विज्ञान

Biology Online Practice Test in Hindi

26. निम्नलिखित में से किस को शाही रोग’ कहते हैं?

⚪हीमोफीलिया
⚪कैन्सर
⚪मधुमेह
⚪रक्ताल्पता

Answer
हीमोफीलिया

27. विटामिन E मुख्यतः पाया जाता है।

⚪दालों में
⚪मक्ख न में
⚪अंकुरित अनाजों में
⚪मछली के यकृत का तेल

Answer
मछली के यकृत का तेल

28. तन्त्रिका ऊतक की इकाई है।

⚪तन्त्रिका कोशिका
⚪तन्त्रिका तन्तु
⚪न्यूरोग्लिया
⚪पेशियाँ

Answer
तन्त्रिका कोशिका

29. नर लिंग हार्मोन स्रावित करने वाली ग्रन्थि है।

⚪लेडिंग कोशिका
⚪सेमिनीफेरस नलिकाएँ
⚪प्रोस्टेट ग्रन्थि
⚪वृषण

Answer
वृषण

30. पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन-सा अणु होता है?

⚪साइटोक्रोम
⚪सेलुलोस
⚪क्लोरोफिल
⚪केरोटीन

Answer
साइटोक्रोम

31. मायोपिया या निकट दृष्टि दोष ठीक किया जा सकता है।

⚪उत्तल लेन्स द्वारा
⚪अवतल लेन्स द्वारा
⚪सिलेन्ड्रिकल लेन्स द्वारा
⚪कॉर्निया को बदल कर

Answer
अवतल लेन्स द्वारा

32. समजात अंगों में होती है।

⚪उद्भव में समानता
⚪कार्य में समानता
⚪परिवर्धन में समानता
⚪व्यवहार में समानता

Answer
उद्भव में समानता

33. कोशिका सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

⚪रॉबर्ट हुक ने
⚪रॉबर्ट ब्राउन ने
⚪श्लाइडेन एवं श्वान ने
⚪वाटसन एवं क्रिक ने

Answer
रॉबर्ट ब्राउन ने

34. बी सी जी का प्रयोग किसके रोकने में होता है?

⚪काली खाँसी को
⚪कैन्सर को
⚪टीबी को
⚪मधुमेह को

Answer
टीबी को

35. खाद्य श्रृंखला में तीसरा श्रेणी का उपभोक्ता होता है।

⚪घास
⚪बाज
⚪टिड्डा
⚪मेंढक

Answer
बाज

36. वे अंग जो उत्पत्ति एवं संरचना में भिन्न परन्तु कार्य में समान होते हैं, कहलाते हैं।

⚪समजात अंग
⚪समवृत्ति अंग
⚪विलुप्त अंग
⚪अवशोषी अंग

Answer
समवृत्ति अंग

37. मैल्पीघी नलिकाएँ उत्सर्जी अंग है।

⚪कॉकरोच में
⚪पाइला में
⚪मेंढक में
⚪प्लेटीहेल्मिन्थीज में

Answer
कॉकरोच में

38. विकास का उत्परिवर्तन सिद्धान्त प्रतिपादित किया था।

⚪हक्सले ने
⚪डार्विन ने
⚪लैमार्क ने
⚪ह्यूगो डी ब्रीज ने

Answer
ह्यूगो डी ब्रीज ने

39. तन्तुमय आच्छद जो अस्थि को अस्थि से जोड़ती है।

⚪कण्डरा
⚪पेशी
⚪तन्त्रिका
⚪स्नायु

Answer
कण्डरा

40. वातावरण में अम्लीय वर्षा किस गैस के प्रदूषण के कारण होती है?

⚪कार्बन एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड
⚪नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड
⚪नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस के ऑक्साइड
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड

41. पौधे में प्रकाश-संश्लेषण के लिए ऊर्जा प्रदान करता है।

⚪प्रकाश
⚪जल
⚪क्लोराफिल
⚪विटामिन

Answer
प्रकाश

42. पौधों का प्राकृतिक वर्गीकरण प्रस्तुत किया था?

⚪एंग्लर एवं प्रैण्टल ने
⚪थियोफ्रेस्टस ने
⚪आइक्लर ने
⚪बेन्थम एवं हुकर ने

Answer
बेन्थम एवं हुकर ने

43. हीमोग्लोबिन के प्रति सर्वाधिक बन्धुता होती है।

⚪ऑक्सीजन की
⚪कार्बन डाइऑक्साइड की
⚪नाइट्रोजन की
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड की

Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड की

44. DNA फिंगरप्रिंट निम्नलिखित में से किस एक प्रविधि का उपयोग कर किया जाता है?

⚪ELISA
⚪RIA
⚪नॉदर्न ब्लॉटिंग
⚪सदर्न ब्लॉटिंग

Answer
सदर्न ब्लॉटिंग

45. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्धि कौन-सी होती है?

⚪गुर्दा
⚪यकृत
⚪आमाशय
⚪पीयूष

Answer
यकृत

46. जोंक का श्वसन अंग है।

⚪फेफड़े
⚪ट्रेकिया
⚪त्वचा
⚪गिल

Answer
त्वचा

47. विकिरण द्वारा मनुष्य में उत्पन्न रोग है।

⚪इटाइ-इटाइ
⚪कैन्सर
⚪एड्स
⚪मिनिमाटा

Answer
कैन्सर

48. मनुष्य शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है।

⚪पित्ताशय
⚪यकृत
⚪अग्न्याशय
⚪मस्तिष्क

Answer
यकृत

49. हृदय के किस भाग में ऑक्सीकृत रुधिर पहुँचता है?

⚪दाएँ अलिन्द में
⚪बाएँ अलिन्द में
⚪दाएँ निलय में
⚪बाएँ निलय में

Answer
बाएँ अलिन्द में

50. मनुष्य में श्वसन क्रिया होती है।

⚪गिल द्वारा
⚪फेफड़ों द्वारा
⚪शरीर की नम सतह द्वारा
⚪देहभित्ति द्वारा
Answer
फेफड़ों द्वारा

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *