC, जलवाष्प, मीथेन, NO,

124. निम्न में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक उपग्रह रखता है ?

⚪ शनि
⚪मंगल
⚪ अरुण
⚪वरुण
Answer
शनि

इस पोस्ट में आपको एचटीईटी लेवल 3 पीजीटी भूगोल प्रश्न पत्र Htet 2017 Question Paper Level 3 Htet Solved Question Paper Haryana Tet Question Paper PGT Geography 2016 HTET PGT Previous Years Question Paper PDF HTET Level 3 PGT Geography Question Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4 5

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Sir I think in the question 116
    Answer is CTWu.
    Continental Tropical warm unstable
    But you are giving CTKu
    Continental Tropical Kolt unstable

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *