Railway exam question paper in hindi

Railway exam question paper in hindi

हर साल रेलवे की परीक्षा होती है जिसके लिए लाखों लोग तैयारी करते हैं लेकिन रेलवे की परीक्षा को पास करने के लिए आपको रेलवे परीक्षा पैटर्न , रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र , रेलवे हल प्रश्न पत्र, रेलवे प्रश्न उत्तर का पता होना चाहिए.अगर आपको रेलवे के परीक्षा की तैयारी करनी है. तो आपको भी इन सभी की जानकारी होनी चाहिए. नीचे आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर एक लाइन में आपको बताए जाएंगे ताकि इन्हें आप आसानी से याद कर सकें.अगर आपrrb solved papers in hindi pdf download करना चाहते है . ये पोस्ट देखे (वेबसाइट का पेज पोस्ट कैसे डाउनलोड करे)

1.उत्तर अमेरिका का शीतोष्ण घास स्थल को प्रेयरी कहा जाता है.
2.तमिलनाडु में शिवकारी आतिशबाजी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है.
3.पत्तियों के फलक पर स्थित सूक्ष्म छिद्र स्टोमाटा होता है.
4.लैक्टोबैसिलस जीवाणु से दही जमने में मदद मिलती है.
5.उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चत्तम न्यायालय करता है.
6.सेबी (SEBI) एक गैर संवैधानिक निकाय है.
7.भुवनेश्वर 1948 में ओडिशा का राजधानी बना.
8.ध्वनि तरंगे आदर्श निर्वात से होकर नहीं गुजर सकती है.
9.मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में चीन का राजदूत इबनबतूता को बनाया गया था.
10.घास में पशिर्वक जड़ पाई जाती है.

11.अगस्त 1946 में डायरेक्ट एक्शन अभियान की मुस्लिम लीग ने शुरू किया था
12.राणा प्रताप सागर बांध का निर्माण चंबल नदी पर किया गया है
13.यक्षगान कर्नाटक राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है
14.अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह द्वितीय था
15.गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैटिंक सती प्रथा के निषेध से संबंधित है
16.राज्यसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 से अधिक नहीं होती
17.पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर घट जाता है
18.जाली दस्तावेजों का पता पराबैंगनी किरणों द्वारा लगाया जाता है
19.संविधान का अनुच्छेद-I में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है
20.तेनालीराम कृष्णदेव राय के दरबारी थे.

21.सबसे पहले जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र नीलगिरी है जिसे भारत में 1986 ई.में स्थापित किया गया था
22.हृदय के बाहर जाने वाली नलिकाओं को धमनी कहा जाता है
23.पौधे में जाइलम ऊतक पानी का संवहन करता है
24.संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य यू. एस.ए.,रूस ,यू.के. ,फ़्रांस और चीन है
25.चाय हरित सोना कहलाता है
26.तीसरे एंग्लो मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेज़ों के साथ श्रीरंगपट्टनम की संधि की थी
27.इलेक्ट्रिक पावर की इकाई वाट है
28.सिपाही विद्रोह या स्वंत्रता संग्राम 1857 ई. में हुआ था
29.मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर दन्तवल्क (इनमैल) पदार्थ होता है
30.संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव त्रिग्वेली थे
31.भोपाल गैस त्रासदी मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के कारण हुई थी
32.लोकसभा को भंग करने का अधिकार राष्ट्रपति को है
33.समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष शब्द का समावेश 42वां संविधान संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था
34.भारत उत्तर-पूर्वी गोलार्द्व में स्थित है
35.सहारा रेगिस्तान के गर्म सूखी धूल भरी स्थानीय हवा को सिरोक्को के नाम से जाना जाता है
36.योग दर्शन के संस्थापक पंतजली थे
37.रक्तचाप (दाब) धमनियों में उच्च होता है
38.पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ (Orbit) में वह बिंदु जो सूर्य से दूरत्तम हो को एपहिलियन कहते हैं
39.गुलाम वंश का संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक था
40.सोडियम बेंजोएट रसायन का उपयोग खाद्य परिरक्षि के रूप में किया जाता है.

41.भारत में सबसे पुरानी पर्वत प्रणाली अरावली है
42.पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी अनाईमुदी है
43.हवा की गति को ऐनिमोमीटर से मापा जाता है
44.सापेक्षता का सिद्धांत को आइंस्टीन ने प्रतिपादित किया था
45.शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन हैं
46.1942 छोड़ो आंदोलन शुरू करते समय महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था
47.भोजन की उर्जा को कैलोरिज में मापा जाता है
48.RNA का अभिप्राय है – Ribo Nucleic Acid है
49.सबसे बड़ा नदी द्वीप माजूली भारत के असोम राज्य में स्थित है
50.टेस्ट मैच में विकटों की हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह है
51.हिन्दू पर पेट्रियाट के संपादक हरीश चंद्र मुखर्जी था
52.बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल ने की थी
53.लोनार तालाब महाराष्ट्र राज्य में स्थित है
54.बारदोली सत्याग्रह सरदार पटेल से जुड़ा है
55.पानीपत की दूसरी लड़ाई 1556 ई. में हुई थी
56.आमाशय रस में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल रहता है
57.संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 धर्म की स्वतंत्रता से संबंधित है
58.पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने पैलेस ऑन हिल्स गाड़ी राजस्थान में चलाई है
59.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास 12,756 किमी. है
60.दाल प्रोटीन की उत्तम स्रोत होती है.

61.लोकसभा की प्रत्येक बैठक की प्रथम घंटे को प्रश्न काल कहा जाता है
62.भारत/ एशियाई का नेपोलियन समुद्रगुप्त का कहा जाता है
63.गंगा में दक्षिण की ओर से मिलने वाली नदी सोन है
64.स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस 11 अगस्त 1908 को फांसी में आत्मदान किया
65.यूरोप के नार्वे देश को अर्धरात्रि सूर्य की भूमि कहते है
66.ऋग्वेद में 1028 श्लोक है
67.शिवाजी का जन्म शिवनेर में हुआ था
68.ध्वनि प्रदूषण स्तर की इकाई डेसीबल है
69.स्थायी बंदोबस्त बिहार और बंगाल में 1793 ई. में हुई थी
70.वर्णाध व्यक्ति लाल और हरे रंगों में अंतर नहीं कर सकते है है
71.जोनल रेलवे का प्रमुख महाप्रबंधक कहलाता है
72.उर्दू साप्ताहिक अल हिलाल मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा शुरू किया गया था
73.तुलुव वंश की स्थापना वीर नरसिंह ने की थी
74.ठोस का सीधे वाष्प में परिणत होना उर्ध्वपातन कहलाता है
75.चिकेन पॉक्स विषाणु से होती है
76.सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल लोथल गुजरात में स्थित है
77.विजय स्तंभ का निर्माण राणा कुंभा ने कराया था
78.जल संरक्षण दिवस 19 नवंबर को मनाया जाता है
79.सांची स्तूप का निर्माण अशोक के शासनकाल में हुआ था
80.भारतीय समुद्र विज्ञान संस्थान पणजी में स्थित है.

81.मलेरिया बीमारी प्रोटोजोआ द्वारा पैदा होती है
82.अफगानिस्तान की संसद को शोरा कहा जाता है
83.दिल्ली का सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु पोलो खेलते हुए हुई थी
84.टाइटन शनि का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है
85.आइसक्रीम निलम्बन का एक उदाहरण है

86.गाजर विटामिन ए का संपन्न स्रोत है.
87.एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन स्तन ग्रांथि की वृद्धि को नियंत्रित तथा उत्तेजित करते हैं.
88.विनोवा भावे सर्वोदय और भूदान आंदोलन से संबंधित थे.
89.समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है
90.मेघना गंगा और ब्रहमपुत्र दो नदियों की सम्मिलित धारा है
91.प्रसिद्ध पुस्तक मेघदूत के रचयिता कालिदास है
92.एमू ऑस्ट्रेलिया के प्राकृतिक वासी है
93.सिरकाश (विगनेर) एसिटिक अम्ल का वाणिज्यिक नाम है
94.महात्मा गांधी का जन्म 1869 ई. में हुआ था
95.विश्व व्यापार संगइन मुख्यालय जिनेवा में अवस्थित है
96.गुजरात विजय की यादगार में बुलंद दरवाजा का निर्माण अकबर ने कराया था

इस पोस्ट में आपको railway group d question paper 2014 pdf in hindi railway group d math question paper in hindi railway question paper in hindi 2013 railway question paper in hindi group d railway question paper in hindi 2014 रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2018 रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र pdf रेलवे परीक्षा पेपर pdf में दिए गए है इनके अलवा कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे .

1 thought on “Railway exam question paper in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top