Rajasthan Police Constable Previous Paper

Rajasthan Police Constable Previous Paper
Rajasthan Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Police Model Paper 2018 Raj Police Paper 2015 Constable Old Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.तो इन्हे ध्यान से पढे,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते है
1. ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है[/su_note] ◉ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
◉ विश्व बैंक
◉ विश्व व्यापार संगठन
◉ अंकटाड

Answer
विश्व बैंक

2. यदि माह का छोटा दिन शुक्रवार है, तो निम्नलिखित में से उस माह का 12वें दिन से 15वाँ दिन कौन-सा होगा ?

◉ शुक्रवार
◉ सोमवार
◉ रविवार
◉ शनिवार
Answer
रविवार

3. राजस्थान में फैला थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग है –

◉ 2,42,568 वर्ग किमी.
◉ 201,250 वर्ग किमी.
◉ 2,61,500 वर्ग किमी.
◉ 2,09,100 वर्ग किमी.
Answer
2,09,100 वर्ग किमी.

4. राजस्थान में किस फसल को सफेद सोना भी कहा जाता है?

◉ कपास
◉ सरसों
◉ बाजरा
◉ मक्का
Answer
कपास

5. हिमालय और विन्ध्याचल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच की सबसे ऊंची चोटी है-

◉ गुरुशिखर
◉ जयगढ़
◉ धूपगढ़
◉ महेन्द्रगढ़
Answer
गुरुशिखर

6. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार हमारे शासन के ध्येय हैं-

◉ न्याय
◉ न्याय, स्वतंत्रता और समानता
◉ स्वतंत्रता और समानता
◉ न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व
Answer
न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व

7. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?

◉ विशाल भारतीय तिलोर
◉ हरियाल
◉ सारस
◉ इनमें से कोई नही
Answer
विशाल भारतीय तिलोर

8. राजस्थान दिवस मनाया जाता है-

◉ 30 मार्च
◉ 15 फरवरी
◉ 2 अप्रैल
◉ 20 अक्टूबर
Answer
30 मार्च

9. राजस्थान की प्रथम चीनी मिल कहाँ पर स्थापित की गई थी?

◉ भोपाल सागर
◉ पुष्कर
◉ सांगानेर
◉ श्रीगंगानगर
Answer
भोपाल सागर

10. रात्रि उस प्रकार सम्बंधित है दिन से, जिस प्रकार मित्र सम्बंधित है . . . . . . . .. . . . . से।

◉ लड़की
◉ भाई
◉ शत्रु
◉ लड़का
Answer
शत्रु

11. आग का अाविष्कार हुआ–

◉ नवपाषाण काल में
◉ पुरापाषाण काल में
◉ ताम्रपाषाण काल में
◉ मध्यपाषाण काल में
Answer
नवपाषाण काल में

12. ‘राग कल्पद्रुम’ के रचयिता कौन हैं?

◉ राधाकृष्ण
◉ कृष्णानंद व्यास
◉ राणा हम्मीर
◉ महाराणा कुम्भा
Answer
कृष्णानंद व्यास

13. तेजाजी पशु मेला किस स्थान पर लगता है?

◉ परबतसर
◉ झालारायपाटन
◉ तिलवाड़ा
◉ मेड़ता सिटी
Answer
परबतसर

14. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘STRONG’ के लिए ‘TVSQOI’ लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ‘STAPLE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

◉ TVBRMG
◉ TVCQNF
◉ TVCRNG
◉ TVBQNG
Answer
TVBRMG

15. राजस्थान विधानसभा का विघटन कौन कर सकता है ?

◉ विधानसभाध्यक्ष
◉ राष्ट्रपति
◉ राज्यपाल
◉ मंत्रिपरिषद
Answer
राज्यपाल

16. वर्तमान में ‘मीणा’ जनजाति मूलरूप से किसके वंशज हैं?

◉ मत्स्य राज्य के शासक
◉ कुरू राज्य के शासक
◉ सूरसेन राज्य के शासक
◉ पाण्ड्य राज्य के शासक
Answer
मत्स्य राज्य के शासक

17. स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?

◉ अ श्रेणी
◉ ब श्रेणी
◉ स श्रेणी
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
ब श्रेणी

18. किस इतिहासकार राजस्थान का नाम रायथान रखा-

◉ कर्नल टॉड
◉ जॉर्ज टॉमस
◉ केसरी सिंह बारहठ
◉ पृथ्वीराज चौहान
Answer
कर्नल टॉड

19. प्राचीन काल में आर्यो के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था-

◉ कृषि
◉ शिकार
◉ शिल्पकर्म
◉ व्यापार
Answer
कृषि

20. अर्पित स्नेहा से छोटा है, अंकुर अर्पित से बड़ा है। नेहा, स्नेहा से लम्बी किन्तु भावना से छोटी है। स्नेहा, अंकुर से लम्बी है। अगर से सभी लम्बाई के क्रम में खड़े हों, तो मध्य में कौन होगा ?

◉ अर्पित
◉ अंकुर
◉ स्नेहा
◉ नेहा
Answer
स्नेहा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top