Rajasthan Police Constable Previous Paper
Rajasthan Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Police Model Paper 2018 Raj Police Paper 2015 Constable Old Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.तो इन्हे ध्यान से पढे,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते है
1. ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है[/su_note]
◉ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
◉ विश्व बैंक
◉ विश्व व्यापार संगठन
◉ अंकटाड
2. यदि माह का छोटा दिन शुक्रवार है, तो निम्नलिखित में से उस माह का 12वें दिन से 15वाँ दिन कौन-सा होगा ?
◉ सोमवार
◉ रविवार
◉ शनिवार
3. राजस्थान में फैला थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग है –
◉ 201,250 वर्ग किमी.
◉ 2,61,500 वर्ग किमी.
◉ 2,09,100 वर्ग किमी.
4. राजस्थान में किस फसल को सफेद सोना भी कहा जाता है?
◉ सरसों
◉ बाजरा
◉ मक्का
5. हिमालय और विन्ध्याचल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच की सबसे ऊंची चोटी है-
◉ जयगढ़
◉ धूपगढ़
◉ महेन्द्रगढ़
6. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार हमारे शासन के ध्येय हैं-
◉ न्याय, स्वतंत्रता और समानता
◉ स्वतंत्रता और समानता
◉ न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व
7. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?
◉ हरियाल
◉ सारस
◉ इनमें से कोई नही
8. राजस्थान दिवस मनाया जाता है-
◉ 15 फरवरी
◉ 2 अप्रैल
◉ 20 अक्टूबर
9. राजस्थान की प्रथम चीनी मिल कहाँ पर स्थापित की गई थी?
◉ पुष्कर
◉ सांगानेर
◉ श्रीगंगानगर
10. रात्रि उस प्रकार सम्बंधित है दिन से, जिस प्रकार मित्र सम्बंधित है . . . . . . . .. . . . . से।
◉ भाई
◉ शत्रु
◉ लड़का
11. आग का अाविष्कार हुआ–
◉ पुरापाषाण काल में
◉ ताम्रपाषाण काल में
◉ मध्यपाषाण काल में
12. ‘राग कल्पद्रुम’ के रचयिता कौन हैं?
◉ कृष्णानंद व्यास
◉ राणा हम्मीर
◉ महाराणा कुम्भा
13. तेजाजी पशु मेला किस स्थान पर लगता है?
◉ झालारायपाटन
◉ तिलवाड़ा
◉ मेड़ता सिटी
14. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘STRONG’ के लिए ‘TVSQOI’ लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ‘STAPLE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
◉ TVCQNF
◉ TVCRNG
◉ TVBQNG
15. राजस्थान विधानसभा का विघटन कौन कर सकता है ?
◉ राष्ट्रपति
◉ राज्यपाल
◉ मंत्रिपरिषद
16. वर्तमान में ‘मीणा’ जनजाति मूलरूप से किसके वंशज हैं?
◉ कुरू राज्य के शासक
◉ सूरसेन राज्य के शासक
◉ पाण्ड्य राज्य के शासक
17. स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?
◉ ब श्रेणी
◉ स श्रेणी
◉ इनमें से कोई नहीं
18. किस इतिहासकार राजस्थान का नाम रायथान रखा-
◉ जॉर्ज टॉमस
◉ केसरी सिंह बारहठ
◉ पृथ्वीराज चौहान
19. प्राचीन काल में आर्यो के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था-
◉ शिकार
◉ शिल्पकर्म
◉ व्यापार
20. अर्पित स्नेहा से छोटा है, अंकुर अर्पित से बड़ा है। नेहा, स्नेहा से लम्बी किन्तु भावना से छोटी है। स्नेहा, अंकुर से लम्बी है। अगर से सभी लम्बाई के क्रम में खड़े हों, तो मध्य में कौन होगा ?
◉ अंकुर
◉ स्नेहा
◉ नेहा