Mock Test

RSMSSB NTT Exam Solved Question Paper in Hindi

81. ”बालक का स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास उसके सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रावधान है। यह कथनः

◉ असत्य है क्योंकि शारीरिक विकास किसी भी तरह से दूसरे क्षेत्र के विकास को प्रभावित नहीं करता।
◉ गलत हो सकता है क्योंकि शारीरिक विकास में विभिन्नता होती है।
◉ सत्य है क्योंकि शारीरिक विकास विकासक्रम में सबसे ऊपर होता है।
◉ सत्य है क्योंकि शारीरिक विकास दूसरे क्षेत्र के विकासों से संबंध रखता है।
Answer
सत्य है क्योंकि शारीरिक विकास दूसरे क्षेत्र के विकासों से संबंध रखता है।

82. बाल्यकाल होता है।

◉ जन्म से लेकर 3 वर्ष की आयु तक
◉ तीसरे वर्ष से लेकर 6 वर्ष की आयु तक
◉ छठे वर्ष से लेकर 12 वर्ष की आयु तक
◉ दूसरे वर्ष से लेकर 10 या 12 वर्ष की आयु तक
Answer
दूसरे वर्ष से लेकर 10 या 12 वर्ष की आयु तक

83. किस प्रकार की परीक्षा में शिक्षक वर्णनात्मक तथा विवेचनात्मक दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछता है?

◉ वस्तुनिष्ठ परीक्षा में
◉ निबंधात्मक परीक्षा में
◉ उपर्युक्त दोनों
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
निबंधात्मक परीक्षा में

84. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अच्छे प्रश्न-पत्र की विशेषता नहीं हो सकता?

◉ विषय-वस्तु की सभी इकाइयों का समावेश
◉ सभी प्रश्न विशिष्ट उद्देश्यों का मापन करने वाले
◉ सरलता से कठिनता की ओर
◉ विषय के विभिन्न क्षेत्रों में चयन संबंधी छूट कम-से-कम
Answer
विषय के विभिन्न क्षेत्रों में चयन संबंधी छूट कम-से-कम

85. एक बालक कक्षा में सीखे गए गणित का उपयोग किसी अन्य विषय के प्रश्न को हल करने में करता है, तो यह है।

◉ अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
◉ अधिगम का शून्य स्थानांतरण
◉ अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
◉ प्रेरणात्मक स्थानांतरण
Answer
अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण

86. 12 से 15 वर्ष की अवस्था में विभिन्न प्रकार के चिन्तन की योग्यता विकसित होती है और बालक वस्तुओं और चरों को तोड़-मरोड़ (हेर-फेर) कर व परीक्षण से सीखता है। यह द्योतक है।

◉ विद्यार्थी की योजना बनाने की योग्यता की
◉ विद्यार्थी की व्यवस्थाएँ (तन्त्र) एवं वस्तु बनाने की योग्यता की।
◉ विद्यार्थी की अन्वेषणात्मक योग्यता की
◉ पुनः समीक्षा करने की योग्यता की
Answer
विद्यार्थी की अन्वेषणात्मक योग्यता की

87. बच्चों से अनुक्रिया प्राप्त करने के लिए आदर्श ‘प्रतीक्षा काल’ निम्न में से किसके समानुपाती होता है?

◉ पाठ्यक्रम में एक विशेष विषय को दिया गया समय
◉ प्रश्न का कठिनाई स्तर
◉ छात्र द्वारा पिछले अध्याय के प्रश्नों के उत्तर देने में लगा समय
◉ प्रश्न का वास्तविक जीवन से संबंध
Answer
प्रश्न का कठिनाई स्तर

88. किस प्रकार के शिक्षण में आंरभ के प्रयासों में सीखने की गति तीव्र तथा फिर मंद हो जाती है?

◉ एस-आकारीय वक्र
◉ धनात्मक निष्पादन वक्र
◉ समान निष्पादन वक्र
◉ ऋणात्मक निष्पादन वक्र
Answer
ऋणात्मक निष्पादन वक्र
89. किस प्रकार के शिक्षण में आंरभ के प्रयासों में सीखने की गति तीव्र तथा फिर मंद हो जाती है?
◉ एस-आकारीय वक्र
◉ धनात्मक निष्पादन वक्र
◉ समान निष्पादन वक्र
◉ ऋणात्मक निष्पादन वक्र
Answer
ऋणात्मक निष्पादन वक्र
90. किस प्रकार के शिक्षण में आंरभ के प्रयासों में सीखने की गति तीव्र तथा फिर मंद हो जाती है?
◉ एस-आकारीय वक्र
◉ धनात्मक निष्पादन वक्र
◉ समान निष्पादन वक्र
◉ ऋणात्मक निष्पादन वक्र
Answer
ऋणात्मक निष्पादन वक्र

91. वाइगोत्सकी के अनुसार, समीपस्थ विकास का क्षेत्र है:

◉ अध्यापक की सहायता की सीमा निर्धारित करने वाला क्षेत्र।
◉ बालक जो कुछ स्वतंत्र रूप से कर सकता है और जो कुछ सहायता प्रदान करने पर कर सकता है उसके बीच का अंतर
◉ बालक की क्षमता का विकास करने के लिए प्रदान की गई सहायता की मात्रा और प्रकृति
◉ वह जो कुछ एक बालक खुद कर सकता है जिसका मापन नहीं किया जा सकता
Answer
बालक जो कुछ स्वतंत्र रूप से कर सकता है और जो कुछ सहायता प्रदान करने पर कर सकता है उसके बीच का अंतर

92. निम्नलिखित वाक्य पूरा करने के लिए दिये गये विकल्पों में से कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है? बच्चे उन गतिविधियों में शामिल होते हैं जो , होती हैं, तब वे जल्दी करते हैं।

◉ कक्षा में उपयोगी : विस्मरण
◉ उनके कक्षाकार्य से जुड़ी : प्रत्यास्मरण
◉ सांस्कृतिक रूप से निष्पक्षीय : स्मरण
◉ वास्तविक जीवन में उपयोगी : सीखा
Answer
वास्तविक जीवन में उपयोगी : सीखा

93. बालकों के व्यवहार संबंधी समस्याओं से निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मेल नहीं खाता है।

◉ बालक निरन्तर अवज्ञा एवं आक्रामकता का प्रदर्शन करते हैं।
◉ अत्यधिक क्रियाशील अथवा अवसादग्रस्त
◉ तुनकमिजाज
◉ निद्रा संबंधी विकार
Answer
निद्रा संबंधी विकार

94. जब एक बावर्ची भोजन को चख कर देखता है, तो यह किसके समान है?

◉ अधिगम का मापन
◉ अधिगम के लिए मापन
◉ अधिगम के रूप में मापन
◉ मापन एवं अधिगम
Answer
अधिगम के लिए मापन

95. वाइगोत्सकी द्वारा कौन-सी अवधारणा दी गई थी?

◉ स्वर समंजन (ट्यूनिंग)
◉ व्यक्तिगत रूप से पढ़ाना (ट्यूटरिंग)
◉ पेंडुलम समस्या
◉ समीपस्थ विकास का क्षेत्र
Answer
समीपस्थ विकास का क्षेत्र

96. कथन “पुरुष सामान्यतः महिलाओं से अधिक बुद्धिमान होते हैं –

◉ सत्य है।
◉ सत्य हो सकता है।
◉ लिंग के आधार पर भेदभाव को दर्शाता है।
◉ बुद्धि के विभिन्न पक्षों के संदर्भ में सत्य है।
Answer
सत्य हो सकता है।

97. बालकों का समाजीकरण कुछ सीमा तक उसके साथियों पर निर्भर करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कारक सबसे अधिक योगदान देता है?

◉ सह-शिक्षा
◉ समूह में विद्यार्थी की स्थिति
◉ कक्षा में परिस्थितियाँ
◉ बालकों में अन्तःक्रिया
Answer
समूह में विद्यार्थी की स्थिति

98. विकास का शिरःपदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है।

◉ सामान्य से विशिष्ट कार्यों की ओर
◉ भिन्न से एकीकृत कार्यों की ओर
◉ सिर से पैर की ओर
◉ ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर
Answer
सिर से पैर की ओर

99. शिक्षण सहायक सामग्री के प्रयोग द्वारा निम्न में से क्या किया जाना चाहिए?

◉ शिक्षक का प्रतिस्थापन या स्थान ले लेना
◉ प्रभावी व आकर्षक शिक्षण
◉ उपर्युक्त दोनों।
◉ इनमें से कोई नहीं।
Answer
प्रभावी व आकर्षक शिक्षण

100. छात्रों में लोकतांत्रिक जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से किसका बेहतरीन प्रयोग किया जा सकता है?

◉ व्याख्यान विधि
◉ सामाजिक अंतःक्रिया
◉ खोज विधि
◉ प्रयोगात्मक विधि
Answer
खोज विधि

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8 9Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *