UPSSSC VDO Mock Test In Hindi

UPSSSC VDO Mock Test In Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .अब हाल ही में UPSSSC ने Gram Vikas Adhikari के लिए नौकरी निकाली है जिसके लिए लाखों उम्मीदवार अपना फॉर्म अप्लाई करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में upsssc mock test paper vdo online test in hindi up vdo previous year paper pdf UP VDO Solved Paper in Hindi 2016 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न पर बार UPSSSC VDO की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

UPSSSC VDO GK Notes in Hindi
UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) मॉडल पेपर इन हिदी
UPSSSC VDO Previous Year Paper In Hindi
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट

1. ‘जिसकी पहले आशा नहीं की गई’ के लिए समुचित शब्द होगा |
• अकल्पित
• अकल्पनीय
• अप्रत्याशित
• आशातीत
उत्तर . – अप्रत्याशित

2. ‘सरकार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
• स
• सच
• सत्य
• सत्
उत्तर . – सत्

3. किए हुए उपकार के फल न मानने वाले को कहते है
• कृतज्ञ
• कृतध्न
• दुर्जन
• दुराचारी
उत्तर . – कृतध्न

4. ‘युयुत्सु’ का अर्थ है
• युद्ध में अमर होने वाला
• युद्ध की इच्छा
• युद्ध की इच्छा रखने वाला
• दूसरों को रुलाने वाला
उत्तर . – युद्ध की इच्छा रखने वाला

5. ‘दरवाजा’ शब्द का समानार्थी नहीं है
• गवाक्ष
• कपाट
• पट
• फाटक
उत्तर . – गवाक्ष

6. एक आगम लिपिक को एक प्रार्थना-पत्र किसी दिन दोपहर को मिला। अगले सिन उसने उसे वरिष्ठ लिपिक के पास भेज दिया, जो उस दिन छुट्टी पर था। अगले दिन शाम को वरिष्ठ लिपिक ने उस प्रार्थना-पत्र को अधिकारी तक पहुँचा दिया। अधिकारी ने उसी दिन यानी शुक्रवार को उसका निस्तारण कर दिया। आगम लिपिक को वह प्रार्थना-पत्र कब प्राप्त हुआ था ?
• मंगलवार
• पिछले सप्ताह के शनिवार
• बुधवार
• सोमवार
उत्तर . – बुधवार

7. कौन-सा वाकया शुद्ध है ?
• रागिनी अपने आप चली गई
• रागिनी खुद से चली गई
• रागिनी अपने से ही चली गई
• रागिनी खुद अपने आप चली गई
उत्तर . – रागिनी अपने आप चली गई

8. ‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है
• हारदी
• हरिद्रा
• हल्दीका
• हरर्दिका
उत्तर . – हरिद्रा

9. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन-सी है ?
• चतुरंगनी
• चत्रुगिनी
• चतुरंगिनी
• चतुरंगिणी
उत्तर . – चतुरंगिनी

10. खजुराहो मन्दिर वस्तुकला की नागर शैली के……..उदाहरण है |
• जीवन्त
• उत्कृष्ट
• श्रेष्ठ
• अनुपम
उत्तर . – जीवन्त

11. ‘मैं इतना मीठा चाय नहीं पी सकता’ इस वाक्य में दोष है
• अन्विति का
• पदक्रम का
• क्रिया का
• सर्वनाम का
उत्तर . – अन्विति का

12. इनमे कौन-सा तत्कालीन वर्तमान काल का उदाहरण है ?
• वह जाता है
• वह जा चूका है
• वह जा रहा है
• वह जाता होगा
उत्तर . – वह जा रहा है

13. इस वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए |
• जो स्त्री अपनी
• नौकरी को परिवार से
• अधिक महत्व देती है
• वह विवाह नहीं करती
उत्तर . – जो स्त्री अपनी

14. ‘रसोई’ शब्द का तत्सम शब्द है
• रुक्षता
• रक्तिक
• रसउई
• रसवती
उत्तर . – रसवती

15. ‘जिजीविषा’ का अर्थ क्या है ?
• आय का स्रोत
• जीवित रहने की इच्छा
• किसी से प्रेम करना
• किसी की घृणा करना
उत्तर . – जीवित रहने की इच्छा

16. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है
• अन्तरंग-बहिरंग
• उचित-अनुचित
• सुख- कष्ट
• सुसाध्य- दु:साध्य
उत्तर . – सुख- कष्ट

17. ‘सुलटाना’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द चुनिए |
• निपटना
• मिटाना
• पलटना
• उलझाना
उत्तर . – उलझाना

18. इस वाक्य में अशुद्ध भाग का चयन कीजिए |
• तुष्टिकरण करने की
• नीति अपना कर
• न तो व्यक्ति आगे बढ़ सकता है
• और ना राष्ट्र आगे बढ़ सकता है
उत्तर . – तुष्टिकरण करने की

19. ‘सृष्टि’ का विलोम है
• विनाश
• विध्वंस
• प्रलय
• सृजन
उत्तर . – प्रलय

20. किस वाक्य में क्रिया वर्तमान कल में है ?
• उसने फल खा लिए थे
• मोहन जा रहा है
• तुम कल आने वाले थे
• में पटना जाऊंगा
उत्तर . – मोहन जा रहा है

21. इनमे से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
• दन्त
• मृत्यु
• मत्स्य
• कन्धा
उत्तर . – कन्धा

22. कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है
• घृत
• अतिन
• दुग्ध
• आँसू
उत्तर . – आँसू

23. ‘मृगेन्द्र’ का पर्याय है
• अहि
• कुरंग
• हय
• शार्दूल
उत्तर . – शार्दूल

24. ‘नाविक’ का सन्धि-विच्छेद है
• नौ+इक
• नाव्+इक
• नै+इक
• नावि+क
उत्तर . – नौ+इक

25. ‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़’ क्रिया किस प्रकार की है ?
• सकर्मक
• अकर्मक
• यौगिक
• संयोजक
उत्तर . – अकर्मक

26. ‘आभ्यन्तर’ का सही अर्थ है
• किसी वस्तु की आभा
• किसी वस्तु का बाहरी भाग
• किसी वस्तु का भीतरी भाग
• किसी वस्तु से भिन्न
उत्तर . – किसी वस्तु का भीतरी भाग

27. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तरंग’ शब्द का अनेकार्थक नहीं है ?
• लहर
• स्वर लहरी
• उमंग
• नौका
उत्तर . – नौका

28. च वर्ग का उच्चारण स्थान क्या है ?
• कण्ठ
• तालु
• मुद्रा
• दाँत
उत्तर . – तालु

29. ‘सांकल’ का तत्सम शब्द है
• साकल्य
• सांयकलः
• संकुल
• श्रंखला
उत्तर . – श्रंखला

30. आप साम्प्रदायिकता की क्या परिभाषा बताएँगे ?
• उदारता, जिसमे धर्म भी शामिल हो
• धार्मिक कट्टरता
• (A) और (B) दोनों
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर . – धार्मिक कट्टरता

31. ‘चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
• डर से घबराना
• कुरूप होना
• अत्यधिक सुन्दर होना
• स्वास्थ्य ठीक न होना
उत्तर . – डर से घबराना

32. निम्नलिखित में से किस एक विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची नही हैं
• प्रदीप, दीपक, दिवाली, दीया
• अन्य, इतर, गैर, पराया
• असि, खंजर, तेग, शमशीर
• गृहणी, दारा, पत्नी, अर्धांगिनी
उत्तर . – प्रदीप, दीपक, दिवाली, दीया

33. शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते है, अंग्रेजी में अनुवाद है
• Teachers Are Makers Of Nation
• Teachers Are Makers Are Country
• Teachers Nation Builders
• None Of The Above
उत्तर . – Teachers Nation Builders

34. अपराध का सामाजिक कारण है
• अशिक्षा
• गरीबी
• सामजिक असन्तुलन
• भेदभाव
उत्तर . – सामजिक असन्तुलन

35. यदि ‘A’ को 2 से, ‘B’ को 4 से, ‘C’ को 6 से तथा आगे भी अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों को इसी आधार पर लिखा जाए, तो शब्द ‘LOW’ के अक्षरों के मानों का योगफल क्या है?
• 80
• 100
• 135
• 163
उत्तर . – 100

36. तद्भव शब्द पहचानिए |
• गोमल
• हरिद्रा
• पर्यक
• तीखा
उत्तर . – तीखा

37. ‘गाय’ का पर्याय इनमे नहीं है
• धेनु
• गौ
• सुरभि
• मंदार
उत्तर . – मंदार

38. ‘तरुण’ निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ?
• Instil
• Juvenile
• Jubilant
• None Of These
उत्तर . – Juvenile

39. ‘मैंने यह कुर्सी सौ रुपए की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष है
• विषेशण का
• क्रिया का
• परसर्ग का
• क्रिया-विशेषण का
उत्तर . – परसर्ग का

40. ‘मोहन, उठकर बहार जाओ, फूल ले आओ’ इस वाक्य में ‘बहार’ किस प्रकार का शब्द है ?
• संज्ञा
• विशेषण
• अव्यय
• सर्वनाम
उत्तर . – अव्यय

41. ‘अग्नि परीक्षा देना’ का अर्थ है
• अंगारों पर चलकर दिखाना
• साहसपूर्वक सामना करना
• कठोर तप करना
• कठिन परिस्थिति में पड़ना
उत्तर . – कठिन परिस्थिति में पड़ना

42. ………….एक योगरूढ़ शब्द है |
• पंकज
• राजपुत्र
• विधालय
• प्रभाकर
उत्तर . – पंकज

43. रूप की दृष्टि से निम्न में कौन क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है ?
• मूल
• यौगिक
• स्थानीय
• साधारण
उत्तर . – साधारण

44. किस वाक्य में क्रिया भूतकाल नहीं है ?
• वह पढ़ रहा था
• उसने पढाई की थी
• वह पढ़ने वाला है
• उसने पढाई कर ली थी
उत्तर . – वह पढ़ने वाला है

45. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘अन्त्योद्य’ शब्द का सन्धि-विच्छेद सही है ?
• अन+त्योदय
• अंत्यु+दय
• अन्त+ओदय
• अन्त्य+उदय
उत्तर . – अन्त्य+उदय

46. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘इष्ट’ शब्द का अनेकार्थक नहीं है
• कमल
• ध्यय
• समीपी
• परमात्मा
उत्तर . – कमल

47. ‘व्यक्ति जिसे भूमि के आंतरिक तत्वों की जनकारी हो’- के लिए समुचित शब्द क्या होगा ?
• वैज्ञानिक
• ज्योतिषी
• अनुसन्धाता
• भूगर्भवेत्ता
उत्तर . – भूगर्भवेत्ता

48. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
• चोर का स्वयं डरना
• चोरों की पहचान होना
• दाढ़ी गन्दी होना
• हर चोर की दाढ़ी होना
उत्तर . – चोर का स्वयं डरना

49. ‘चाय’ किस भाषा का शब्द है ?
• जापानी
• चीनी
• पुर्तगाली
• रूसी
उत्तर . – चीनी

50. इनमे से कौन-सा शब्द तत्सम है
• सूरज
• सावन
• रुक्ष
• बिच्छु
उत्तर . – रुक्ष

इस पोस्ट में आपको hindi quiz for upsi up vdo previous year paper in hindi vdo exam paper in hindi online test series in hindi vdo online test upsssc online test vdo mock test in hindi upsssc online test gram panchayat adhikari mock test vdo syllabus upsssc practice set ,hindi quiz for upsssc ,से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

23 thoughts on “UPSSSC VDO Mock Test In Hindi”

    1. Dear Sir
      I humble request to please show off answer key & total no with negative marking also which we hv received.
      Its so better option for us and I will be promissed to you we share your link all over up n many more.
      Its done.
      Thanks & regards
      Mr. Rajat Raj

  1. Dear Sir
    I humble request to please show off answer key & total no with negative marking also which we hv received.
    Its so better option for us and I will be promissed to you we share your link all over up n many more.
    Its done.
    Thanks & regards
    Mr. Rajat Raj

  2. best mock test …..thank u so much fr providing this kind of test ppr….its really gud
    nd hope u will provide more test ppr like this….THANK YOU SO MUCH

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top