HTET PGT Fine Arts के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर

HTET PGT Fine Arts के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर

जो उम्मीदवार HTET PGT Fine Arts Level के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में HTET PGT Fine Arts Level के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो HTET PGT Economics की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की HTET PGT Fine Arts Level के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में HTET PGT Fine Arts Level पिछले वर्ष पेपर HTET PGT Fine Arts Level मॉडल पेपर HTET PGT Fine Arts Level Questions In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

1. सिंधु घाटी से प्राप्त मोहरें बनी हैं
उत्तर – टेराकोटा से
2. राजेश्वर मंदिर (तंजोर) को किसने बनवाया ?
उत्तर – राजा राज
3. कौन-सा भारतीय चित्रकार पिकासो के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – यामिनी राय
4. ‘डोगरा आर्ट गैलरी’ कहाँ पर है ?
उत्तर – जम्मू में
5. पटना शैली का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – कम्पनी शैली
6. सांची स्तूप कौन-से राज्य में स्थित है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश में
7. कौन-सी पहाड़ी चित्रशैली की कला संस्था में अधिकतर कृष्णजी से सम्बन्धित चित्र बने हैं ?
उत्तर – कांगड़ा
8. सीधीलेटी रेखा चित्रकला में चिह्न है
उत्तर – आराम का
9. ‘शेर स्तम्भ’ प्राप्त हुआ।
उत्तर – सारनाथ से
10. ‘नागर’ शैली का सम्बन्ध कौन-सी कला से है ?

उत्तर – दक्षिणी

11. जैन शैली में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख रंग थे
उत्तर – प्राथमिक रंग
12. ‘सारनाथ बुद्ध’ इनमें से कौन-से पत्थर से बना है ?
उत्तर – चुनार सैंड स्टोन
13. बसौली कला केन्द्र है
उत्तर – जम्मू में
14. कटरा (मथुरा) की बैठी हुई बुद्ध मूर्ति का सम्बन्ध किस काल से है ?
उत्तर – कुषाण
15. कौन-से रंगों में हाई-लाइट दिखाने के लिए सफेद कागज ही छोड़ दिया जाता है ?
उत्तर – जल रंग
16. चित्रकला की श्रृंखला ‘प्लेमेट्स’ किसका काम है ?
उत्तर – सतीश गुजराल का
17. गंधार कला की भारत में समकालीन कला कौन-सी है ?
उत्तर – मथुरा कला
18. बंगाल स्कूल के कलाकारों ने इनमें से किस टेकनीक को अपनाया ?
उत्तर – वॉश
19. गांधार मूर्ति कला पर किसका प्रभाव दिखता
उत्तर – ग्रीक का
20. मशहूर टैराकोटा मंदिर कहाँ पर है ?

उत्तर – विष्णुपुर

21. बसौली चित्रकला की खोज किसने की ?
उत्तर – अजीत घोष ने
22. पहला भारतीय कला विद्यालय ……….. में शुरू हुआ।
उत्तर – मद्रास
23. मद्रास कला विद्यालय का पहला प्रिन्सिपल कौन था ?
उत्तर – ई० वी० हैवेल
24. चित्रकार ‘मनसुख’ का सम्बन्ध किस चित्रशैली से
उत्तर – गुलेर
25. “शिव तपस्या में लीन पार्वती’ नामक प्रसिद्ध चित्र किसने चित्रित किया ?
उत्तर – नंद लाल बोस ने
26. किशनगढ़ स्कूल की चित्रकला के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर – सावंत सिंह
27. फुलकारी कला क्या है ?
उत्तर – लोक कला
28. मुगल काल में प्रसिद्ध व्यक्ति चित्रों का चितेरा कौन था ?
उत्तर – बिशनदास
29. ‘बनी ठनी’ का सम्बन्ध किस कला शैली से है ?
उत्तर – राजस्थानी
30. राजस्थानी चित्रशैली की खोज किसने की ?

उत्तर – डा० आनंद कुमार स्वामी

31. ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ म्यूजियम कहाँ पर है ?
उत्तर – बम्बई में
32. महाबलीपुरम् कला केन्द्र सम्बन्धित है।
उत्तर – पल्लव काल से
33. ‘कैलाश मंदिर’ किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – मूर्तिकला
34. द्रविड़ जो दक्षिणी शैली से सम्बन्धित हैं उन्होंने प्रमुख तौर पर किस तरह का काम किया ?
उत्तर – मूर्तिकला
35. मेवाड़ चित्रशैली का मुख्य कलाकेन्द्र था
उत्तर – उदयपुर
36. इनमें कौन-सा कला का तत्त्व है ?
उत्तर – रंग
37. अपभ्रंश चित्रशैली किस चित्रशैली पर आधारित
उत्तर – जैन
38. कौन-से मशहूर चित्रकार ने कांगड़ा दुल्हन’ का चित्र तैल रंगों में बनाया ?
उत्तर – शोभा सिंह
39. दिलवाड़ा मंदिरों का सम्बन्ध है।
उत्तर – जैन मत से
40. कौन-सा मुगलबादशाह कला प्रेमी नहीं था ?

उत्तर – औरंगजेब

41. “जातक कथाओं’ का चित्रण कौन-सी गुफाओं में हुआ ?
उत्तर – अजंता में
42. कौन-सा कलाकार प्रसिद्ध चित्रकार बनने से पहले सेना में ड्राफ्टमैन था ?
उत्तर – शोभा सिंह
43. अजंता गुफाएँ कौन-से राज्य में स्थित
उत्तर – महाराष्ट्र में
44. मूर्ति के कितने आयाम होते हैं ?
उत्तर – तीन
45. ‘भीमबेटका’ का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
46. लघु चित्रशैली में रंगों का प्रयोग होता था।
उत्तर – प्राकृतिक और खनिज
47. किशनगढ़ चित्रशैली का कौन-सा मशहूर चित्रकार था ?
उत्तर – निहाल चंद
48. कौन-से कलाकार ने लकड़ी और कपड़े द्वारा ‘कुतम कतम्’ नामक बुत बनाया ?
उत्तर – अबनीन्द्रनाथ टैगोर
49. सिंधुघाटी की सभ्यता का प्रसिद्ध शिल्प ‘पुरुष धड़’, किस से बना है ?
उत्तर – रेड लाइम स्टोन
50. “खजुराहो’ का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर कौन-सा
उत्तर – कंदरिया
51. 1904 में कौन-से चित्रकार को ‘केसर-ए-हिन्द’ मेडल मिला ?
उत्तर – राजा रवि वर्मा को
52. भारत में कौन-से मुगलबादशाह ने मुगल चित्रशैली को प्रारम्भ किया ?
उत्तर – बाबर ने
53. टैक्सचर क्या है ?

उत्तर – धरातल

इस पोस्ट में आपको HTET PGT Fine Arts Level Important Question In Hindi ,HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper Download PDF htet PGT fine arts solved question paper HTET PGT Fine Arts के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top