Answer Keys

RSMSSB VDO Mains exam paper 9 July 2022 – Answer Key

141. निम्नलिखित में से कौन सा अखंड वास्तुकला का एक उदाहरण है?
(A) तंजावूर का बृहदेश्वर मंदिर
(B) मदुरई का मीनाक्षी मंदिर
(C) गया का महाबोधि मंदिर
(D) महाबलिपुरम का धर्मराज रथ
उत्तर – D

142. अभिलेख, जो प्रतिहार शासक कक्कुक की आभीरों पर विजय का दावा करता है –
(A) चीरवा अभिलेख
(B) घटियाला अभिलेख
(C) अथुणा अभिलेख
(D) बीजोलिया अभिलेख
उत्तर – B

143. निम्नलिखित में से कौन सा तत् वाद्य है?
(A) सतारा
(B) मोरचंग
(C) रवाज
(D) बांकिया
उत्तर – A

144. आसींद (भीलवाड़ा) निम्नलिखित में से किस लोक देवता से संबद्ध है?
(A) मेहा जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) देवनारायण जी
(D) रामदेव जी
उत्तर – C

145. मारवाड़ में राठौड़ वंश के निम्नलिखित प्रारंभिक शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(i) राव सीहा
(ii) राव अस्थान
(iii) राव दूहड़
(iv) राव रायपाल
सही कूट का चयन करें –
(A) (i), (iii), (iv), (ii)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (i), (iv), (iii), (ii)
उत्तर – C

146. गांधी जी ने ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किस वर्ष में लिखी?
(A) 1919
(B) 1909
(C) 1906
(D) 1897
उत्तर – B

147. पटवों की हवेली का निर्माण किसने करवाया था?
(A) नथमल
(B) जौरावर मल
(C) सालिम सिंह
(D) गुमान चंद
उत्तर – D

148. ‘मरूवाणी’ क्या है ?
(A) जयपुर रेडियो स्टेशन से प्रसारित कार्यक्रम
(B) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
(C) राजस्थानी भाषा का शब्दकोष
(D) प्रमुख राजस्थानी गीतों का संग्रह
उत्तर – B

149. हेलरु सस्था संबद्ध है —
(A) गरासिया जनजाति से
(B) सहारिया जनजाति से
(C) मीना जनजाति से
(D) भील जनजाति से
उत्तर – A

150. डूंगरपुर के निकट नौलख बावड़ी किसने बनवाई थी?
(A) नाथावती
(B) किशोरी देवी
(C) रामरसदे
(D) प्रेमल देवी
उत्तर – D

151. ‘चारबैत’ कहाँ का लोकनाट्य है?
(A) जयपुर
(B) जालौर
(C) भरतपुर
(D) टोंक
उत्तर – D

152. “इजलास खास” की स्थापना की थी
(A) राणा भगवंत सिंह
(B) महाराणा सज्जन सिंह
(C) महाराजा बन्ने सिंह
(D) महाराजा अजीत सिंह
उत्तर – B

153. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
लेखक
(A) जयानक
(B) नयनचन्द्र सूरी
(C) चन्द्रशेखर
(D) हरिभद्र सूरी
कृति
(i) हम्मीर महाकाव्य
(ii) समराइच्चकहा
(iii) पृथ्वीराज विजय
(iv) सुर्जन चरित्र
कूट –
(A) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(C) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
(D) a-(iii), b-(i), c-(iv), d-(ii)
उत्तर – D

154. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
राजस्थान के प्राचीन क्षेत्र
(A) अनंत-गोचर
(B) स्वर्णगिरि
(C) कांठल
(D) अर्बुद
आधुनिक जिले
(i) सिरोही
(ii) प्रतापगढ़
(iii) जालौर
(iv) सीकर
कूट –
(A) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(C) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(D) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
उत्तर – B

155. 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था –
(A) कीरत सिंह
(B) उदयभान सिंह
(C) भगवन्त सिंह
(D) राम सिंह
उत्तर – C

156. ‘हेला ख्याल’ लोक संगीत राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) दौसा – सवाई
(B) भीलवाड़ा – अजमेर माधोपुर
(C) सीकर – झुन्झुनू
(D) जोधपुर – बीकानेर
उत्तर – A

157. निम्नलिखित में से कौन राजपुताना चित्रकला के स्कूलों और उनकी शैलियों के अनुसार सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेवाड़ स्कूल – नाथद्वारा और देवगढ़ शैलियाँ
(B) ढूंढार स्कूल – चावंड और उदयपुर शैलियाँ
(C) मारवाड़ स्कूल – किशनगढ़ और नागौर शैलियाँ
(D) हाड़ौती स्कूल – कोटा और बूंदी शैलियाँ
उत्तर – B

158. अधोलिखित में से कौन-सा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)
(B) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
(C) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
उत्तर – B

159. सुमेलित कीजिए –
हस्तशिल्प
(1) अजरक प्रिन्ट
(2) जाजम प्रिन्ट
(3) पिछवाई
(4) दाबू प्रिन्ट
स्थान
(i) नाथद्वारा
(ii) चित्तौड़गढ़
(iii) अकोला
(iv) बाड़मेर
कूट –
(A) 1-(ii), 2-(iv), 3-(i), 4-(iii)
(B) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)
(C) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)
(D) 1-(iv), 2-(ii), 3-(i), 4-(iii)
उत्तर – D

160. राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ?
(A) 2018
(B) 2012
(C) 2010
(D) 2014
उत्तर – B

इस पोस्ट में आपको RSMSSB VDO Main Paper Answer Key 09th July 2022 Rajasthan VDO Mains Paper Answer Key 2022 Rajasthan vdo mains paper 2022 pdf download RSMSSB VDO Mains Question Paper 2022 PDF in Hindi Rajasthan VDO Main Question paper 9 July 2022 राजस्थान वीडीओ मेन्स परीक्षा उत्तर कुंजी 2022 राजस्थान वीडीओ मेन्स परीक्षा का पेपर 9 जुलाई 2022 उत्तर कुंजी RSMSSB VDO Exam paper 9 july Answer key 2022 RSMSSB VDO Mains Answer Key 9 July 2022 Solved Question Paper के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5 6 7

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *