Rajasthan Patwari Online Free Practice Test in Hindi

81. इनमें से कौनसी कहावत सही है?

◉ हाथ कंगन को फारसी क्या
◉ हाथ कंगन का रंग क्या
◉ हाथ कंगन की गोलाई क्या
◉ हाथ कंगन को आरसी क्या
Answer
हाथ कंगन को आरसी क्या

82. विलोम शब्द का कौनसा युग्म सही है?

◉ लौकिक-भौतिक
◉ कोमल-मधुर
◉ अस्त-व्यस्त
◉ मान-अपमान
Answer
मान-अपमान

83. “सेना के पहुँचते ही आतंकवादी नौ-दो ग्यारह हो गए ।” वाक्य में काले मुहावरे का अर्थ क्या है?

◉ सबसे आँख बचाकर भाग जाना
◉ सेना में नौ लोगों का होना
◉ ग्यारह लोगों का एकत्रित होना।
◉ सबसे लड़ना
Answer
सबसे आँख बचाकर भाग जाना

84. इनमें कौनसा मुहावरा सही नहीं है?

◉ रस्सी का साँप बनाना
◉ लकीर पीटना
◉ पापड़ बेलना
◉ सोचते रहना
Answer
सोचते रहना

85. इनमें से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है?

◉ आलम्बन
◉ चिड़चिड़ाहट
◉ अव्यवस्था
◉ मनोविकार
Answer
चिड़चिड़ाहट

86. प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं?

◉ दो
◉ तीन
◉ चार
◉ पाँच
Answer
दो

87. इनमें किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?

◉ अधिकतर
◉ अनर्थ
◉ प्रतिकार
◉ अपरिचित
Answer
अधिकतर

88. ‘कनिष्ठ’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है?

◉ श्रेष्ठ
◉ अश्रेष्ठ
◉ ज्येष्ठ
◉ वृद्ध
Answer
ज्येष्ठ

89. ‘Notification’ का हिन्दी पर्याय है?

◉ अधिकार
◉ सूचना
◉ ज्ञापन
◉ अधिसूचना
Answer
अधिसूचना

90. इनमें कौनसा शब्द युग्म सही नहीं है?

◉ अस्त्र-शस्त्र
◉ शोक-खेद
◉ उपयुक्त-उपर्युक्त
◉ सन्देह-अधिक
Answer
सन्देह-अधिक

91. आपने हमें महान् कर दिया यह कैसा वाक्य है?

◉ आज्ञार्थक
◉ विस्मयादि बोधक
◉ निषेधार्थक
◉ इच्छा बोधक
Answer
विस्मयादि बोधक

92. ‘गृह’ शब्द का प्रत्यय बनता है?

◉ गहना
◉ मिटना
◉ घर
◉ गहन
Answer
गहन

93. रमा + ईश = रमेश – यह किस प्रकार की संधि है?

◉ गुण संधि
◉ यण संधि
◉ वृद्धि संधि
◉ अयादि संधि
Answer
गुण संधि

94. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?

◉ तीन
◉ पाँच
◉ आठ
◉ छः
Answer
आठ

95. ‘जो देखा नहीं जा सके’ वाक्य का एक शब्द इनमें से कौनसा

◉ दृश्य
◉ अदृश्य
◉ पारदर्शीय
◉ अपारदर्शीय
Answer
अदृश्य

96. Reservation’ शब्द का हिन्दी पर्याय है?

◉ आश्वस्ति
◉ आरक्षण
◉ आदान
◉ आमदनी
Answer
आरक्षण

97. ‘कृपण’ शब्द का विलोम क्या है?

◉ दानी
◉ त्यागी
◉ खर्चीला
◉ कंजूस
Answer
दानी

98. ‘जो व्याकरण जानता हो’–इसके लिए एक शब्द है?

◉ व्याकरणाचार्य
◉ व्याकरण प्रणेता
◉ वैयाकरण
◉ व्याकरण पण्डित
Answer
वैयाकरण

99. इनमें से किस शब्द में बहुब्रीहि समास है?

◉ पंकज
◉ कमल नयन
◉ राजकुमार
◉ पानी
Answer
पंकज
100. किस समानुपात में पानी तथा दूध मिलाना चाहिए कि दूध का मूल्य ₹ 5 प्रति लीटर से घटकर ₹ 3 प्रति लीटर हो जाए?
◉ 2: 3
◉ 3: 4
◉ 5: 3
◉ 3 : 5
Answer
2: 3

1 thought on “Rajasthan Patwari Online Free Practice Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top