Mock Test

UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

स्टर्नम कहाँ पर होता है?
(A) पाँव में
(B) हथेली में
(C) कपाल में
(D) वक्ष में
Answer
वक्ष में
“प्राथमिक समूह वे समूह हैं जिनमें सदस्य एक-दूसरे के साथ आमने-सामने रहते हैं”-यह कथन किसने कहा है?
(A) मैक्डूगल
(B) सी. एच. कूले
(C) ली-वेन
(D) सैमर
Answer
सी. एच. कूले
मोटर घटक ‘स्टेंग्थ’ के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रशिक्षण विधि अपेक्षित होती है?
(A) प्लायोमेट्रिक्स
(B) पोस्ट-आइसोमेट्रिक इनपुट
(C) फार्टलेक
(D) कंट्रोल एंड रेग्युलेशन
Answer
प्लायोमेट्रिक्स
हॉकी स्टिक (Hockey Stick) में होता है
(A) हैंडल एवं शॉफ्ट
(B) हैंडल एवं स्टिक
(C) हैंडल एवं हेड
(D) हैंडल एवं सॉकेट
Answer
हैंडल एवं हेड
सतत् प्रशिक्षण विधि की संकल्पना…………… द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
(A) डॉ. अर्नस्ट वान आकेन
(B) वोल्डेमार गर्लर
(C) रीन्डेल
(D) मॉर्गन
Answer
डॉ. अर्नस्ट वान आकेन
वॉलीबॉल में हॉल की ऊँचाई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या है?
(A) 10 मीटर
(B) 13 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 12.5 मीटर
Answer
12.5 मीटर
कोशिका का ऊर्जा-घर किसको कहते हैं?
(A) केन्द्रक को
(B) माइटोकॉन्ड्रिया को
(C) जीव द्रव्य को
(D) आर. एन. ए. को
Answer
माइटोकॉन्ड्रिया को
वॉलीबॉल में महिलाओं के लिए नेट की ऊँचाई होती है।
(A) 2.23 मीटर
(B) 2.24 मीटर
(C) 2.43 मीटर
(D) 2.44 मीटर
Answer
2.24 मीटर
खेल का मनोरंजन सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) जी. टी. डब्ल्यू. पैट्रिक
(B) टी. पी. नन
(C) चार्ल्स डार्बिन
(D) मैण्डूगल
Answer
जी. टी. डब्ल्यू. पैट्रिक
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है” यह कथन हैः
(A) महात्मा गाँधी का
(B) अरस्तू का
(C) जेम्स डेवर का
(D) वुडवर्थ का
Answer
अरस्तू का
मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?
(A) 42 किलोमीटर
(B) 43 किलोमीटर
(C) 42.195 किलोमीटर
(D) 42.250 किलोमीटर
Answer
42.195 किलोमीटर
निम्न में से किसने मनोविज्ञान को परिभाषित करते हुए कहा है कि- “मानव के व्यवहार तथा सम्बन्धों का अध्ययन करना मनोविज्ञान है”?
(A) विलियम जेम्स
(B) मैक्डूगल
(C) वुडवर्थ तथा मारक्विज
(D) क्रो एवं क्रो
Answer
क्रो एवं क्रो
“योगाकर्मसु कौशलम्” परिभाषा किसने दी है?
(A) भगवद्गीता
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) योगसूत्र
Answer
भगवद्गीता
किस नॉक आउट पद्धति में पराजित टीम को दोबारा खेलने का अवसर मिलता है?
(A) सिंगल नॉक आउट पद्धति
(B) डबल नॉक आउट पद्धति
(C) बैगनाल वाईल्ड पद्धति
(D) नॉक आउट कम लीग पद्धति
Answer
डबल नॉक आउट पद्धति
विशेष शिक्षण विधि का उपयोग किस पर निर्भर करता है?
(A) अध्यापक के यौन प्रसार पर
(B) अध्यापक की कुशलता पर
(C) अध्यापक की उम्र पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अध्यापक की कुशलता पर
किस राज्य में क्रीड़ा विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer
मध्य प्रदेश
बास्केटबॉल खेल क्षेत्र के केन्द्रीय वृत्त में बॉल उछालने को क्या कहते हैं?
(A) थ्रो बॉल
(B) लेअप शॉट
(C) जम्प बॉल
(D) पिवटिंग
Answer
जम्प बॉल
शिविर का अनुशासन होता है:
(A) सरल
(B) कठोर
(C) मधुर
(D) आशियाना
Answer
कठोर
एथलीट अपने जूतों में अधिक-से-अधिक कितने लम्बे स्पाइक का प्रयोग कर सकता है, यदि सतह सिन्थेटिक हो?
(A) 6 मिमी
(B) 7 मिमी
(C) 8 मिमी
(D) 9 मिमी
Answer
9 मिमी
यदि किसी बालक द्वारा एक खेल में वीरता का अभिनय किया जाता है, तो यह किस प्रकार के खेल में आता है?
(A) बौद्धिक खेल
(B) रचनात्मक खेल
(C) स्वच्छन्द खेल
(D) संवेगात्मक खेल
Answer
संवेगात्मक खेल
लाल तन्तु से बनी स्लो ट्वीच माँसपेशियाँ उपयुक्त होती है
(A) शक्ति के लिए
(B) गति के लिए
(C) सन्तुलन के लिए
(D) सहनशक्ति के लिए
Answer
सहनशक्ति के लिए
नेतागिरी के गुण प्राप्त करने का सबसे उत्तम साधन है
(A) कैम्प का प्रबन्ध करने से
(B) खेलों में भाग लेने से
(C) भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने से
(D) सिक्के तथा टिकटें इकट्ठा करने से
Answer
कैम्प का प्रबन्ध करने से

इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper pdf download in hindi up tgt physical education question answer up tgt physical education practice set up tgt physical education previous year question paper pdf up tgt physical education mock test up tgt physical education previous papers UP TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *