समाजशास्त्र के 200 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

76. हर्सकोविट्स के लिए संस्कृति का अर्थ है-

(A) पर्यावरण का मानव निर्मित अंश
(B) मानव समूहों का सामाजिक व्यवहार
(C) एक समुदाय की मानव वृत्ति, सामाजिक वृत्ति तथा मानसिक वृत्ति
(D) समुदाय के सामाजिक संबंधों का जाल

उत्तर. (A) पर्यावरण का मानव निर्मित अंश

77. पर्यावरण के चार भेद भौतिक, जैवकीय, सामाजिक, संस्थागत किस विद्वान ने बतलाये हैं-

(A) लैडिम
(C) ऑगवर्न एवं निमकॉफ
(B) मैकाइवर
(D) एल० एल० बनाई

उत्तर. (D) एल० एल० बनाई।

78. पर्यावरण का संबंध उन्हीं दशाओं से है जो हमें प्रभावित करती हैं?

(A) आंतरिक रूप
(B) बाह्य रूप
(C) सामाजिक रूप
(D) प्राकृतिक रूप

उत्तर. (B) बाह्य रूप

79. निम्नांकित में से प्राकृतिक पर्यावरण से संबंधित कौन-सी वस्तु है?

(A) भूमि की उर्वरता
(B) सड़क किनारे से वृक्ष
(C) नदी का पुल
(D) खनिज पदार्थ

उत्तर. (D) खनिज पदार्थ।

80. निम्नलिखित में से किसे भौगोलिक निर्णायकवादी के रूप में जाना जाता है?

(A) मजूमदार डी० एन०
(B) हंटिग्टन
(C) वेस्टर मार्क
(D) हावेल

उत्तर. (B) इंटिग्टन।

81. समाज की वृद्धि के साथ भौगोलिक पर्यावरण की क्या दशा होती है?

(A) घटता जाता है
(B) बढ़ता जाता है।
(C) स्थिर हो जाता है
(D) प्रत्या हो जाता है

उत्तर. (A) घटता जाता है।

82. निम्नांकित में से कौन सा भौगोलिक निर्णायकवादी नहीं है?

(A) मान्टेस्क्यू
(B) एण्डरसन
(C) इंटिग्टन
(D) डेक्स्टर

उत्तर. (C) इंटिग्टन।

83. “पर्यावरण पशु-जीवन को प्रभावित करता है जबकि मनुष्य पर्यावरण को।” यह किसका कथन है?

(A) सोरोकिन
(B) रेटजेल
(C) लेस्टर वार्ड
(D) विक्टर कजिन

उत्तर. (C) लेस्टर वार्ड।

84. निम्नांकित में से कितने ‘संपूर्ण सामाजिक विरासत’ को सांस्कृतिक पर्यावरण का नाम दिया?

(A) ऑगवर्न एवं ऑगबर्न
(B) लैण्डिस एवं लैण्डिस
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) मैकाइवर एवं पेज

उत्तर. (D) मैकाइवर एवं पेज।

85. औद्योगिक समाजों में पर्यावरण का व्यक्तित्व पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है?

(A) व्यक्तिवादिता एवं पृथकता
(B) सहिष्णुता
(C) जीवन के लिए संघर्ष
(D) उपर्युक्त सभी।

उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी

86. संघर्ष एक प्रक्रिया है-

(A) अचेतन
(B) चेतन
(C) पूर्ण चेतन
(D) अर्द्ध चेतन

उत्तर. (B) चेतन

87. किस विचारक का मानना है कि मानव के संपूर्ण पर्यावरण में मनुष्यकृत पर्यावरण को घटा देने से जो शेष बचता है उसी को प्राकृतिक पर्यावरण कहा जाता है?

(A) इंटिस्टन
(B) मैकाइवर
(C) सोरोकिन
(D) रिचार्ड मीड

उत्तर. (C) सोरोकिन

88. सामान्यतः एक प्रस्थिति समाज अथवा एक समूह के पद हैं। यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है?

(A) फिचर
(B) गिलिन एवं गिलिन
(C) बीरस्टीड
(D) सदरलैण्ड

उत्तर. (C) बीरस्टीड।

89. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रस्थिति अर्जित नहीं कही जा सकती है?

(A) पुरोहित
(B) अभिनेता
(C) धनवान
(D) मिल मालिक

उत्तर. (A) पुरोहित।

90. किसने भूमिका समुच्चय की अवधारण को विकसित किया?

(A) पारसन्स
(B) निस्बेट
(D) लिण्टन
(C) मर्टन

उत्तर. (C) मर्टन।

91. जाति एक बन्द वर्ग है यह कथन किस विद्वान का है?

(A) हॉबेल
(B) चार्ल्स कूले
(C) मजूमदार एवं मदान
(D) हट्टन

उत्तर. (ग) मजूमदार एवं मदान

92. भारत का सबसे प्राचीन वेद है-

(A) अथर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद

उत्तर. (C) ऋग्वेद।

93. व्यक्ति किन परिस्थितियों में जान-बूझकर सामंजस्य स्थापित करता है?

(A) सात्मीकरण में
(B) समायोजन में
(C) प्रतिस्पर्धा में
(D) संघर्ष में

उत्तर. (B) समायोजन में।

94. फॉकवेज नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) जॉर्ज सिमेल
(B) ग्राह्य समनर
(C) मैक्स वैबर
(D) टालकॉट पारसन्स

उत्तर. (B) ग्राह्य समनर

95. संस्कृति होती है-

(A) निश्चित
(B) अनिश्चित
(C) हस्तांतरित
(D) अहस्तांतरित

उत्तर. (C) हस्तांतरित।

96. ‘Man and Culture’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) टॉयलर
(B) विसलर
(C) पारसन्स
(D) मैकाइवर।

उत्तर. (B) विसलर।

97. “संस्थाएँ, संस्कृति की वाहक हैं” यह कथन किस विद्वान का है?

(A) कूले
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) जॉनसन
(D) लिंटन

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

98. स्तरीकरण समाज का ‘उच्च’ तथा ‘निम्न’ सामाजिक इकाइयों में किया गया समतल विभाजन है यह कथन किस विद्वान का है?

(A) सदरलैण्ड
(B) रेमण्ड पूरे
(C) वुडवर्ड
(D) जिसबर्ट

उत्तर. (B) रेमण्ड मूरे

99. निम्नांकित तथ्यों का कौन-सा समूह सांस्कृतिक पर्यावरण से संबंधित माना जायेगा?

(A) प्रथाएँ, संस्कार, प्रौद्योगिकी
(B) लोककथाएँ, कलात्मक वस्तुएँ
(C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम
(D) पृथ्वी, आकाश, जल

उत्तर. (C) कानून, विश्वास, नैतिक नियम।

100. पश्चिमी समाजों में स्तरीकरण का आधार हैं-

(A) वर्ग
(B) आयु
(C) जाति
(D) लिंग

उत्तर. (A) वर्ग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top