Mock Test

NDA Sample Paper Pdf Download In Hindi

NDA Sample Paper Pdf Download In Hindi

एनडीए नमूना पेपर पीडीएफ इन हिंदी – UPSC हर साल NDA की परीक्षा आयोजित करता है। एनडीए 1 परीक्षा 2022 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना चाहिए। इसलिए NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Nda Question Paper 2022 Pdf Download In Hindi nda sample papers with solutions nda sample papers pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.

समुच्चय (A⋃B⋃C)⋂ (A⋂B’ ⋂C’ )’⋂C’ बराबर है
(A) B⋂C’
(B) A⋂C
(C) B’⋂C’
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
B⋂C’
यदि A = {x : x, 4 का गुणक है) तथा B = {x : x, 6 का गुणक है}, तब A⋂B में होंगे
(A) 16 के गुणक
(B) 12 के गुणक
(C) 8 के गुणक
(D) 4 के गुणक
Answer
12 के गुणक
माना f : R – {n} →R एक फलन है, जो निम्न प्रकार परिभाषित है
f (x)x-m/x-n जहाँ m≠n तब, यह फलन है
(A) एकैकी आच्छादक
(B) एकैकी अन्तःक्षेपी
(C) बहुएक आच्छादक
(D) बहुएक अन्तःक्षेपी
Answer
एकैकी अन्तःक्षेपी
माना A = {2,3,4,5} तथा R = {(2,2), (3,3),(4,4), (5,5), (2,3), (3,2), (3,5), (5,3)}, A पर सम्बन्ध है, तब Rहै
(A) स्वतुल्य तथा संक्रमक
(B) स्वतुल्य तथा सममित
(C) स्वतुल्य तथा प्रति-सममित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
स्वतुल्य तथा सममित
यदि f :R → R, f(x) = x3 +3 द्वारा परिभाषित है, तब f-1(x) बराबर है
(A)x1/3 -3
(B) x1/3 +3
(C) (x-3)1/3
(D) (x+3)1/3
Answer
(x-3)1/3
x तथा y के वे वास्तविक मान, यदि
(1+i) x – 2i/(3 + i) + (2 -3i)y +i/(3 – i) क्रमशः हैं
(A)3, -1
(B)3,1
(C)-3,1
(D) -3, -1
Answer
3, -1
(4 +3√-20)1/2 +(4-3√-20)1/2 का मान है
(A) ±6
(B) 0
(C) ±√5
(D) ±3
Answer
±6
यदि xr = cos(π/2r) +i sin (π/2r) तब X1X2X3……∞ का मान है
(A)-1
(B) 1
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
-1
2z+1/iz+1 का काल्पनिक भाग -2 है, तब सम्मिश्र तल में 2 का iz +1 बिन्दुपथ होगा
(A) एक वृत्त
(B) एक सरल रेखा
(C) एक परवलय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एक सरल रेखा
13.375 को द्विगुण संख्या प्रणाली में परिवर्तित कीजिए।
(A) (1001.001)2
(B) (1101.110)2
(C) (111.10)2
(D) (1101.011)2
Answer
(1101.011)2
(101011.011)2 को दशमलव संख्या में परिवर्तित कीजिए।
(A) (43.375)10
(B) (43.735)10
(C) (43.537)10
(D) (43.753)10
Answer
(43.375)10
यदि समान्तर श्रेणी के m a n पदों के योगफलों का अनुपात m2 :n2 है, तब mवें व nd पदों का अनुपात है
(A) (2m + 1) : (2n + 1)
(B) m : n
(C) (2m – 1) : (2n -1)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(2m – 1) : (2n -1)
61/2.61/4.61/8 …∞ का मान है
(A) 1
(B) 6
(C) 36
(D) 216
Answer
6
यदि a व b के बीच समान्तर माध्य व हरात्मक माध्य क्रमशः A व H हैं तब (a – A)/a -H) x (b -A)/(b – H) मान है
(A) A/H
(B) H/A
(C) H
(D) A
Answer
A/H
यदि समीकरण 2x2 – 5x +7 = 0 के मूल a व β हैं, तब 24 +3β व 3a + 2β मूलों वाली समीकरण है
(A) 2x2-25x+ 82 = 0
(B) 2x2 + 25x + 82 = 0
(C) x2 – 25x + 82 = 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
2x2-25x+ 82 = 0
यदि समीकरण q x2+ px + q= 0 , जहाँ p व q वास्तविक हैं, के मूल सम्मिश्र हैं, तब समीकरण x2 -4qx +p2 = 0 के मूल हैं
(A) वास्तविक व असमान
(B) वास्तविक व समान
(C) काल्पनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वास्तविक व असमान
यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूलों का अन्तर 1 हो, तब
(A) b2-4c -1 = 0
(B) b2-4c = 0
(C) b2-4c+1= 0
(D) b2+4c-1 = 0
Answer
b2-4c -1 = 0
शब्द “ARIHANT’ के अक्षरों का प्रयोग करके 7 अक्षरों के कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) 7!
(B) 2!
(C) 2520
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
2520
11 विभिन्न पुस्तकों में से 6 पुस्तकों का चयन कितने तरीके से हो सकता है, जबकि दो विशेष पुस्तकें सदैव चुनी जाती हैं?
(A) 9C3
(B) 9C6
(C) 126
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
126
15 पुरुषों तथा 15 महिलाओं के 15 युग्म बनाने के तरीकों की संख्या, जबकि प्रत्येक युग्म में 1 पुरुष तथा 1 महिला हो, है
(A) 1240
(B) 1840
(C) 1820
(D) 2005
Answer
1240
यदि adj (B) = A, |P| = |Q] = 1, तब adj (Q-1BP-1) का मान है
(A) PQ
(B) QAP
(C) PAQ
(D) PA-1Q
Answer
QAP
एक वर्ग आव्यूह A इस प्रकार है कि AAT = I = AT A, तब | A| का मान है
(A) 0
(B) ±1
(C) ±2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
±1
यदि cos θ+ sinФ = m तथा sinθ+ cosФ=n तब 1/2=m2+n2) का मान है तब
(A) sin (θ – Ф)
(B) sin (θ + Ф)
(C) cos (θ – Ф)
(D) cos (θ + Ф)
Answer
sin (θ + Ф)
(sinθ + cosecθ)2 + (cos θ + seθ ) है
(A) ≥9
(B) ≤9
(C) = 9
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
≥9
यदि tan A – tan B = x तथा cotB – cotA = y, तब cot(A-B) बराबर है
(A) 1/x + y
(B) 1/xy
(C) 1/x1/y
(D) 1/x + 1/y
Answer
1/x + 1/y
300 मी ऊँचे एक टॉवर पर खड़ा प्रेक्षक एक ही दिशा में चलती हुई दो नावों का अवनमन कोण क्रमशः 60° व 30° पाता है। नावों के बीच की दूरी है
(A) 173.2 मी
(B) 346.4 मी
(C) 25 मी
(D) 72 मी
Answer
346.4 मी
बिन्दुओं (3, – 1) व (8, 9) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को रेखा y-x + 2 = 0 किस अनुपात में विभाजित करती है?
(A) 2 : 3 (बाह्य)
(B) 2 :3 (अन्तः )
(C) 3:2 (बाह्य)
(D) 3 : 2 (अन्तः )
Answer
2 :3 (अन्तः )
p के वे मान, जिनके लिए तीन बिन्दु (p + 1, 1), (2p + 1, 3) तथा (2p + 2, 2p) समरेखीय हैं, हैं
(A) 2,1/2
(B) 2, –1/2
(C) 2,1/4
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
2, –1/2
सरल रेखा जहाँ X-अक्ष व Y-अक्ष पर काटे हए अन्तःखण्डों का योग 7 है तथा (0, 2) से होकर जाती है, का समीकरण है
(A) 2x + 5y = 10
(B) 2x + 5y = 0
(C) 2x + y = 10
(D) x + 5y = 10
Answer
2x + 5y = 10

1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *