Solved Paper

KVS PRT Question Paper 2022 pdf download

बहुभेदीय अधिगम में
(1) उददीपन अनुक्रिया आवश्यक होती है
(2) दो उददीपकों को एक साथ प्रस्तुत किया जाता है
(3) शाब्दिक और अशाब्दिक शृखला अधिगम की आवश्यकता होती है
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
शाब्दिक और अशाब्दिक शृखला अधिगम की आवश्यकता होती है
समस्या समाधान अधिगम परिस्थिति में
(1) शाब्दिक और अशाब्दिक श्रृंखला अधिगम की आवश्यकता होती है
(2) शाब्दिक अनुक्रिया क्रम की व्यवस्था की जाती है
(3) प्रत्ययों का निर्माण किया जाता है
(4) इस अधिगम परिस्थिति की सम्पन्नता अधिनियम अधिगम की पूर्णता में निहित रहती है
Answer
इस अधिगम परिस्थिति की सम्पन्नता अधिनियम अधिगम की पूर्णता में निहित रहती है
निम्न में से वंशानुक्रम से संबधित किन कारक/कारकों का अध्येता के व्यवहार पर पड़ता है/हैं?
(1) शारीरिक लक्षणों का
(2) मूल प्रवृतियों का
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त दोनों
निम्न में से क्या संवेग की विशेषताएं हो सकती है/हैं?
(1) संवेग तीव्र होते हैं
(2) संवेग से व्यक्ति की मानसिक की मानसिक दशा में परिवर्तन होता है
(3) संवेगों से मनोदैहिक परिवर्तन भी होता है
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्न में से क्या स्थायी भाव की विशेषताएं हो सकती
(1) ये व्यक्ति की मानसिक रचनाएँ हैं
(2) ये मूर्त व अमूर्त दोनों होते हैं
(3) ये व्यक्ति के व्यवहार को नियंत्रित करते हैं
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्न में से कौन सा कारक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बना सकता है?
(1) शिक्षक की सामाजिक-आर्थिक स्थिति
(2) शिक्षक का व्यक्तित्व
(3) शिक्षक का संप्रेषण ज्ञान तथा विषय ज्ञान
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
शिक्षक का संप्रेषण ज्ञान तथा विषय ज्ञान
शिक्षण शब्द की उत्पति किस धातु से हुई है?
(1) शिक्ष
(2) शिक्
(3) शिवक्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
शिक्ष
समर्पण, निष्ठा, योग्यता और ज्ञान की उम्मीद एक शिक्षक से कौन कर सकता है?
(1) प्राथमिक स्तर के बालक
(2) प्रधानाचार्य
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रधानाचार्य
व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के विकास हेतु
(1) छात्र को भ्रमण पर जाना चाहिए
(2) छात्रों को विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए
(3) अपनी कक्षा के अन्य छात्रों के साथ होड़ लगानी चाहिए
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
छात्रों को विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए
सामूहिक रूप से किसी समस्या का समाधान किन सामूहिक में किया जाता बालक की
(1) उस स्थिति में जब प्रत्येक बालक की समस्या एक सी हो
(2) उस स्थिति में जब प्रत्येक बालक की समस्या एक सी न होकर भिन्न-भिन्न हो
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
उस स्थिति में जब प्रत्येक बालक की समस्या एक सी हो
श्यामपटट् का उपयोग किया जाता है
(1) विषय से संबधित महत्वपूर्ण सूत्र लिखने के लिए
(2) चित्र या आरेख बनाने के लिए
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
चित्र या आरेख बनाने के लिए
निम्न में से कौन सा विकल्प यांत्रिक शिक्षण सामग्री को नहीं दर्शाता है?
(1) रेडियो
(2) शिक्षण मशीन
(3) श्यामपटट् व पत्रिकाएँ
(4) प्रोजेक्टर
Answer
श्यामपटट् व पत्रिकाएँ
शिक्षण में प्रचलित दृश्य-श्रव्य सामग्री है/हैं
(1) मॉडल, स्लाइड्स और फिल्म स्ट्रिप
(2) भ्रमण, संग्रहालय व प्रदर्शनियाँ
(3) बुलेटिन बोर्ड व फलानैल बोर्ड
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शिक्षा मनोविज्ञान की एक सीमा है ?
(1) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का ज्ञान
(2) कक्षा की समस्याओं का समाधान
(3) बालक केंद्रित शिक्षा
(4) वैयक्तिक विभिन्नताओं की समस्या
Answer
वैयक्तिक विभिन्नताओं की समस्या
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अधिगम के संबंध में सही नहीं है?
(1) अधिगम समायोजन है
(2) अधिगम सिर्फ ज्ञान प्राप्ति है
(3) अधिगम विकास है
(4) अधिगम परिपक्वता है
Answer
अधिगम सिर्फ ज्ञान प्राप्ति है
केस अध्ययन विधि के संबंध में क्या सही नहीं है ?
(1) यह एक वैज्ञानिक विधि है।
(2) यह विधि बहुत जटिल होती है।
(3) यह सरल और सस्ती होती है।
(4) यह कारण का पता लगाकर समस्याओं का निदान करती
Answer
यह विधि बहुत जटिल होती है।
कक्षा तीन के विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित में से शिक्षण का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा होगा ?
(1) प्रयोगशाला विधि
(2) समूह वार्तालाप
(3) व्याख्यान विधि
(4) सृजनात्मक क्रियाकलाप
Answer
सृजनात्मक क्रियाकलाप
निम्नलिखित में से कौन-सी एक बालक की मनोगत्यात्मक गतिविधि नहीं होती है ?
(1) खेलना
(2) गेंद फेंकना
(3) लिखना
(4) सोचना
Answer
सोचना
बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है ?
(1) खेल का मैदान
(2) घर
(3) ऑडिटोरियम
(4) विद्यालय एवं कक्षा
Answer
विद्यालय एवं कक्षा
बुद्धिलब्धि संबंधी विभिन्नताओं में कौन सम्मिलित नहीं है?
(1) औसत बुद्धिमान
(2) बुद्धिमान
(3) कला में रूचि
(4) मंदबुद्धि
Answer
कला में रूचि
निम्नलिखित में से भौतिक वातावरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?
(1) विद्यालय का वातावरण
(2) परिवार का वातावरण
(3) पास-पड़ोस का वातावरण
(4) सांस्कृतिक वातावरण
Answer
विद्यालय का वातावरण
पियाजे के अनुसार विकास की प्रथम अवस्था (जन्म से 2 वर्ष तक) में बच्चा अधिक उपयुक्त प्रकार से जिसके द्वारा सीखता है, वह है
(1) इंद्रियों के प्रयोग द्वारा
(2) अमूर्त चिंतन द्वारा
(3) भाषा के नए सीखे शब्दों के बोध के द्वारा
(4) मूर्त चिंतन द्वारा
Answer
इंद्रियों के प्रयोग द्वारा
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में एनसीईआरटी मनोविज्ञान का प्रयोग कर रहा है?
(1) पाठ्य पुस्तकों का निर्माण
(2) विद्यालय संगठन
(3) विषय निर्धारण
(4) वित्तीय सहायता
Answer
पाठ्य पुस्तकों का निर्माण
निम्नलिखित में से किस कारक का सीखने पर सबसे कम प्रभाव पड़ता है ?
(1) थकान
(2) आयु
(3) रोग
(4) लिंग भेद
Answer
लिंग भेद
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्नावली विधि का दोष नहीं
(1) अच्छे प्रश्न बनाना एक कठिन कार्य है।
(2) इस विधि से अनेक व्यक्तियों के विचार जाने जा सकते हैं।
(3) हो सकता है कि सम्मिलित प्रश्न सुनियोजित ना हो।
(4) हो सकइस विधि से अनेक व्यक्तियों के विचार जाने जा सकते हैं।
ता है कि लोग प्रश्नों के उत्तर देने में रुचि न रखते हो।
Answer
निचली कक्षा में शिक्षण की खेल विधि जिस पर आधारित है, वह है
(1) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम
(2) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत
(3) विकास और वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत
(4) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांत
Answer
विकास और वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण बहिर्मुखी व्यक्तित्व का नहीं है ?
(1) मिलनसार
(2) नेतृत्व शक्ति
(3) आक्रामक स्वभाव
(4) दिवास्वप्न देखने वाला
Answer
दिवास्वप्न देखने वाला
निम्नलिखित में से कौन-सा बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाला कारक नहीं है ?
(1) परिवार में गरीबी
(2) कक्षा में नींद आना
(3) स्नेह का अभाव
(4) पारिवारिक क्लेश
Answer
कक्षा में नींद आना
निम्नलिखित में से कौन-सी अभिवृत्ति की विशेषता नहीं
(1) यह प्रेरणात्मक होती है।
(2) यह हमारे व्यवहार का आधार होती है।
(3) यह अस्थायी होती है।
(4) यह सीखी जाती है।
Answer
यह अस्थायी होती है।
एक बालक की संज्ञानात्मक शक्तियाँ जैसे कल्पना-शक्ति, बुद्धि निर्णय लेने की क्षमता, आदि का संबंध है बालक के
(1) शारीरिक विकास से
(2) सामाजिक विकास से
(3) सर्वांगीण विकास से
(4) मानसिक विकास से
Answer
मानसिक विकास से

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *