नौकरी

HTET Syllabus 2020-21 Exam Pattern In Hindi

HTET Syllabus 2020-21 Exam Pattern In Hindi

HTET Syllabus 2020-21- PRT | PGT | TGT Exam Pattern PDF Download – Haryana TET Recruitment 2020 के लिए   अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार Haryana TET की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने Haryana TET Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Haryana HTET Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में HTET Exam Pattern Syllabus 2020 के बारे बताएँगे .

अगर आप HTET भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको हरियाणा टीईटी सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.हरियाणा ने Teacher Eligibility Test की भर्ती जारी की है .यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है .इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Haryana TET Syllabus & Exam Pattern 2020 – Important Details

Board Name Board of School Education Haryana
Post Name PRT, TGT, PGT Teacher
Exam Name Haryana Teacher Eligibility Test 2020
Exam Type State Level Entrance Examination for Teacher
Mode of Examination Online
Category Exam Syllabus & Pattern
Location Haryana
Website URL www.htet.nic.in

Haryana TET HTET Exam Pattern 2020

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उस परीक्षा के पे पैटर्न का पता होना बहुत जरूरी है.इस परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी. इस परीक्षा में 150 Multiple Choice Questions पूछे जाएंगे जो हर एक पर हर एक नंबर का होगा.हर श्रेणी के लिए प्रश्नपत्र, हरियाणा सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित सामग्री और संरचना पर आधारित होगा। मिली जानकारी के अनुसार स्तर -1, लेवल -2 और स्तर -3 की परीक्षाओं को संशोधित किया गया है.

For Primary Teacher (PRT) :

S no. Topics Total no. of Questions Total no. of Marks
1. Child Development & Pedagogy 30 30
2. Language (Hindi 15 MCQs & English 15 MCQs) 30 30
3. General Studies (Quantitative Aptitude 10 MCQs, Reasoning 10 MCQs and Haryana G.K. & Awareness 10 MCQs) 30 30
4. Mathematics 30 30
5. Environmental Studies 30 30
Total 150 Questions 150 Marks

For Trained Graduate Teacher (TGT) :

S no. Subjects Total no. of Questions Total no. of Marks
1. Child Development & pedagogy 30 30
2. Language (Hindi 15 MCQs & English 15 MCQs) 30 30
3. Reasoning 10 Qs, Quantitative Aptitude 10 Qs, Haryana General Awareness 10 Qs 30 30
4. Specific Subject 60 60
Total 150 Questions 150 Marks

For Post Graduate Teacher (PGT) :

S. No. Subject No. of Questions Total no. of Marks
1. Child Development and Pedagogy 30 30
2. Language (Hindi 15 MCQs & English 15 MCQs) 30 30
3. General Studies (Quantitative Aptitude 10 MCQs, Reasoning Ability 10 MCQs and Haryana G.K. and Awareness 10 MCQs) 10 10
4. Subject Specified as opted 60 60
Total 150 150

HTET Syllabus 2020 -21

HTET TGT/PGT/Primary Teacher 2020 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर HTET 2020 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी HTET 2020 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

HTET Primary Teachers (PRT) Exam Syllabus 2021 for Class I to V

  • Child Development & Pedagogy
  • Language (Hindi)
  • Language (English)
  • General Studies (Quantitative Aptitude)
  • Mathematics
  • General Studies (Reasoning Ability)
  • Environment Studies
  • General Studies (Haryana GK and Awareness)

HTET Trained Graduate Teacher (TGT) Syllabus 2020 for Class VI to VIII

  • Child Development & Pedagogy
  • Language (Hindi)
  • Language (English)
  • Quantitative Aptitude
  • Reasoning Ability
  • Haryana GK and Awareness
  • Subject Specific
  • Hindi
  • Punjabi
  • Sanskrit
  • Urdu
  • English
  • Home Science
  • Physical Education
  • Sanskrit
  • Art
  • Music
  • Mathematics
  • Science
  • Social Science

HTET Post Graduate Teachers (PGT) Syllabus for Class IX to XII

  • Child Development & Pedagogy
  • Language (Hindi)
  • Language (English)
  • General Studies (Quantitative Aptitude)
  • Home Science
  • Sociology
  • General Studies (Reasoning Ability)
  • Commerce
  • Economics
  • Music
  • Subject Specific
  • History
  • Hindi
  • English
  • General Studies (Haryana GK and Awareness)
  • Psychology
  • Sanskrit
  • Physical Education
  • Geography
  • Computer Science
  • Biology
  • Physics
  • Chemistry
  • Political Science
  • Mathematics
  • Fine Arts
Download Haryana TET 2020 Syllabus Click Here

HTET Syllabus 2020 Download Exam Pattern PDF

हमने इस पोस्ट में Haryana TET Exam Pattern Syllabus 2020 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के  लिए HTET Exam Pattern Syllabus 2020 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले Haryana TET Exam Pattern Syllabus 2020 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस पोस्ट में आपको एचटीईटी सिलेबस 2020 HTET Syllabus 2020 Check Haryana TET Exam Pattern HTET Syllabus 2020-Haryana TET Exam Pattern Level 1,2,3 HTET Syllabus 2020-21 PDF HTET Syllabus 2020 for TGT/PGT/Primary Teacher HTET Syllabus 2020-21- PRT | PGT | TGT Exam Pattern PDF हरियाणा टीईटी परीक्षा पैटर्न सिलेबस 2020 HTET सिलेबस 2020 डाउनलोड htet 2020 syllabus in hindi htet 2020 syllabus level 1 htet syllabus 2020 pdf in hindi haryana tet syllabus 2020 के बारे में बताया गया है .इसके अलावा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *