Answer Keys

RSMSSB VDO Mains exam paper 9 July 2022 – Answer Key

121. संविधान की पंचायती राज व्यवस्था के 73वें संशोधन के अनुसार कौन से कथन सही हैं?
(i) पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम 2/3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

(ii) 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया।

(iii) मध्यप्रदेश 73वां संविधानिक संशोधन लागू करने वाला पहला राज्य था।
(iv) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 24 अप्रैल, 1994 से लागू हुआ।
(A) (ii), (iii) और (i)
(B) (ii), (iii) और (iv)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i) और (iii)
उत्तर – C

122. कौन सा (औद्योगिक पार्क – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) चमड़ा पार्क – अचरोल
(B) स्टोन पार्क – धौलपुर
(C) जापानी पार्क – नीमराना
(D) होजरी पार्क – चोपंकी
उत्तर – A

123. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना का संबंध है –
(A) गरीबों हेतु बीमा से
(B) एस.सी. और एस.टी. हेतु स्वास्थ्य सुविधा से
(C) नगरीय क्षेत्रों हेतु पीने के पानी से
(D) एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण
उत्तर – D

124. निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है?
(A) राजस्थान स्टेट केमिकल लिमिटेड – डीडवाना
(B) गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड
(C) दी हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास लिमिटेड – धौलपुर
(D) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड
उत्तर – D

125. राजस्थान का डेगाना – भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चांदी
(B) बेरिलियम
(C) तांबा
(D) टंगस्टन
उत्तर – D

126. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं?
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें
(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।
कोड –
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii), (iii) और (iv)
(C) केवल (i), (ii) और (iii)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर – D

127. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए?
(A) 21
(B) 9
(C) 10
(D) 6
उत्तर – D

128. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है?
(A) बिलास – बारां
(B) चौली – डूंगरपुर
(C) गरडदा – बंदी
(D) पांचना – करौली
उत्तर – B

129. राजस्थान में कौन सी तिलहन की फसल रबी के मौसम में बोई जाती है?
(A) तिल
(B) सोयाबीन
(C) सरसों
(D) मंगफली
उत्तर – C

130. ‘चम्बल’ और ‘माही सुगंधा’ किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
(A) चना
(B) चावल
(C) सरसों
(D) गन्ना
उत्तर – B

131. राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील शामिल नहीं है?
(A) फतेह सागर
(B) आना सागर
(C) नक्की
(D) राजसमंद
उत्तर – D

132. राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है –
(A) कछाबू
(B) पाल
(C) वालरा
(D) गमेती
उत्तर – C

133. जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) छठा
(C) चौथा
(D) तीसरा
उत्तर – B

134. कौन सा (बांध – जिला) सही सुमलित नहीं
(A) मोरा सागर बांध – टोंक
(B) घोसुण्डा बांध – चित्तौड़गढ़
(C) पांचना बांध – करौली
(D) हिंगोनिया बांध – जयपुर
उत्तर – A

135. कौन सा (हस्तशिल्प – स्थान) सही सुमेलित नहीं
(A) लकड़ी के खिलौने – बस्सी
(B) मसूरिया साड़ी – कैथून
(C) बंधेज (टाई एंड डाई) – जयपुर
(D) तारकशी का काम – उदयपुर
उत्तर – D

136. निम्नलिखित में से कौन सा (अनुसंधान संस्थान राज्य/स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – कोयम्बटूर
(B) केन्द्रीय कॉफी शोध संस्थान – बेल्लारी
(C) केन्द्रीय तम्बाकू शोध संस्थान – राजमुन्द्री
(D) केन्द्रीय रोपण फसल शोध संस्थान – कासरगोड़
उत्तर – B

137. निम्न को सुमेलित कीजिए –
कॉलम -I
(I) होता
(II) उद्गाता
(III) अध्वर्यु
(IV) पुरोहित
कॉलम – II
(A) यज्ञ सम्पन्न करने वाला प्रमुख पुरोहित
(B) ऋग्वेद की ऋचाओं का पाठ करने वाला
(C) सामवेद के छंदों का गायन करने वाला
(D) यजुर्वेद के मंत्रों का पठन करने वाला
(A) I-(A), II-(C), III-(D), IV-(B)
(B) I-(B), II-(C), III-(D), IV-(A)
(C) I-(B), II-(A), III-(D), IV-(C)
(D) I-(B), II-(D), III-(C), IV-(A)
उत्तर – B

138. राजपुताना मध्य भारत सभा कब स्थापित की गयी थी?
(A) 1918 में
(C) 1919 में
(B) 1917 में
(D) 1916 में
उत्तर – A

139. बमलू, लिखमादेसर, पांचला सिद्धा किस संप्रदाय से संबंधित हैं?
(A) निम्बार्क सम्प्रदाय
(B) रामस्नेही सम्प्रदाय
(C) विश्नोई सम्प्रदाय
(D) जसनाथी सम्प्रदाय
उत्तर – D

140. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ?
(A) घग्घर
(B) कांतली
(C) बनास
(D) लूनी
उत्तर – B

Previous page 1 2 3 4 5 6 7Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *