Solved Paper

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam Paper 2018 With Answer Key

21. किलोवाट-घण्टा मात्रक है

(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) बल का
(D) संवेग का

उत्तर. – (A)

22. परमाणु रिऐक्टर में निम्नलिखित में से किसका ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

उत्तर. – (B)

23. एम० आर० आइ० मशीन में किस प्रकार की तरंग का उपयोग होता है?

(A) ध्वनि तरंग
(B) एक्स-किरण
(C) पराध्वनिक तरंग
(D) चुम्बकीय तरंग

उत्तर. – (D)

24. निम्नलिखित में से किस प्रकार का लेज़र, लेज़र प्रिन्टर में प्रयोग होता है?

(A) एक्जाइमर लेज़र
(B) डाई लेज़र
(C) अर्धचालक लेज़र पर
(D) गैस लेजर

उत्तर. – (C)

25. लेंस की शक्ति मापी जाती है ।

(A) वाट में
(B) ल्यूमेन में
(C) डायोप्टर में
(D) कैंडिला में

उत्तर. – (C)

26. ‘फर्मी’ मात्रक है

(A) द्रव्यमान का
(B) लम्बाई का
(C) वेग का
(D) समय का

उत्तर. – (B)

27. कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (सी० टी०) स्कैन प्रयोग करती है

(A) एक्स-किरणें का
(B) पराध्वनिक तरंगें
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें

उत्तर. – (A)

28. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है

(A) 110
(B) 111
(C) 010
(D) 100

उत्तर. – (B)

29. निम्नलिखित में से किसका गलनांक अधिकतम होता है?

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) सिलिकॉन
(D) ताँबा

उत्तर. – (C)

30. ISRO का प्रधान कार्यालय है

(A) नई दिल्ली में
(B) हैदराबाद में पर
(C) मुम्बई में
(D) बेंगलुरु में

उत्तर. – (D)

31. पेनिसिलिन के आविष्कारक थे

(A) लॉर्ड लिशर
(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) कार्ल लैण्डस्टिनर
(D) वाल्टर रीड

उत्तर. – (B)

32. वाइरस द्वारा होने वाला रोग है

(A) टायफायड
(B) कॉलेरा
(C) सामान्य जुकाम
(D) टिटनस

उत्तर. – (C)

33. परमाणु रिऐक्टरों में किस प्रक्रम द्वारा विद्युत् उत्पादित की जाती है?

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) ठंडा गलन
(D) अतिचालकता

उत्तर. – (A)

34. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व का पहला डेंगू वैक्सीन अनुमोदित किया है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) फ्रांस

उत्तर. – (C)

35. प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ किस वर्ष प्रक्षेपित की गयी थी?

(A) 1970
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980

उत्तर. – (C)

36. टी० ई० आर० एल० एस० क्या है?

(A) एक रॉकेट प्रक्षेपण स्टेशन
(B) भारत द्वारा प्रक्षेपित एक सैटेलाइट
(C) एक अंतरिक्ष विज्ञान तथा तकनीकी केन्द्र
(D) यू० एस० ए० द्वारा प्रक्षेपित एक सैटेलाइट

उत्तर. – (A)

37. ‘ओम’ मात्रक है ______ मापन का।

(A) प्रतिरोध
(B) वोल्टेज
(C) धारा
(D) चालकता

उत्तर. – (A)

38. निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त को चमगादड़ द्वारा उपयोग किया जाता है?

(A) सोनार
(B) रडार
(C) परावर्तन का नियम
(D) विवर्तन का नियम

उत्तर. – (B)

39. खाने का सोडा है

(A) सोडियम कार्बोहाइड्रेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

उत्तर. – (B)

40. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?

(A) 0 °C
(B) 4 °C
(C) 50 °C
(D) 100 °C

उत्तर. – (A)

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *