Solved Paper

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam Paper 2018 With Answer Key

61. द्वितीय नगरीकरण में किस धातु का प्रमुख योगदान था?

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा

उत्तर. – (D)

62. महावीर का जन्म-स्थान था

(A) कौशाम्बी
(B) कुंडग्राम
(C) सारनाथ
(D) प्रयाग

उत्तर. – (B)

63. महात्मा बुद्ध की माता का नाम था

(A) महामाया
(B) प्रभावती
(C) शकुन्तला
(D) राजश्री

उत्तर. – (A)

64. पाटलीपुत्र किस राजवंश की राजधानी थी?

(A) काशी
(B) कोशल
(C) अंग
(D) मगध

उत्तर. – (D)

65. अवन्ती राज्य की राजधानी थी

(A) पाटलीपुत्र
(B) कौशाम्बी
(C) उज्जैन
(D) गया

उत्तर. – (C)

66. कौटिल्य अथवा चाणक्य किस सम्राट का प्रधानमंत्री था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्ष

उत्तर. – (A)

67. अशोक ने किस राज्य पर आक्रमण किया था?

(A) काशीरा
(B) कौशाम्बी
(C) कलिंग
(D) अंग

उत्तर. – (C)

68. चौथी बौद्ध संगीति किसके द्वारा बुलाई गई थी?

(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) हर्ष

उत्तर. – (C)

69. चन्द्रगुप्त द्वितीय किस साम्राज्य के शासक थे?

(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) वर्धन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

70. मेहरौली लौह स्तम्भ अभिलेख का ‘चन्द्र’ सम्बन्धित है

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य से
(B) चन्द्रगुप्त से
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय से
(D) चंदबरदाई से

उत्तर. – (C)

71. भारत के प्राचीनतम सिक्के हैं

(A) जनजातीय सिक्के
(B) आहत सिक्के
(C) नागा सिक्के
(D) कुषाण सिक्के

उत्तर. – (B)

72. स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रपति कौन था?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर. – (B)

73. किस शासक ने गुलामों हेतु विभाग स्थापित किया था?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) रजिया सुलतान
(C) सिकन्दर लोदी
(D) महमूद गजनी

उत्तर. – (A)

74. अकबरनामा के कितने खण्ड हैं?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

उत्तर. – (B)

75. रज्जनामा किस हिन्दी ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) रामचरितमानस
(D) कवितावली

उत्तर. – (*)

76. दिल्ली का अन्तिम हिन्दू शासक कौन था?

(A) हेमचन्द्र विक्रमादित्य
(B) विक्रमादित्य
(C) दारा शिकोह
(D) वीर सावरकर

उत्तर. – (A)

77. अंग्रेज़ों का फोर्ट विलियम कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली

उत्तर. – (A)

78. अभिज्ञान शाकुन्तलम् का लेखक है

(A) कालिदास
(B) तुलसीदास
(C) बाणभट्ट
(D) चंदबरदाई

उत्तर. – (A)

79. सन् 1582 ई० में दीन-ए-ईलाही लागू किया गया था

(A) शेरशाह सूरी द्वारा
(B) बाबर द्वारा
(C) अकबर द्वारा
(D) औरंगजेब द्वारा

उत्तर. – (C)

80. ‘खिलाफत आन्दोलन’ किसने प्रारम्भ किया?

(A) मौलाना मुहम्मद अली एवं शौकत अली
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर. – (A)

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *