Mock Test

NDA Sample Paper Pdf Download In Hindi

लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) स्विट्जरलैण्ड
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
बौद्ध तथा जैन दोनों धर्म विश्वास करते हैं कि
(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
Answer
कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
हाइड्रोकार्बनों के स्रोतों की खोज तथा विकास से किसका सम्बन्ध है?
(A) नेशनल हाइड्रोकार्बन कॉर्पोरेशन
(B) ऑयल इण्डिया
(C) तेल तथा प्राकृतिक गैस कमीशन
(D) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया
Answer
तेल तथा प्राकृतिक गैस कमीशन
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लवणता सर्वाधिक है?
(A) हिन्द महासागर
(B) लाल सागर
(C) उत्तरी प्रशांत महासागर
(D) उत्तरी अंध महासागर
Answer
लाल सागर
ब्रह्म समाज, रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?
(A) तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने, लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी
(B) तीनों ही संगठनों का प्रादुर्भाव बंगाल में हुआ
(C) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों की शिक्षा इंग्लैण्ड में हुई
(D) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों ने राजनीति में सक्रिय भाग लिया
Answer
तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने, लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी
नई फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो
Answer
अमीर खुसरो
बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित करने वालों में से एक, आलम खान
(A) इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था
(B) इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था, उसे देश से निष्कासित कर दिया था
(C) दिलावर खान, जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला, के पिता थे
(D) पंजाब प्रान्त का एक उच्चाधिकारी जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असन्तुष्ट था
Answer
इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था
जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के आधार पर भारत के चार सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों का सही आरोही क्रम है
(A) बिहार, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, झारखण्ड
(B) अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान
(C) बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
(D) बिहार, राजस्थान, झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश
Answer
बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
हड़प्पा संस्कृति के स्थल एवं उनकी स्थिति सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) आलमगीरपुर – उत्तर प्रदेश
(B) बनावली – हरियाणा
(C) दायमाबाद – महाराष्ट्र
(D) राखीगढ़ी – राजस्थान
Answer
राखीगढ़ी – राजस्थान
निम्न में से कौन-सी नदी अफ्रीका में अधिकतम मात्रा में जल लाती है?
(A) नाइजर
(B) नील
(C) जैम्बेजी
(D) जायरे
Answer
जायरे
हाल के वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा सम्बन्धित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है?
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) विदेशी निजी बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Answer
विदेशी निजी बैंक
2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जाँच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में शामिल हैं
(A) दोनों सदनों से प्रत्येक के 15 सदस्य
(B) 20 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से
(C) 18 सदस्य लोकसभा से तथा 12 सदस्य राज्यसभा से
(D) 16 सदस्य लोकसभा से तथा 14 सदस्य राज्यसभा से
Answer
20 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से
नागा लोगों के गाँवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ सन्तुलन को दर्शाती है?
(A) बाढ़ की आशंका का क्षेत्र
(B) शुष्क जलवायु
(C) सुरक्षा की आवश्यकता
(D) ये सभी
Answer
सुरक्षा की आवश्यकता
लन्दन में सम्पन्न हुए प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) राव बहादुर श्रीनिवास
(B) सर अकबर हैदरी
(C) सर ए.पी.पैट्रो
(D) के.टी.पाल
Answer
के.टी.पाल
अपने ‘मुक्ति संग्राम’ में योगदान के लिए निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में दिवंगत श्रीमती इन्दिरा गाँधी को देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है?
(A) दक्षिण सूडान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) स्लोवाकिया
Answer
बांग्लादेश
अधिकांश लौह-इस्पात संयन्त्र, कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं
(A) क्योंकि लौह-अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है
(B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके
(C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके
(D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए
Answer
ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके
‘मेरा जिला-मेरी योजना’ मिशन निम्नलिखित क्षेत्रों में से किससे सम्बन्धित है?
(A) शिक्षा
(B) पंचायत विकास
(C) स्वास्थ्य
(D) बाल टीकाकरण
Answer
शिक्षा
भारत सरकार ने निम्न में से किस राज्य/राज्य-समूह के लिए ‘विशेष हरित क्रान्ति परियोजना’ आरम्भ की है?
(A) उत्तर-पूर्वी राज्य
(B) बिहार व झारखण्ड
(C) पश्चिम बंग
(D) तमिलनाडु व केरल
Answer
उत्तर-पूर्वी राज्य
धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध भारत के संविधान का अनुच्छेद-15 एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा
(A) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(D) समता का अधिकार
Answer
समता का अधिकार
भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
(A) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान
(B) पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
(C) पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान
(D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात
Answer
पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
निम्नलिखित संशोधनों में से किस एक के द्वारा भारत के संविधान में मूल अधिकारों की सूची से सम्पत्ति का अधिकार हटाया गया?
(A) 73वाँ
(B) 23वाँ
(C) 44वाँ
(D) 76वाँ
Answer
44वाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है? बेनगुएला धारा
(A) ब्राजील के तट के साथ-साथ बहती है
(B) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(C) स्पेनी और उत्तरी अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट के साथ-साथ बहती है
Answer
दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
ऊर्ध्वाधर फेंके जाने पर एक वस्तु अपने उड्डयन काल में ‘d दूरी तय करती है। यदि गुरुत्व का प्रभाव न हो, तो इसी उड्डयन काल में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी होगी
(A) 0
(B) 4d
(C) 2d
(D) d
Answer
2d
लिफ्ट के फर्श पर खड़ा एक व्यक्ति एक सिक्का गिराता है। यदि लिफ्ट रुकी हुई है, तो सिक्का फर्श तक पहुँचने में ‘t समय लेता है और यदि लिफ्ट एकसमान रूप से ऊपर की ओर चलती है, तो सिक्के द्वारा लिया गया समय t2है। निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?
(A) t1 < t2
(B) t1 >t2
(C) t1 =t2
(D) t1व t2 का मान लिफ्ट के वेग पर निर्भर करेगा
Answer
t1 =t2

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *