समाजशास्त्र के 200 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
200 + Sociology Objective Type Questions Answers – किसी भी चीज का एग्जाम हो उसमे समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है . वैसे तो हमे स्कुल समय से ही समाजशास्त्र के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है . इसलिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्पोर्ट्स पर आधारित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार UGC NET ,Upsc ,Police , IAS/PCS/ रेलवे,BA, MA इत्यादि अन्य रीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो ,उन्हें Sociology GK से रिलेटिड जानकारी होनी चाहिए .इस पोस्ट में नीचे 200 Important Sociology Questions दिए गए है .जो पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
1. सन् 1888 में समाजशास्त्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस विद्वान् ने किया?
(A) ऑगस्त काम्ते
(B) दुर्खीम
(C) अरस्तू
(D) पी० ए० सोरोकिन
उत्तर. (A) ऑगस्त काम्ते।
2. Sociology शब्द किन दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना है?
(A) लेटिन एवं ग्रीक
(B) पीक एवं अंग्रेजी
(C) लेटिन एवं अंग्रेजी
(D) लेटिन एवं रूसी।
उत्तर. (A) लेटिन एवं ग्रीक।
3. इतिहास अतीत की घटनाओं का किस प्रकार अध्ययन करता है?
(A) स्पष्ट रूप से
(B) क्रमबद्ध रूप से
(C) संगठित रूप से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) क्रमबद्ध रूप से।
4. “समाजशास्त्र एकमात्र सामाजिक विज्ञान है” यह विचार किस विद्वान का है?
(A) ऑगस्त काम्ते
(C) स्पेन्सर
(B) वार्ड
(D) सोरोकिन
उत्तर. (A) ऑगस्त काम्ते।
5. समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र में जिस तथ्य का सामान्य रूप से अध्ययन किया जाता है, वह है-
(A) माँग एवं पूर्ति का नियम
(B) पारिवारिक व्यवस्था
(C) श्रम कल्याण
(D) बजट के सिद्धांत
उत्तर. (C) श्रम कल्याण।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण जजमानी व्यवस्था के विघटन के लिए उत्तरदायी नहीं है-
(A) बढ़ती हुई जनसंख्या
(B) औद्योगीकरण
(C) ग्रामीण समाज में पाई जाने वाली एकता
(D) जमींदारी उन्मूलन
उत्तर. (C) ग्रामीण समाज में पाई जाने वाली एकता।
7. समाजशास्त्र एक विज्ञान है क्योंकि इसमें उपयोग होता है-
(A) ऐतिहासिक पद्धति का
(B) वैज्ञानिक पद्धति का
(C) सांख्यिकीय पद्धति का
(D) तुलनात्मक पद्धति का
उत्तर. (B) वैज्ञानिक पद्धति का।
8. किस समाजशास्त्री ने मानवशास्त्र एवं समाजशास्त्र को जुड़वां बहने माना है?
(A) बेकर
(B) ऑगस्त काम्ते
(C) सोरोकिन
(D) क्रोबर
उत्तर. (D) क्रोबर।
9. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने अपनी पुस्तक ‘Social Organization’ में प्राथमिक समूह की अवधारणा को प्रतिपादित किया है?
(A) जी० सी० होमन्स
(B) सी० एच० कूले
(C) बोगार्डस
(D) जी० सिमेल
उत्तर. (B) सी० एच० कूले।
10. ‘हम समितियों के सदस्य होते हैं, संस्थाओं के नहीं’ यह कथन किस विद्वान का है?
(A) मर्टन
(B) बोगार्डस
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) दुर्खीम
उत्तर. (C) मैकाइवर एवं पेज।
11. समिति की सदस्यता-
(A) अनिवार्य होती है
(B) ऐच्छिक होती है
(C) जन्म द्वारा होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) ऐच्छिक होती है।
12. निम्न में से समिति कौन सी है?
(A) ट्रेड यूनियन
(B) राज्य
(C) टेनिस क्लब
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
13. समाज में सहयोग एवं संघर्ष पाया जाता है किंतु समिति में-
(A) सहयोग एवं समानता
(B) सहयोग व विरोध
(C) केवल विरोध
(D) केवल सहयोग
उत्तर. (A) सहयोग एवं समानता
14. जब कुछ व्यक्ति अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक नियमबद्ध संगठन का निर्माण करते हैं तो वह संगठन कहलाता है-
(A) समुदाय
(B) जनरीति
(C) संस्था
(D) समिति
उत्तर. (D) समिति।
15. किसी समूह की स्थापना किन व्यक्तियों द्वारा होती है ?
(A) जिनके हित समान हो
(B) जिनकी रुचि समान हो
(C) जिनके पारिवारिक संबंध हो
(D) अ और ब दोनों।
उत्तर. (D) (A) और (B) दोनों।
16. सामाजिक समूह को स्थायी एवं अस्थायी समूह में किसने विभाजित किया है?
(A) समनर
(B) कूले
(C) गिलिन और गिलिन
(D) मर्टन
उत्तर. (C) गिलिन और गिलिन ।
17. प्राथमिक एवं द्वितीयक समूह का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया है?
(A) ऑगवर्न
(B) मैकाइवर
(C) कूले
(D) लुण्डबर्ग
उत्तर. (C) कूले ।
18. संदर्भ समूह ‘शब्द’ का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?
(A) मर्टन
(B) न्यूकॉम्ब
(C) बोगार्डस
(D) हाइमन
उत्तर. (D) हाइमन।
19. निम्नलिखित में से अस्थायी समूह हैं
(A) राज्य
(B) भीड़
(C) समाज
(D) राष्ट्र
उत्तर. (B) भीड़।
20. सभ्यता के विकास के साथ-साथ समाज में समूह की संख्या-
(A) घटती जाती है
(B) बढ़ती जाती है
(C) परिवर्तित होती है
(D) प्रभावित हो जाती है
उत्तर. (B) बढ़ती जाती है
21. संदर्भ समूह होता है
(A) प्राथमिक समूह
(B) द्वितीयक समूह
(C) अन्तः समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. (B) द्वितीयक समूह
22. निम्नलिखित में से सामाजिक समूह का लक्ष्य कौन-सा है?
(A) सदस्यता
(B) समानता
(C) अनिवार्य सदस्यता
(D) आदान-प्रदान के संबंध
उत्तर. (A) सदस्यता
23. जब कभी दो या दो से अधिक व्यक्ति एक साथ मिलते हैं एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं तो वे सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं यह परिभाषा किस विद्वान द्वारा दी गई हैं?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) जिन्सबर्ग
(C) मर्टन
(D) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
उत्तर. (D) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
24. “संदर्भ समूह नकारात्मक भी हो सकता है” यह कथन किसका है?
(A) शैरिफ
(B) क्लाइनबर्ग
(C) हाइमैन
(D) मर्टन
उत्तर. (B) क्लाइनबर्ग।
25. बीरस्टीड के अनुसार समाजशास्त्र एक विज्ञान है
(A) आत्मनिर्भर
(B) विशिष्ट
(C) आदर्शात्मक
(D) विशुद्ध
उत्तर. (D) विशुद्ध।