Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi

Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसके मॉक टेस्ट से अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए ताकि उसे परीक्षा का अभ्यास पहले ही हो जाए आप जितनी ज्यादा मॉक टेस्ट से तैयारी करेंगे आप की प्रेक्टिस उतनी ही ज्यादा हो जाएगी रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर Railway Group D Ka Gk Rrb Online Practice Test In Hindi Gk For Group D से संबंधित काफी प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिनसे कि उम्मीदवार अपनी रेलवे परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. आज की इस पोस्ट में आपको रेलवे ग्रुप डी में आए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं इन्हें हल करके आप देखें आपको पता चल जाएगा कि आप की रेलवे की तैयारी कितनी हो गई है.

1. औरंगजेब के शासनकाल में दिल्ली में निर्मित एकमात्र स्मारक कौनसा है

⚪मोतीमहल
⚪मोती मस्जिद
⚪रंग महल
⚪दीवाने-ए-खास

मोती मस्जिद

2. भारतीय गणतंत्र ने निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक मौर्य राजवंश से अपनाया है .

⚪कमल
⚪रथ का पहिया
⚪ गुलाब
⚪सारनाथ की लाट

सारनाथ की लाट

3. गतिशील वाहन के अचानक रुकते ही यात्री सामने की ओर क्यों गिर पड़ता है.

⚪शरीर का निचला भाग रुक जाता है लेकिन ऊपरी भाग जड़त्व के कारण गतिशील अवस्था में रहता है
⚪यह एक स्वैच्छिक प्रतिक्रिया है
⚪यात्री अपनी असावधानी के कारण धक्का खाता है
⚪इनमें से कोई नहीं

शरीर का निचला भाग रुक जाता है लेकिन ऊपरी भाग जड़त्व के कारण गतिशील अवस्था में रहता है

4. भारत में ज्वार शक्ति के उत्पादन के लिए सर्वाधिक संभावना किस तट पर है.

⚪मालाबार
⚪कोरोमंडल
⚪कोकण
⚪ गुजरात

गुजरात

5. राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन निम्नलिखित में से किसके द्वारा तैयार किया गया था.

⚪रवींद्रनाथ टैगोर
⚪सुभाष चंद्र बोस
⚪पिंगली वैकेया
⚪महात्मा गांधी

पिंगली वैकेया

6. खाने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है.

⚪सोडियम कार्बोनेट
⚪सोडियम बाइकार्बोनेट
⚪सोडियम क्लोराइड
⚪कैल्शियम कार्बोनेट

सोडियम बाइकार्बोनेट

7. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी कौन सी है.

⚪सिंधु
⚪शुतुद्री
⚪सरस्वती
⚪गंगा

सिंधु

8. कौन सा तत्व पौधे के विकास के लिए आवश्यक है.

⚪कार्बन
⚪ऑक्सीजन
⚪हाइड्रोजन
⚪हीलियम

हीलियम

9. सौरमंडल की आकृति कैसी है.

⚪गोल
⚪चौकोर
⚪अंडाकार
⚪आयताकार

अंडाकार

10. पाहुल प्रणाली को किसने आरंभ किया.

⚪गोविंद सिंह
⚪रामदास
⚪ नानक
⚪अर्जुनदेव

गोविंद सिंह

11. मराठा काल में चौथ से क्या आशय है.

⚪एक स्थान
⚪एक कर
⚪ एक व्यक्ति
⚪एक इकाई

एक कर

12. भारी मशीन निर्माण प्लांट कहां अवस्थित है.

⚪बरौनी
⚪धनबाद
⚪जमशेदपुर
⚪रांची

रांची

13. शीतल पेय बनाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है.

⚪ऑक्सीजन
⚪हाइड्रोजन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪नाइट्रोजन

कार्बन डाइऑक्साइड

14. भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान पर स्थानीय समय है.

⚪दिल्ली
⚪कोलकाता
⚪लखनऊ
⚪इलाहाबाद

इलाहाबाद

15. चकमा शरणार्थी किस देश से संबंधित है.

⚪बांग्लादेश
⚪भूटान
⚪म्यांमार
⚪श्रीलंका

बांग्लादेश

16. 1922 के साराबंदी अभियान का नेतृत्व किसने किया था

⚪भगत सिंह
⚪चितरंजन दास
⚪राजगुरु
⚪वल्लभ भाई पटेल

वल्लभ भाई पटेल

17. भारत में दाशमिक मुद्रा (सिक्का) प्रणाली का प्रचलन किस सन में हुआ था.

⚪1957 ई.
⚪1957 ई.
⚪ 1980 ई.
⚪1965 ई.

1957 ई.

18. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है.

⚪अति उत्पादन
⚪मंदी
⚪कीमत विभेद
⚪मुद्रा स्फीति

मुद्रा स्फीति

19. त्रिपिटक किस धार्मिक ग्रंथ है.

⚪हिंदू
⚪मुस्लिम
⚪जैन
⚪बौद्ध

बौद्ध

20. लोहा अयस्क प्रकृति में किस अवस्था में पाए जाते हैं.

⚪ऑक्साइड
⚪ऑक्साइड
⚪नाइट्रेट
⚪फास्फेट

ऑक्साइड

21. निम्नलिखित राजवंशो में सबसे प्राचीन कौन सा है.

⚪पलवल राजवंश
⚪पलवल राजवंश
⚪मौर्य राजवंश
⚪ गुप्त राजवंश

मौर्य राजवंश

22. हरिहर और बुक्का को निम्न में से किस संत ने पुन हिंदू धर्म में दीक्षित किया था.

⚪विद्यारणय
⚪सायण
⚪शंकराचार्य
⚪श्रृंगेरी मठ के विद्यातीर्थ

श्रृंगेरी मठ के विद्यातीर्थ

23. जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है.

⚪हिमाचल प्रदेश
⚪जम्मू कश्मीर
⚪ उत्तराखंड
⚪सिक्किम

जम्मू कश्मीर

24. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है.

⚪उत्तर प्रदेश
⚪ पश्चिम बंग
⚪आंध्र प्रदेश
⚪पंजाब

पश्चिम बंग

25. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान अवस्थित है.

⚪लखनऊ में
⚪फैजाबाद में
⚪कानपुर में
⚪ वाराणसी में

कानपुर में

26. निम्नलिखित में से कौन-सा का सबसे अच्छा सुचालक है.

⚪ठंडा पानी
⚪गर्म पानी
⚪समुद्र का पानी
⚪आस्वित पानी

समुद्र का पानी

27. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है .

⚪परवलयाकार उत्तल
⚪समतल
⚪गोलीय उत्तल
⚪समतल उत्तल

परवलयाकार उत्तल

28. किलिमंजारो पर्वत शिखर किस देश में स्थित है.

⚪तंजानिया
⚪कांगो
⚪मिस्र
⚪कोनिया

तंजानिया

29. भारत में सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र किस प्रदेश में है.

⚪मध्य प्रदेश
⚪पंजाब
⚪उत्तर प्रदेश
⚪हरियाणा

उत्तर प्रदेश

30. पीली क्रांति किससे संबंधित है.

⚪मत्स्य उत्पादन
⚪फूल उत्पादन
⚪दुग्ध उत्पादन
⚪तिलहन उत्पादन

तिलहन उत्पादन

इस ग्रुप में आपको Online Railway Group D Exam Test In Hindi Railway Group D Mock Test In Hindi Rrb Group D Free Mock Test Rrb Group D Mock Test In English Rrb Group D Mock Test In Telugu Rrb Group D Online Practice Test Online Railway Exam Practice Test In Hindi से संबंधित टेस्ट दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी रेलवे की तैयारी कर सकते हैं अगर आपको भी आर्टिस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपनी रेलवे की तैयारी कर पाए अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर इसमें आपको कहीं पर कोई गलती नजर आए तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि उसे ठीक कर पाए और आप तक सारी जानकारी सही प्रकार पहुंचती रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!