Solved Paper

HTET Solved Question Papers – HTET हल प्रश्न पत्र

HTET Solved Question Papers – HTET हल प्रश्न पत्र

टीचर बनने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग अलग नाम से टेस्ट लिए जाते हैं जैसे की HTET, CTET, UPTET, RTET और सभी परीक्षाओं में लगभग एक जैसे सवाल या एक विषय से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. तो आज इस पोस्ट में हम आपको एस्टेट के हल प्रश्नपत्र के बारे में बताने वाले हैं और यह सवाल पिछले साल परीक्षा में पूछे गए थे और यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है जो कि आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यान पूर्वक याद करें.

HTET Solved Question Papers – HTET हल प्रश्न पत्र

1.सामाजिक अध्ययन शिक्षण के लिए किसी विधि का चुनाव करते समय शिक्षार्थियों की दृष्टि से आप हमेशा किस पक्ष का ध्यान रखेंगे.
उत्तर. विधि बालकों की दृष्टि से उपयुक्त हो
2.संसद के लिए राष्ट्रपति का भाषण कौन तैयार करता है.
उत्तर. केंद्रीय मंत्रिमंडल
3.प्राय छात्र एवम छात्राओं की रुचियों में अंतर में किसका परिणाम है .
उत्तर. सांस्कृतिक प्रभाव का
4.वर्ष 1922 के सहारा बंदी अभियान का नेतृत्व किसने किया था.
उत्तर. वल्लभ भाई पटेल
5.रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमंडल के स्तरों में से कौन सा स्तर उत्तरदायी है.
उत्तर. आयन मंडल
6.पिछड़ा बालक वह है जो अपने अध्ययन के बीच में अपना कक्षा कार्य जो उसकी आयु के अनुसार एक कक्षा के नीचे का है करने में असमर्थ रहता है उक्त कथन किसका है.
उत्तर. बर्ट का
7.अपभ्रंश और पुरानी हिंदी के मध्य का समय कहां जाता है.
उत्तर. संक्रांति काल
8.उद्योग में कौनसी संधि है.
उत्तर. व्यंजन संधि
9.उर्दू के समर्थक फ्रांस के विद्वान कौन थे.
उत्तर. गार्सा द तोसी
10.क्या सामाजिक अध्ययन शिक्षण में निरीक्षण विधि की विशेषता नहीं है.
उत्तर. समय की बचत न होना
11.अनेक शब्दों के बदले एक शब्द लिखे जिस पर विजय पाना कठिन हो.
उत्तर. दुर्जेय
12.मध्यकालीन भारत में मनसबदारी प्रथा खास तौर पर किस लिए चालू की गई.
उत्तर. साफ सुथरा प्रशासन हेतु
13.जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है.
उत्तर. स्वर्ण रेखा
14.कौन सा देश मानसूनी जलवायु के अंतर्गत नहीं आता है.
उत्तर. श्रीलंका
15.कौन हड़प्पा सभ्यता पर प्रकाश डालता है.
उत्तर. पुरातत्वीय खुदाई
16. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद किसने यह सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए.
उत्तर. महात्मा गांधी
17.दूध में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है.
उत्तर. C
18.क्या भूलूं क्या याद करूं किसकी आत्मकथा है.
उत्तर. हरिवंश राय बच्चन
19.भाषा शिक्षण के दौरान नाटक शिक्षण में किसका महत्व नहीं है.
उत्तर. मौन पठन
20.भारत के क्षेत्रों में से कौन सा पारिस्थितिक उष्ण स्थल माना जाता है.

उत्तर. पश्चिमी घाट

21.सामाजिक अध्ययन शिक्षण के अंतर्गत सामूहिक विचार विमर्श हेतु किस विधि का आयोजन किया जा सकता है.
उत्तर. कार्यगोष्ठी विधि
22.राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी. उत्तर.शिवरामन समिति
23.माध्यमिक स्तर तक समाजिक अध्ययन को कहा जाता है.
उत्तर. सामाजिक विज्ञान
24.किसने संज्ञानात्मक विकास पर अपने सिद्धांत प्रस्तुत नहीं किए हैं .
उत्तर. थार्नडाइक
25.शीतल पेय बनाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है.
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड
26.कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होते हैं.
उत्तर. केवल कैबिनेट मंत्री
27.बालक भाषा में अपने विकास करने के लिए किसे एक उपक्रम के रूप में प्रयोग करते हैं .
उत्तर. भाषा को
28.कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है.
उत्तर. महानदी
29.रामचरित्रमानस की रचना कितने समय में हुई.
उत्तर. 2 वर्ष 7 माह 26 दिन
30.विद्यालय उपलब्धियों में बच्चों के असफल होने का प्रमुख कारण नहीं है.

उत्तर. पारिवारिक सहयोग

31.अंधायुग के रचनाकार है.
उत्तर. धर्मवीर भारती
32.मैराथन दौड़ की दूरी होती है.
उत्तर. 28 मील 385 गज
33.काला पानी किस देश की सीमा रेखा पर स्थित नहीं है. उत्तर.म्यांमार
34.स्पेक्ट्रस के सात रंगों में से सबसे अधिक तरंगदैध्र्य किसकी है.
उत्तर. लाल
35.फुटबॉल गोल की चौड़ाई कितनी होती है.
उत्तर. 8 गज
36.कौन गुप्त काल में अपने आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है. उत्तर.सुत्रुत
37.आजकल प्राथमिक कक्षाओं में लेखन शिक्षण पर अधिक बल दिया जाता है जिससे कि छात्र.
उत्तर. भाषा संबंधी उत्तम अभिव्यक्ति का ज्ञान प्राप्त करें
38.कुचिपुड़ी किस राज्य का नृत्य है.
उत्तर. आंध्र प्रदेश
39.सूझ सिद्धांत के अनुसार कक्षा में सीखने की प्रक्रिया होती है.
उत्तर. अचानक
40.देश का पहला विधि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है.
उत्तर. चेन्नई
41.कौन सा पदार्थ पोषक नहीं है.
उत्तर. हार्मोन
42.गीत गोविंद के रचयिता है.
उत्तर. जयदेव
43.केंद्रीय मूल्यववर्धित कर आरोपित किया जाता है.
उत्तर. उत्पादन और अंतिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण पर
44.मुगल चित्रकला किसके राज्यकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंची.
उत्तर. जहांगीर
45.कौन सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती हैं.

उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड

46.किस बालक में पाठन कौशल संबंधी विकास करने का उत्तम ढंग है.
उत्तर. उसके प्रेरकों का मार्गान्तीकरण करना
47.बालकों में रुचियों के आधार पर, जो वैयक्तिक विभिन्नताएं पाई जाती है वह किसका परिणाम है. उत्तर . आनुभविक पृष्ठभूमि का
48.एक बालक के बड़े होने के साथ उसमें रूचि संबंधी प्रवृत्तियां.
उत्तर. निश्चित रूप से विकसित होने लगती है
49.किशोरावस्था में किशोरों के अंदर जो सामाजिक नेतृत्व का गुण पाया जाता है उसका संबंध किसके साथ है.
उत्तर. शारीरिक संगठन के साथ
50.रणकुशल में समास बताइए.
उत्तर. तत्पुरुष
51.यदि प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य होता है तो उसे.
उत्तर. अविश्वास के लिए मतदान पर विचार के समय मतदान में भाग नहीं ले सकता
52.किसके द्वारा एक बालक के विकास का निर्धारण किया जाता है.
उत्तर. बालकों की आनुवंशिकता तथा वातावरण दोनों को जटिल सरचना के द्वारा
53.चकमा शरणार्थी किस देश से संबंधित है.
उत्तर. बांग्लादेश
54.त वर्ग का उच्चारण स्थान क्या है.
उत्तर. दांत
55.सामाजिक अध्ययन शिक्षण को कितने भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
उत्तर. पांच भागों में
56.भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान का स्थानीय समय है.
उत्तर. इलाहाबाद
57.महादेव गोविंद रानाडे ने कब भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का गठन किया.
उत्तर. वर्ष 1883
58.कैटल के अनुसार कितने महत्वपूर्ण शीलगुण ऐसे होते हैं जो किसी व्यक्ति की व्यक्तित्व संरचना हेतु आवश्यक है.
उत्तर. 16
59.मंत्री व्यक्तिगत तौर पर उत्तरदायी होते हैं.
उत्तर. राष्ट्रपति के प्रति
60.गल्फस्ट्रीम क्या है.

उत्तर. धारा

61.उर्मी किसका पर्यायवाची है.
उत्तर. तरंग
62.बरवै नायिका भेद किसकी रचना है.
उत्तर. रहीम
63.खाने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है.
उत्तर. सोडियम बाई कार्बोनेट
64.दंड एवं पुरस्कार बालक की किस प्रक्रिया में वृद्धि हेतु सहायक है.
उत्तर. समाजीकरण में
65.त्रिपिटक किसका धार्मिक ग्रंथ है. उत्तर.बौद्व
66.किस ग्रह का कोई भी उपग्रह नहीं है.
उत्तर. बुध
67.माउंटबेटन योजना के अंतर्गत कब पहली बार भारत विभाजन एवं पाकिस्तानी मांग को स्वीकार किया गया.
उत्तर. 3 जून 1947
68.भारत में दल बदल विरोधी कानून संविधान के किस संशोधन द्वारा बनाया गया था.
उत्तर. 52वां
69.यह दीप अकेला स्नेह भरा है गर्व मदमाता पर इसको भी पंक्ति को दे दो पंक्ति के रचनाकार है.
उत्तर. अज्ञेय
70.किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने के आठ प्रकारों को श्रंखलाबद्ध किया .
उत्तर. गेगनी
71.विशाल लवणीय दलदल किसकी विशेषता है.
उत्तर. कच्छ की खाड़ी
72.विरहवारिश नामक रचना किसके द्वारा लिखी गई.
उत्तर. बोधा
73.विलास में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है.
उत्तर. आस
74.कक्षा कक्ष में शिक्षण का परिणाम में क्या होना चाहिए.
उत्तर. विद्यार्थियों के दृष्टिकोण में परिवर्तन आना
75.भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था.
उत्तर. स्वराज पार्टी (1934)
76.ग्रेशम का नियम किससे संबंधित है.
उत्तर. मुद्रा के प्रचलन
77.सत्याग्रहियों के समय को क्या कहते हैं.
उत्तर. जत्था
78.लिखित कार्य की जांच में बच्चों की सहायता लेने से.
उत्तर. बच्चों को दूसरी की हस्त लिखित सामग्री को पढ़ने का अवसर और अवलोकन-क्षमता के विकास का अवसर मिलता है
79.केंद्रीय सरकार में मंत्रिमंडल सचिवालय किसके प्रभाव के अंतर्गत है.
उत्तर. भारत का प्रधानमंत्री
80.हिंदी शिक्षण को उन्नत बनाने का साधन है.

उत्तर. श्यामपट्ट, पाठ्य-पुस्तक और मॉडल

81.चित्रलेखा किसकी रचना है.
उत्तर. भगवतीचरण वर्मा
82.दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने स्थायी सेना रखी.
उत्तर. अलाउद्दीन खिलजी
83.स्टेंनबर्ग ने अपने त्रितंत्र बुद्धि सिद्धांत में किस घटक को शामिल नहीं किया है.
उत्तर. अनुक्रियात्मक घटक
84.विकास की किस अवस्था में बालकों की खेलकूद संबंधी रुचि का अधिकतम विकास होता है.
उत्तर. पूर्व – किशोरावस्था में
85.वह शारीरिक कारक जो बच्चों को सीखने में सहायता करता है.
उत्तर. परिपक्वता
86.अधिगम की प्रक्रिया में कौन सी विशेषता होती है.
उत्तर. व्यवहार में परिवर्तन
87.मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चों की पहचान की जा सकती है.
उत्तर. अनुशासनहीनता के आधार पर
88.सौरमंडल की आकृति कैसी है.
उत्तर. अंडाकार
89.डेंगू ज्वर किसके कारण होता है.
उत्तर. विषाणु
90.भारत का नागरिक किसकी अनुमति प्राप्त किए बिना किसी विदेशी राष्ट्र से कोई उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता है.
उत्तर. राष्ट्रपति
91.कविता शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है.
उत्तर. भावों की अनुभूति कराना
92.यूनिसेफ का मुख्यालय कहां है.
उत्तर. न्यूयॉर्क
93.किस भारतीय खिलाड़ी को हॉकी का जादूगर कहा जाता है.
उत्तर. ध्यानचंद
94.यदि सूरत में बनी वस्तुएं मुंबई या दिल्ली में बेची जाए तो यह है.
उत्तर. प्रादेशिक व्यापार
95.प्रोड्यूसर गैस किस गैस का मिश्रण नहीं है.
उत्तर. ऑक्सीजन
96.सम्बद्वता के सिद्धांत के प्रतिपादक थे.
उत्तर. थार्नडाइक
97.हजारी प्रसाद द्विवेदी ने लोकनायक किसे कहां है.
उत्तर. तुलसीदास
99. लोक सेवक दल की स्थापना का सुझाव किसने दिया था.
उत्तर. महात्मा गांधी
100.आत्म अनुदेशन उपागम कौन सा है.उत्तर. कंप्यूटर सहायी उपागम.

इस पोस्ट में आपको htet solved question paper last 5 years htet solved question paper 2015 htet solved question paper 2017 htet question paper 2017 pdf htet solved question paper level 2 htet 2012 question paper with answers htet question paper 2017 with answers के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आप कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *