विज्ञान

भौतिक विज्ञान कक्षा 12 नोट्स pdf

76. असमान अनुप्रस्थ-काटा के एक क्षैतिज पाइप में जल बह रहा है। पाइप के सबसे अधिक संकरे स्थान पर जल का

⚪वेग अधिकतम होगा तथा दाब न्यूनतम होगा
⚪दाब अधिकतम होगा तथा वेग न्यूनतम होगा
⚪दाब तथा वेग दोनों अधिकतम होंगे।
⚪दाब तथा वेग दोनों न्यूनतम होंगे
Answer
वेग अधिकतम होगा तथा दाब न्यूनतम होगा

77. AND गेट में एक निवेशी 0 तथा दूसरा 1 है। निर्गत होगा।

⚪0
⚪1
⚪0 अथवा 1
⚪अनिश्चित
Answer
0

78. यदि पृथ्वी-तल पर गुरुत्व जनित त्वरण ???? है तो द्रव्यमान M के पिण्ड को पृथ्वी-तल से पृथ्वी की त्रिज्या Reके बराबर ऊँचाई तक ऊपर उठाने में स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होगी?

⚪M G R E/2
⚪M G Re/4
⚪M G Re
⚪2 M G Re
Answer
m G R E/2

79. दो ध्वनि-स्रोत एकसाथ बजने पर 0.25 सेकण्ड में 2 विस्पन्द उत्पन्न करते हैं। उनकी आवृत्तियों में अन्तर है।

⚪2
⚪4
⚪8
⚪1
Answer
8

80. सूर्य की स्पेक्ट्रमी-ऊर्जा वितरण का उच्चतम मान 4753 Å पर है तथा सूर्य का ताप 6050 K है। यदि एक तारे की स्पेक्ट्रमी-ऊर्जा वितरण का उच्चतम मान 9506 Å हो तो तारे का ताप है।

⚪6050 K
⚪3025 K
⚪12100 K
⚪24200 K
Answer
6050 K

81. निम्न में से किस जोड़े की विमायें समान हैं?

⚪आवृत्ति और कोण
⚪कोणीय वेग और रेखीय वेग
⚪विशिष्ट ऊष्मा और ऊष्मा धारिता
⚪कोणीय संवेग और प्लांक नियतांक
Answer
कोणीय संवेग और प्लांक नियतांक

82. हाइड्रोजन परमाणु के बोहर मॉडल के अनुसार विकिरण उत्सर्जित होता है जब इलेक्ट्रॉन

⚪अपनी कक्षा में घूमता हैं।
⚪किसी कक्षा से नाभिक में गिरता है।
⚪ऊँची कक्षा से नीची कक्षा में गिरता है।
⚪नीची कक्षा से ऊँची कक्षा में उठता है।
Answer
ऊँची कक्षा से नीची कक्षा में गिरता है।

83. एक तार से भार M लटकाने पर, तार की लम्बाई में वृद्धि हो जाती है। इस प्रक्रिया में किया गया कार्य है।

⚪½ M G L
⚪M G L
⚪2 M G L
⚪शून्य
Answer
½ M G L

84. सिलिकॉन एक अर्द्धचालक है। इसमें थोड़ा-सा आर्सेनिक मिलाने पर इसकी . चालकता

⚪बढ़ जाती है।
⚪घट जाती है।
⚪उतनी ही रहती है।
⚪शून्य हो जाती है।
Answer
बढ़ जाती है।

85. + 3 डायोप्टर तथा -1 डायोप्टर क्षमता के दो लेन्स सम्पर्क में रखे हैं। संयोजन लेन्स की फोकस-दूरी होगी।

⚪+ 25 सेमी
⚪- 25 सेमी
⚪+ 50 सेमी
⚪- 50 सेमी
Answer
+ 50 सेमी

86. हाइड्रोजन परमाणु में बोहर की निम्नतम कक्षा की त्रिज्या R है। बोहर की दूसरी कक्षा की त्रिज्या है।

⚪R
⚪R/2
⚪2r
⚪4r
Answer
4r

87. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक शून्य होता है।

⚪चुम्बकीय ध्रुवों पर
⚪भौगोलिक ध्रुवों पर
⚪प्रत्येक स्थान पर
⚪चुम्बकीय निरक्ष पर
Answer
चुम्बकीय ध्रुवों पर

88. X – किरण की कूलिज नलिका में 40 KV का विभवान्तर लगाया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी उत्सर्जित X – किरणों की तरंगदैर्घ्य, सतत स्पेक्ट्रम में अनुपस्थित होगी?

⚪1 Å
⚪0.5 Å
⚪0.31 Å
⚪0.25 Å
Answer
0.25 Å

89. द्रव्यमान M का एक उपग्रह पृथ्वी-तल से R, ऊँचाई पर पृथ्वी के परित: घूम रहा है। यदि पृथ्वी-तल पर गुरुत्वीय त्वरण G हो तथा पृथ्वी की त्रिज्या R, हो तो उपग्रह की गतिज ऊर्जा होगी।

⚪M G R E/4
⚪M G Re/2
⚪M G Re
⚪2 M G Re
Answer
m G R E/4

90. तीन बराबर धारिता C वाले संधारित्रों को पहले समान्तर-क्रम में तथा बाद में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों दशाओं में तुल्य-धारिताओं का अनुपात होगा?

⚪9 : 1
⚪6 : 1
⚪3 : 1
⚪1 : 9
Answer
9 : 1

91. 50 ओम प्रतिरोध के एकसमान तार को 5 बराबर भागों में काटा गया है। इन भागों को समान्तर-क्रम में जोड़ देते हैं। संयोजन का तुल्य-प्रतिरोध है।

⚪2ᘯ
⚪10ᘯ
⚪50ᘯ
⚪250ᘯ
Answer
2ᘯ

92. ऊर्जा-समविभाजन के नियमानुसार, 1 मोल आदर्श गैस की प्रति स्वातन्त्रय कोटि की कुल आन्तरिक ऊर्जा है।

⚪(1/2) RT
⚪(3/2) RT
⚪(3/2) KT
⚪(1/2) K T
Answer
(1/2) RT

93. जल की सतह पर तेल की पतली परत बिछी हुई है। सूर्य के प्रकाश में इस सतह पर सुन्दर रंग दिखाई देने का कारण हैं।

⚪प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
⚪प्रकाश का ध्रुवण
⚪प्रकाश का व्यतिकरण
⚪प्रकाश का विवर्तन
Answer
प्रकाश का व्यतिकरण

94. बीटा-कण होता है।

⚪परमाणु की कक्षा में घूमता इलेक्ट्रॉन
⚪ऋण-आवेशित प्रोटॉन
⚪नाभिक से बना इलेक्ट्रॉन
⚪इलेक्ट्रॉन का ऐन्टिकण
Answer
नाभिक से बना इलेक्ट्रॉन

95. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना ध्वनि-तरंगों में नहीं हो सकती?

⚪परावर्तन
⚪विवर्तन
⚪व्यतिकरण
⚪ध्रुवण
Answer
ध्रुवण

96. एक इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (Ev) मात्रक है।

⚪ऊर्जा का
⚪वेद्युत विभव का
⚪वेग का
⚪कोणीय संवेग का
Answer
ऊर्जा का

97. रुद्धोष्म प्रक्रम होता है।

⚪स्थिर ताप पर
⚪स्थिर दाब पर
⚪स्थिर ऊष्मा पर
⚪स्थिर ताप एवं दाब पर
Answer
स्थिर ऊष्मा पर

98. एक उत्तल लेन्स मुख्य अक्ष पर रखी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है। यदि लेन्स के ऊपरी भाग को काला कर दिया जाये, तो

⚪प्रतिबिम्ब नीचे की ओर खिसक जायेगा
⚪प्रतिबिम्ब ऊपर की ओर खिसक जायेगा
⚪प्रतिबिम्ब की लम्बाई आधी हो जायेगी
⚪प्रतिबिम्ब की तीव्रता घट जायेगी
Answer
प्रतिबिम्ब की तीव्रता घट जायेगी

99. सिलिकॉन डायोड में सन्धि विभव का मान होता है।

⚪0.2 वोल्ट
⚪0.4 वोल्ट
⚪0.3 वोल्ट
⚪0.6 वोल्ट
Answer
0.6 वोल्ट

100. वह तरंग जो विद्युतचुम्बकीय तरंग नहीं है?

⚪रेडियो तरंग
⚪माइक्रो तरंग
⚪पराबैंगनी
⚪ध्वनि तरंग
Answer
ध्वनि तरंग

आज हमने आपको इस पोस्ट में 12th Physics Questions And Answers In Hindi Pdf फिजिक्स नोट्स इन हिंदी फॉर क्लास 12 Pdf एनसीईआरटी भौतिकी कक्षा 12 समाधान पीडीएफ Physics Hindi Notes Pdf 12th Class Physics Notes In Hindi Pdf Download Physics Online Test In Hindi, Physics Online Quiz Test Most Important Physics Notes In Hindi PDF से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस पोस्ट में दिए गए हैं यह प्रश्न पत्र आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *