Mock Test

UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

ओलम्पिक में सर्वाधिक पदक जीतने वाली महिला का नाम बताइए?
(A) जेनी थॉमस-14 पदक
(B) लैरिसा लैटिनीना-18 पदक
(C) ब्रिटि फिशर-16 पदक
(D) आइजबेल लीरा-19 पदक
Answer
लैरिसा लैटिनीना-18 पदक
जब माँसपेशी कमजोर, छोटी और शक्ति में कम हो जाती है, को कहते हैं-
(A) टीडियम
(B) अट्रोफी
(C) प्लायोमेट्रिक्स
(D) हाइपरट्रोफी
Answer
अट्रोफी
‘फास्ट ब्रेक’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
(A) बास्केटबॉल
(B) हॉकी
(C) वॉलीबॉल
(D) टेनिस
Answer
बास्केटबॉल
प्रोटीन………….को मजबूत बनाता है।
(A) तंत्रिका ऊतक
(B) अस्थि ऊतक
(C) पेशी ऊतक
(D) ये सभी
Answer
पेशी ऊतक
हृदय के किस भाग से रक्त शरीर के विभिन्न भागों के लिए प्रवाहित होता?
(A) बायाँ ऑरिकल
(B) दायाँ बेन्ट्रिकल
(C) दायाँ ऑरिकल
(D) बायाँ बेन्ट्रिकल
Answer
बायाँ बेन्ट्रिकल
……….फिटनेस किसी व्यक्ति के शरीर के विभिन्न तंत्रों की कार्यात्मक क्षमताओं से सम्बन्धित होता है।
(A) शारीरिक
(B) दैहिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) लचीलापन
Answer
दैहिक
निम्नलिखित में से कौन ओलम्पिक खेल के पदक विजेताओं में सम्मिलित नहीं है?
(A) लिएंडर पेस
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) मिल्खा सिंह
(D) अभिनव बिन्द्रा
Answer
मिल्खा सिंह
निम्नलिखित में कौन ग्लाइडिंग ज्वाइन्ट का उदाहरण है?
(A) रिस्ट ज्वाइन्ट
(B) कार्पस एवं टार्सस ज्वाइन्ट
(C) एल्बो ज्वाइन्ट
(D) हिप ज्वाइन्ट
Answer
रिस्ट ज्वाइन्ट
बैडमिन्टन खेल में कौन-सा नियम लाग है?
(A) डबल्स मैच में टीम एक सर्विस करती
(B) डबल्स मैच में टीम दो सर्विस करती है
(C) मैच के प्रारम्भ में बाएँ कोर्ट से सर्विस होगी
(D) विषम संख्या होने पर दाएँ कोर्ट से सर्विस होगी
Answer
डबल्स मैच में टीम एक सर्विस करती
खेल मैदान में एथलीट के हृदय के धड़कन की दर जानने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है?
(A) स्पाइरोमीटर
(B) रेडियोटेलीमेट्री
(C) स्फिग्मोमैनोमीटर
(D) इनमें से सभी
Answer
रेडियोटेलीमेट्री
कुहनी की संधि को मोड़ने (फ्लेक्शन) एवं विस्तार (एक्सटेंशन) में कौन-सी माँसपेशियाँ सहायक हैं?
(A) पेक्टोरालिस मेजर एवं डेल्टायड
(B) क्वाड्रिसेप्स फेमोरिस एवं गैस्ट्रोनिमियस
(C) बाइसेप्स एवं ट्राइसेप्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बाइसेप्स एवं ट्राइसेप्स
लड़कियों की वृद्धि सर्वाधिक तीव्रता से होती है, लड़कों की अपेक्षा-
(A) 6 से 10 साल
(B) 13 से 19 साल
(C) 19 से 25 साल
(D) 25 से ऊपर
Answer
13 से 19 साल
निम्न में से कौन-सा इवेन्ट डेकाथलान में सम्मिलित नहीं है?
(A) 100 मीटर दौड़
(B) जेवलिन थ्रो
(C) 800 मीटर दौड़
(D) लम्बी कूद ।
Answer
800 मीटर दौड़
‘हॉप स्टेप एवं जम्प’ इवेन्ट अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) पोल वाल्ट
(B) त्रिकूद
(C) लम्बी कूद
(D) ऊँची कूद
Answer
त्रिकूद
ओलम्पिक ध्वज एवं प्रतीक चिह में पाँच रंग वाले रिंग पाँच महाद्वीपों के प्रतीक हैं। इनमें से कौन-सा मेल गलत है?
(A) लाल-आस्ट्रेलिया
(B) हरा-यूरोप
(C) पीला-एशिया
(D) नीला-अफ्रीका
Answer
नीला-अफ्रीका
कक्षा दो के बच्चों को पी. टी. सिखाने के लिए कौन-सी शिक्षण पद्धति उपयुक्त होगी?
(A) आदेश विधि
(B) अनुकरण विधि
(C) व्याख्यान विधि
(D) अंश विधि
Answer
अनुकरण विधि
निम्नलिखित प्रक्रिया कार्यक्रमों में से कौन-सा कार्यक्रम, बालक/बालिकाओं के शिविर का अत्यन्त आवश्यक अंग है?
(A) कैम्प फायर
(B) आखेट
(C) आरोहण
(D) तैराकी
Answer
कैम्प फायर
‘योगश्चित वृत्ति च निरोधः’ परिभाषा दी हैं-
(A) वेदव्यास
(B) पतंजलि
(C) श्री कृष्ण
(D) गांधीजी
Answer
पतंजलि
यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स के अनुसार किस्म के व्यक्ति आम तौर पर कमजोर. आलसी, अक्रिय, सुस्त और निस्तेज होते हैं तथा अपना काम काफी धीमी गति से करते हैं।
(A) निरुत्साहित
(B) प्रसन्नचित्त
(C) गुस्सैल
(D) विषादग्रस्त
Answer
निरुत्साहित
“बैरन पियरे डी कुबर्टिन’ किस देश के रहने वाले थे?
(A) यूनान
(B) डेनमार्क
(C) फ्रांस
(D) स्विट्जरलैंड
Answer
फ्रांस
खींचना (पुलिंग) और धक्का देना (पुशिंग) कौशल सामान्यतया प्रयुक्त होता हैं-
(A) टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल में
(B) हॉकी, सॉकर, हैंडबॉल में
(C) कुश्ती, तीरंदाजी, रोइंग में
(D) इनमें से किसी में नहीं
Answer
कुश्ती, तीरंदाजी, रोइंग में
सोलह वर्ष तक के बच्चों के लिए क्रिकेट की कौन-सी प्रतियोगिता होती है?
(A) देवधर ट्रॉफी
(B) विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी
(C) रणजी ट्रॉफी
(D) कूच बिहार ट्रॉफी
Answer
विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी
बास्केटबॉल मैच में बैक कोर्ट से आगे के कोर्ट में बॉल को टीम द्वारा कितने समय में पहुँचा देना चाहिए?
(A) 30 सेकेण्ड
(B) 10 सेकेण्ड
(C) 8 सेकेण्ड
(D) 24 सेकेण्ड
Answer
10 सेकेण्ड
मेरुदण्ड (वर्टीब्रल) हड्डियों की संख्या होती है?
(A) तैंतीस
(B) पैंतीस
(C) सत्रह
(D) उन्नीस
Answer
तैंतीस
भारत ने हॉकी का ओलम्पिक स्वर्ण पदक अन्तिम बार किस ओलम्पिक में जीता है?
(A) 1972 म्यूनिख ओलम्पिक
(B) 1976 मांट्रियल ओलम्पिक
(C) 1980 मास्को ओलम्पिक
(D) 1988 सियोल ओलम्पिक
Answer
1980 मास्को ओलम्पिक

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *