Online Railway Exam Practice Test In Hindi

Online Railway Exam Practice Test In Hindi

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसके प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए. ताकि मुझे इसकी परीक्षा का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास हो सके और वह परीक्षा देते समय ज्यादा अच्छे से परीक्षा कर पाए. रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर Railway Practice Set In Hindi Online दिए जा रहे हैं. जिनका अभ्यास करके वह अपने रेलवे की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं. अगर आप फ्री में Online Railway Exam Practice Set In Hindi में देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिया गया मॉक टेस्ट आपके लिए बिल्कुल फ्री है और फायदेमंद है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकें.

1. निम्न में से कौन विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर आधारित नहीं है.
◉ विद्युत पंखा
◉ टेलीफोन रिसीवर
◉ कार्बन माइक्रोफोन
◉ डायनेमो
Answer
कार्बन माइक्रोफोन
2. भारत में निवास ग्रहण करने से पूर्व मदर टेरेसा कहां की नागरिक थी.
◉ आरमीनिया
◉ अल्बानिया
◉ सर्बिया
◉ बुलगारिया
Answer
अल्बानिया
3. अमजद अली खां किस विधा से संबंधित है.
◉ सितार
◉ संतूर
◉ तबला
◉ सरोद
Answer
सरोद
4. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था.
◉ चंद्रगुप्त मौर्य
◉ चंद्रगुप्त प्रथम
◉ हर्षवर्धन
◉ चंद्रगुप्त द्वितीय
Answer
चंद्रगुप्त द्वितीय
5. इंडिया विंस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है.
◉ जवाहरलाल नेहरू
◉ डॉ राजेंद्र प्रसाद
◉ मौलाना अबुल कलाम आजाद
◉ डॉ. राधाकृष्ण
Answer
मौलाना अबुल कलाम आजाद
6. पहला कृत्रिम रूप से संश्लेषित कार्बनिक यौगिक है.
◉ ग्लूकोज
◉ मेथेन
◉ बेंजीन
◉ यूरिया
Answer
ग्लूकोज
7. 1906 के कोलकाता में हुए कांग्रेस अधिवेशन में सर्वप्रथम किसने
◉ स्वराज की मांग की
◉ बाल गंगाधर तिलक
◉ महात्मा गांधी
◉ दादाभाई नौरोजी
Answer
दादाभाई नौरोजी
8. बिहार को बंगाल से अलग करके पृथक प्रांत कब बनाया गया था.
◉ सन 1910
◉ सन 1912
◉ सन 1914
◉ सन 1936
Answer
सन 1912
9. भारत की संसद में कौन शामिल है.
◉ लोकसभा और राज्यसभा
◉ राज्यसभा और राष्ट्रपति
◉ लोकसभा और राष्ट्रपति
◉ लोकसभा राज्यसभा और राष्ट्रपति
Answer
लोकसभा राज्यसभा और राष्ट्रपति
10. निम्न में से सर्वाधिक सोने का उत्पादन करने वाला देश कौन सा है.
◉ भारत
◉ दक्षिण अफ्रीका
◉ चीन
◉ संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer
चीन
11. भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट किस सन में छोड़ा गया था.
◉ सन 1965 में
◉ सन 1975 में
◉ सन 1947 में
◉ सन 1985 में
Answer
सन 1975 में
12. कौन सा नगर डेन्यूब नदी के किनारे स्थित नहीं है.
◉ रोम
◉ बेलग्रेड
◉ बुडापेस्ट
◉ वियेना
Answer
रोम
13. भारत में विदेशी मुद्रा का क्रय विक्रय किस बैंक द्वारा नियंत्रित होता है.
◉ भारतीय स्टेट बैंक
◉ भारतीय स्टेट बैंक
◉ सिटी बैंक
◉ आयात निर्यात बैंक
Answer
भारतीय स्टेट बैंक
14. मॉरमूगओ पतन किस राज्य में स्थित है.
◉ केरल
◉ कर्नाटक
◉ महाराष्ट्र
◉ गोवा
Answer
गोवा
15. किस ग्रह को लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है.
◉ शनि
◉ शुक्र
◉ अरुण
◉ बृहस्पति
Answer
अरुण
16. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है.
◉ चावल
◉ गेहूं
◉ गन्ना
◉ चना
Answer
चावल
17. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है.
◉ चेन्नई
◉ काण्डला
◉ पाराद्वीप
◉ तूतीकोरिन
Answer
काण्डला
18. संविधान में नवीं अनुसूची किस सविधान संसोधन द्वारा जोड़ी गई.
◉ प्रथम
◉ 17वां
◉ 21वां
◉ 35वां
Answer
प्रथम
19. खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है.
◉ आसवन
◉ ऑक्सीकरण
◉ हाइड्रोजनीकरण
◉ क्रिस्टलन
Answer
हाइड्रोजनीकरण
20. 19वीं शताब्दी में भारत सरकार की आय का प्रमुख साधन क्या था.
◉ आबकारी राजस्व
◉ अफीम राजस्व
◉ भू राजस्व
◉ आयात शुल्क
Answer
भू राजस्व
21. चरित्रहीन पुस्तक के रचयिता कौन है.
◉ प्रेमचंद
◉ मैथिलीशरण गुप्त
◉ सुमित्रानंदन पंत
◉ कालिदास
Answer
प्रेमचंद
22. मद्रास राज्य का तमिलनाडु नाम कब रखा गया.
◉ 1966
◉ 1968
◉ 1969
◉ 1970
Answer
1968
23. निम्नलिखित में से किसको भविष्य की धातु कहा जाता है.
◉ स्टील
◉ तांबा
◉ लोहा
◉ टाइटेनियम
Answer
टाइटेनियम
24. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है.
◉ आगरा
◉ अजमेर
◉ फतेहपुर सीकरी
◉ दिल्ली
Answer
फतेहपुर सीकरी
25. भक्ति आंदोलन का प्रादुर्भाव कहां हुआ था.
◉ उत्तरी भारत
◉ दक्षिण भारत
◉ पूर्वी भारत
◉ पश्चिमी भारत
Answer
दक्षिण भारत
26. डाक द्वारा मतदान को क्या कहा जाता है.
◉ परोक्ष मतदान
◉ बहु मतदान
◉ गुप्त मतदान
◉ भारित मतदान
Answer
परोक्ष मतदान
27. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है.
◉ 5
◉ 6
◉ 7
◉ 8
Answer
6
28. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना यह पंक्ति किसने लिखी .
◉ मिर्ज़ा ग़ालिब
◉ मोहम्मद इकबाल
◉ रघुपति सहाय फिराक
◉ महात्मा गांधी
Answer
मोहम्मद इकबाल
29. मोहम्मद तुगलक ने देवगिरी का नाम क्या रखा था.
◉ विजयनगर
◉ रामगढ़
◉ दौलताबाद
◉ रहीमपुर
Answer
दौलताबाद
30. अंतरिक्ष में कितने दिन ठहरने के पश्चात सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर वापस आई.
◉ 180
◉ 180
◉ 195
◉ 200
Answer
195

इस पोस्ट में आपको Railway Test Paper In Hindi ,Online Railway Paper Test In Hindi,Test Paper For Rrb Group D In Hindi Online Railway Test Paper In Hindi Online Railway Exam Practice Test In Hindi Railway Online Test In Hindi Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi हिंदी में रेलवे टेस्ट पेपर, से संबंधित टेस्ट दिया गया है आप इस टेस्ट को देकर अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं कि परीक्षा के लिए आपकी तैयारी कितनी हो चुकी है जितने ज्यादा सवाल यहां पर आप ठीक करेंगे उतनी ज्यादा तैयारी आपकी हो गई है और अगर आप की तैयारी कम हुई है तो रेलवे संबंधित हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है उन्हें पढ़ें आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी.

4 thoughts on “Online Railway Exam Practice Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top