Mock Test

Rajasthan Police Constable Previous Paper

61. सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि से देश में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

◉ चौथा
◉ छठा
◉ पाँचवा
◉ पहला
Answer
चौथा

62. बौद्ध धर्म को मानने वालों का प्रमुख त्यौहार है-

◉ बुद्ध पूर्णिमा
◉ बुद्ध जयन्ती
◉ बुद्ध का निर्वाण दिवस
◉ उपर्युक्त सभी
Answer
बुद्ध का निर्वाण दिवस

63. राजस्थान के किस शहर को Sun City के नाम से जाना जाता है?

◉ उदयपुर
◉ जयपुर
◉ भरतपुर
◉ जोधपुर
Answer
जोधपुर

64. राजस्थान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

◉ जोधपुर
◉ जयपुर
◉ टोंक
◉ झालवाड़
Answer
जोधपुर

65. जर्मनी द्वारा पोषित आपणी योजना राजस्थान के कौन-से जिलों में चल रही है?

◉ बाड़मेर
◉ चुरु-हनुमानगढ़
◉ अलवर-डूँगरपुर
◉ सिरोही-चुरु
Answer
चुरु-हनुमानगढ़

66. राजस्थान में ‘झामरकोटड़ा’ क्षेत्र किस खनिज से सम्बन्धित है?

◉ सीसा-जस्ता
◉ मैंगनीज
◉ रॉक फॉस्फेट
◉ चाँदी
Answer
रॉक फॉस्फेट

67. सरिस्का एवं रणथम्भौर निम्नांकित में से किन जानवरों के लिए संरक्षित है?

◉ सिंह
◉ हिरण
◉ बाघ
◉ भालू
Answer
बाघ

68. राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में उत्पन्न फसल कौन-सी है?

◉ सरसों
◉ मक्का
◉ बाजरा
◉ गेहूँ
Answer
गेहूँ

69. संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान कब लागू गया–

◉ 26 नवम्बर 1949
◉ 2 अक्टूबर 1949
◉ 26 जनवरी, 1950
◉ 15 अगस्त, 1947
Answer
26 जनवरी, 1950

70. राजस्थानी चित्रकला संग्रहालय ‘पोथीखाना’ किस स्थान पर है?

◉ उदयपुर
◉ कोटा
◉ जोधपुर
◉ जयपुर
Answer
जयपुर

71. पिछवाई चित्रशैली का मुख्य विषय क्या है?

◉ युद्ध
◉ राजदरबार
◉ प्रणय प्रसंग
◉ श्री कृष्ण लीला
Answer
श्री कृष्ण लीला

72. एक व्यक्ति पश्चिम दिशा की ओर चलना प्रारम्भ करता है। 12 किमी चलने के बाद वह क्रमशः बाएं, बाएं, दाएं, दाएं एवं बाएं जाता है।अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?

◉ दक्षिण
◉ पश्चिम
◉ पूर्व
◉ उत्तर
Answer
दक्षिण

73. राजस्थान में हाथ से बने कागज़ के लिए कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है।

◉ सांगानेर
◉ बाड़मेर
◉ चुरु
◉ मेवाड़
Answer
सांगानेर

74. घीया पत्थर राजस्थान में कहाँ पाया जाता है?

◉ भीलवाड़ा व उदयपुर
◉ सीकर व अलवर
◉ सांगानेर व जोधपुर
◉ कोटा व जयपुर
Answer
भीलवाड़ा व उदयपुर

75. निम्न में से कौन राजस्थान की लोक देवी नहीं है-

◉ छींक माता
◉ करणी माता
◉ आवरी माता
◉ हिडिम्बा माता
Answer
हिडिम्बा माता

76. राजस्थान में चलने वाली पर्यटक लग्जरी रेलगाड़ी कौन-सी है?

◉ पैलेस ऑन व्हील्स
◉ हेरीटेज ऑन व्हील्स
◉ शेखावटी ट्रेन
◉ उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

77. कौन सा राज्य राजस्थान संघ में शामिल होने का पक्षधर नहीं था ?

◉ भरतपुर
◉ उदयपुर
◉ सिरोही
◉ बूँदी
Answer
सिरोही

78. राजस्थान में सोयाबीन की कृषि सर्वप्रथम किस अनुसन्धान केन्द्र पर प्रारम्भ की गई थी?

◉ बोरखेड़ा
◉ मण्डोर
◉ दुर्गापुरा
◉ उकलेरा
Answer
बोरखेड़ा

79. 26 दिसम्बर 1927 ई. को भारत सरकार और देशी रियासतों के बीच के संबंधों की जांच करने एवं परिभाषित करने के लिए ‘इण्डियन स्टेट्स कमेटी’ की नियुक्ति की गई जिसके अध्यक्ष थे-

◉ हारकोर्ट बटलर
◉ चार्ल्स वुड
◉ विलियम हण्टर
◉ लार्ड ली
Answer
हारकोर्ट बटलर

80. राजस्थान में सतही जल की उपलब्ध्ता देश की कितनी प्रतिशत है?

◉ 1%
◉ 3%
◉ 4%
◉ 7%
Answer
1%

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *