Subjects

व्यापार से साम्राज्य तक के बहुविकल्पीय प्रश्न

व्यापार से साम्राज्य तक के बहुविकल्पीय प्रश्न

From Trade to Territory Class 8 Multiple Choice Questions – व्यापार से साम्राज्य तक के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .आज सभी कॉम्पीटिशन जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey ,रेलवे आदि परीक्षाओं में इसके बारे अक्सर पूछा जाता है . इसलिए विद्यार्थी को व्यापार से साम्राज्य तक से संबंधित जानकारी होनी चाहिए.जो विद्यार्थी कक्षा 8 की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए व्यापार से साम्राज्य तक के प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है .इसलिए जो विद्यार्थी व्यापार से साम्राज्य तकके प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में व्यापार से साम्राज्य तक से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिए है ,जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

NCERT Solutions For Class 8th History Chapter 2 व्यापार से साम्राज्य तक

1. आखिरी शक्तिशाली मुगल बादशाह था-

(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) मुहम्मदशाह
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (A) औरंगजेब

2. पुर्तगाली नाविक वास्को-डी-गामा भारत कब पहुँचा ?

(A) 1398 ई० में
(B) 1498 ई० में
(C) 1598 ई० में
(D) 1698 ई० में
उत्तर. – (B) 1498 ई० में

3. वास्को-डी-गामा किस देश का रहने वाला था ?

(A) पुर्तगाल का
(B) अमेरिका का
(C) इंग्लैंड का
(D) जर्मनी का
उत्तर. – (A) पुर्तगाल का

4. औरंगजेब की मृत्यु हुई

(A) 1705 में
(B) 1706 में
(C) 1707 में
(D) 1708 में
उत्तर. – (C) 1707 मे

5. 1857 में दिल्ली का सम्राट था

(A) औरंगजेब
(B) शाह आलम
(C) मुहम्मदशाह
(D) बहादुरशाह जफर
उत्तर. – (D) बहादुरशाह जफर

6. ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थापना कब हुई ?

(A) 1600 में
(B) 1605 में
(C) 1610 में
(D) 1620 में
उत्तर. – (A) 1600 में

7. समुद्री मार्ग से सबसे पहले भारत कौन आए ?

(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
उत्तर. – (C) पुर्तगाली

8. यूरोपीय कंपनियां भारत से क्या खरीदकर ले जाती थीं ?

(A) सूती और रेशमी कपड़े
(B) दाल चीनी
(C) लौंग-इलायची
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

9. निम्नलिखित में से कौन-सी यूरोपीय कंपनी भारत के साथ व्यापार में शामिल नहीं थी ?

(A) ब्रिटिश
(B) डेनिस
(C) डच
(D) फ्रांसीसी
उत्तर. – (B) डेनिस

10. भारत में पहली ब्रिटिश फैक्टरी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1551 में
(B) 1651 में
(C) 1751 में
(D) 1851 में
उत्तर. – (B) 1651 में

11. बंगाल का नवाब था

(A) मुर्शिद कुली खान
(B) अली वर्दी खान
(C) सिराजुद्दौला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

12. प्लासी का युद्ध लड़ा गया

(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1765 में
(D) 1772 में
उत्तर. – (A) 1757 में

13. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) मीर जाफर
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर कासिम
(D) लॉर्ड केनिंग
उत्तर. – (B) सिराजुद्दौला

14. प्लासी के युद्ध के पश्चात् बंगाल का नवाब किसे बनाया गया ?

(A) मीर कासिम को
(B) सिराजुद्दौला को
(C) मीर जाफर को
(D) अली वर्दी खान को
उत्तर. – (C) मीर जाफर को

15. बक्सर का युद्ध लड़ा गया

(A) 1557 में
(B) 1764 में
(C) 1765 में
(D) 1772 में
उत्तर. – (B) 1764 में

16. प्लासी और बक्सर के युद्धों में अंग्रेजी विजय का शिल्पकार कौन था ?

(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वैलेज्ली
उत्तर. – (A) रॉबर्ट क्लाइव

17. रॉबर्ट क्लाइव ने आत्महत्या कब की ?

(A) 1771 ई० में
(B) 1781 ई० में
(C) 1754 ई० में ।
(D) 1774 ई० में
उत्तर. – (D) 1774 ई० में

18. अंतिम अंग्रेज़-मैसूर युद्ध हुआ

(A) 1699 ई० में
(B) 1799 ई० में
(C) 1754 ई० में
(D) 1654 ई० में
उत्तर. – (B) 1799 ई० में

19. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई ?

(A) 1660 ई० में
(B) 1761 ई० में
(C) 1766 ई० में
(D) 1776 ई० में
उत्तर. – (B) 1761 ई० में

20. पानीपत की तीसरी लड़ाई में निम्नलिखित में से कौन पराजित हुए ?

(A) अंग्रेज़
(B) मुगल
(C) मराठे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (C) मराठे

21. हैदर अली कहां का शासक था ?

(A) अवध
(B) बंगाल
(C) दिल्ली
(D) मैसूर
उत्तर. – (D) मैसूर

22. टीपू सुल्तान किसका पुत्र था ?

(A) सिराजुद्दौला का
(B) हैदरअली का
(C) शाह आलम का
(D) मीर कासिम का
उत्तर. – (B) हैदरअली का

23. टीपू सुल्तान ने किस कंपनी के व्यापारियों के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित किए ?

(A) ब्रिटिश
(B) डच
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
उत्तर. – (C) फ्रांसीसी

24. टीपू सुल्तान की राजधानी का नाम क्या था ?

(A) मदुरई
(B) काँचीपुरम
(C) श्रीरंगपट्म
(D) तंजावुर
उत्तर. – (C) श्रीरंगपट्म

25. टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1782 में
(B) 1790 में
(C) 1791 में
(D) 1799 में
उत्तर. – (D) 1799 में

26. शेर-ए-मैसूर के नाम से किसे जाना जाता था ?

(A) टीपू सुल्तान
(B) हैदर अली
(C) शाह आलम
(D) बहादुरशाह जफर
उत्तर. – (A) टीपू सुल्तान

27. अवध को कंपनी ने कब अपने नियंत्रण में लिया ?

(A) 1836 ई० में
(B) 1846 ई० में
(C) 1856 ई० में
(D) 1872 ई० में
उत्तर. – (C) 1856 ई० में

28. अंग्रेजी साम्राज्य में झाँसी को कब मिलाया गया ?

(A) 1752 ई० में
(B) 1832 ई० में
(C) 1854 ई० में
(D) 1874 ई० में
उत्तर. – (C) 1854 ई० में

29. अंग्रेज़ों का सिंध प्रांत पर अधिकार कब हुआ ?

(A) 1813 ई०
(B) 1824 ई०
(C) 1834 ई०
(D) 1843 ई०
उत्तर. – (D) 1843 ई०

30. अंग्रेज़ों का पंजाब प्रांत पर अधिकार कब हुआ ?

(A) 1821 ई० में
(B) 1843 ई० में
(C) 1849 ई० में
(D) 1894 ई० में
उत्तर. – (C) 1849 ई० में

31. कंपनी का भारत में शासन कब-से-कब तक रहा ?

(A) 1600-1647 ई० तक
(B) 1647-1757 ई० तक
(C) 1757-1857 ई० तक
(D) 1747-1847 ई० तक
उत्तर. – (C) 1757-1857 ई० तक

32. लॉर्ड डलहौजी भारत में कब-से-कब तक रहा ?

(A) 1740-1745 ई० तक
(B) 1845-1855 ई० तक
(C) 1856-1866 ई० तक
(D) 1848-1856 ई० तक
उत्तर. – (D) 1848-1856 ई० तक

33. मैसूर के साथ अंग्रेज़ों के युद्ध कितनी बार हुए ?

(A) 2 बार
(B) 3 बार
(C) 4 बार
(D) 5 बार
उत्तर. – (C) 4 बार

34. ‘विलय की नीति’ किस शासक द्वारा चलाई गई थी ?

(A) लॉर्ड डलहौजी द्वारा
(B) टीपू सुल्तान द्वारा
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स द्वारा
(D) हैदर अली द्वारा
उत्तर. – (A) लॉर्ड डलहौजी द्वारा

35. कंपनी ने नई न्याय-व्यवस्था कब स्थापित की ?

(A) 1770 ई० में
(B) 1771 ई० में
(C) 1772 ई० में
(D) 1776 ई० में
उत्तर. – (C) 1772 ई० में

36. रेग्युलेटिंग एक्ट कब पास हुआ ?

(A) 1771 ई० में
(B) 1773 ई० में
(C) 1776 ई० में
(D) 1779 ई० में
उत्तर. – (B) 1773 ई० में

इस पोस्ट में आपको व्यापार से साम्राज्य तक प्रश्नोत्तर व्यापार से साम्राज्य तक बहुविकल्पीय प्रश्न व्यापार से साम्राज्य तक नोट्स कक्षा 8 इतिहास अध्याय 2 सवाल और हिंदी में जवाब व्यापार से साम्राज्य तक Class 8 PDF from trade to territory class 8 mcq with answers pdf cbse class 8 history chapter 2 mcq with answers क्लास 8th इतिहास चैप्टर 2. व्यापार से साम्राज्य तक नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *