HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 in Hindi

HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 In Hindi

हरियाणा डिपार्टमेंट ने हाल ही में PGT Fine Arts के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.इसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे. जो भी उमीदवार HTET PGT Fine Arts की परीक्षा की तैयारी उनको अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की इसका पेपर कैसा आता है .और उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज हम इस पोस्ट में Question Paper PGT Fine Arts Level III June 2016 Htet Question Paper 2012 Download Pdf HTET PGT Fine Arts मॉडल प्रश्न पत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर एक Mock टेस्ट के रूप में देंगे .इन्हें आप अच्छे से पढिए .क्योंकि यह प्रश्न HTET PGT Fine Arts परीक्षओं में आते रहते है .यह आपके लिए फायदेमंद होगा.

1. पियाजे के अनुसार बालक सभी श्रेणियों की समस्याओं पर तार्किक विचार लागू करने में योग्य हो जाता है, यह विकास निम्नलिखित में से कौन-सी अवधि में होता है?
⚪औपचारिक क्रियात्मक अवधि
⚪मूर्त क्रियात्मक अवधि
⚪पूर्व-क्रियात्मक अवधि
⚪इन्द्रिय गति अवधि
Answer
औपचारिक क्रियात्मक अवधि

2. वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षणों की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?

⚪विश्वसनीयता
⚪वस्तुनिष्ठता
⚪वैधता
⚪व्यक्तिनिष्ठता
Answer
व्यक्तिनिष्ठता

3. संवेगों का विभेदीकरण किस समय होता है?

⚪बच्चे के जन्म के समय
⚪शैशवावस्था के दौरान
⚪किशोरावस्था के दौरान
⚪वयस्कावस्था के दौरान
Answer
शैशवावस्था के दौरान

4. निर्मितिवादी कक्षा-कक्ष की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ हैं?

⚪छात्रों द्वारा प्रयोग की योजना बनाना,निष्कर्ष निकालना और अपने निष्कर्षों की तुलना करना।
⚪ज्ञान वस्तुनिष्ठ, सार्वभौमिक और पूर्ण है।
⚪अध्यापक आधिकारिक ज्ञान छात्रों को स्थानान्तरित करता है।
⚪छात्र ‘सही’ उत्तर को तलाशते हैं।
Answer
छात्रों द्वारा प्रयोग की योजना बनाना,निष्कर्ष निकालना और अपने निष्कर्षों की तुलना करना।

5. एक बालक के सामाजीकरण हेतु अध्यापक द्वारा अपनायी गई निम्नलिखित में से कौन-सी प्रविधि उपयुक्त नहीं है?

⚪प्रत्यक्ष शिक्षण
⚪तादात्मीकरण
⚪प्रजातन्त्रीय अनुशासन
⚪अति-संरक्षण
Answer
अति-संरक्षण

6. निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का एक लक्षण नहीं है?

⚪अपने वय समूह का एक सक्रिय सदस्य होना
⚪विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना
⚪मैत्री संबंधों में भारी कमी होना
⚪विशिष्ट रुचियों में विस्तार होना।
Answer
मैत्री संबंधों में भारी कमी होना

7. कुछ लोग नए लोगों में आसानी से समायोजित हो जाते हैं क्योंकि उनमें उच्च

⚪बुद्धि लब्धि (I.Q.) होती है।
⚪शैक्षिक लब्धि (A.Q.) होती है।
⚪सांवेगिक लब्धि (E.Q.) होती है।
⚪आध्यात्मिक लब्धि (S.Q.) होती है।
Answer
सांवेगिक लब्धि (E.Q.) होती है।

8. “मैं किसी की परवाह नहीं करता” ऐसी अभिवृत्ति वाले बच्चों के व्यवहार को क्या कहते हैं?

⚪आक्रामकता
⚪सुरक्षात्मकता
⚪अस्वीकरण
⚪पश्चगमन
Answer
पश्चगमन

9. छात्रों में नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक

⚪बार-बार मूल्यों की बात करे।
⚪स्वयं उन पर आचरण करे।
⚪महान व्यक्तियों की कहानियाँ सुनाये।
⚪देवी-देवताओं की बातें करे।
Answer
स्वयं उन पर आचरण करे।

10. एक बालक का सृजनात्मकता का स्तर औसत है,अकादमिक उपलब्धि उच्च है तथा सामाजिक विकास का स्तर कमजोर है, यह उदाहरण है।

⚪अन्तर वैयक्तिक अन्तर
⚪अन्तरा वैयक्तिक अन्तर
⚪वैयक्तिक अन्तर
⚪मापन योग्य वैयक्तिक अन्तर
Answer
अन्तरा वैयक्तिक अन्तर

11. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का एक थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित अधिगम का प्राथमिक नियम है?

⚪सादृश्य का नियम
⚪अभ्यास का नियम
⚪आत्मीकरण का नियम
⚪मनोवृत्ति का नियम
Answer
अभ्यास का नियम

12. निम्नलिखित में से कौन-सी सृजनात्मक बालक की विशेषता (योग्यता) नहीं है?

⚪विस्तारता
⚪मौलिकता
⚪विशुद्धता
⚪नवीनता
Answer
विशुद्धता

13. अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा किशोर से व्यवहार की सर्वोत्तम विधि है?

⚪एकतन्त्रीय
⚪अनुज्ञात्मक
⚪प्रजातान्त्रिक
⚪नियंत्रात्मक
Answer
प्रजातान्त्रिक

14. अधिगम प्रतिफल का तात्पर्य है?

⚪बालक के व्यवहार में होने वाला परिवर्तन।
⚪शिक्षक की शिक्षण विधियों में परिवर्तन।
⚪पाठ्यवस्तु का परिमार्जन।
⚪पाठ्यवस्तु का पूर्ण होना।
Answer
बालक के व्यवहार में होने वाला परिवर्तन।

15. किशोरों के साथ, विशेष रूप से असमायोजित किशोरों के साथ कार्य करते समय क्या उचित नहीं है?

⚪आलोचनात्मक उपागम
⚪प्रजातांत्रिक उपागम
⚪संग्रहित उपागम
⚪आदर्श उपागम
Answer
आलोचनात्मक उपागम

16. किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है?

⚪शिक्षक का
⚪माता-पिता का
⚪संगी-साथियों का
⚪चलचित्रों का
Answer
संगी-साथियों का

17. ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ (CCE) का उद्देश्य है?

⚪केवल बालक की तर्कशक्ति का मूल्यांकन करना।
⚪विकास के सभी पक्षों का मूल्यांकन करना।
⚪केवल छात्र के ज्ञान का मूल्यांकन करना।
⚪केवल छात्र की समझ का मूल्यांकन करना।
Answer
विकास के सभी पक्षों का मूल्यांकन करना।

18. बालकों के व्यक्तिगत विभेदों को पूरा करने में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान उपयुक्त नहीं है?

⚪उनकी योग्यताओं का आकलन होना चाहिए।
⚪उपयुक्त सुविधा और सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
⚪उन्हें चिह्नित (लेबल) कर देना चाहिए।
⚪व्यक्तिपरकता अनिवार्य करना चाहिए।
Answer
उन्हें चिह्नित (लेबल) कर देना चाहिए।

19. किशोरावस्था में बालकों को सयोग देने के लिए आवश्यक है?

⚪अभिप्रेरणा
⚪गलती निकालना
⚪आलोचना करना
⚪नकारात्मक व्यवहार करना
Answer
अभिप्रेरणा

20. वह आन्तरिक मानसिक दशा जो किसी व्यवहार को आरम्भ करने, निर्देशित करने तथा बनाए रखने को प्रवृत्त करती है, कहलाती है?

⚪अभिरुचि
⚪अभिधारणा
⚪अभिवृत्ति
⚪अभिप्रेरणा
Answer
अभिप्रेरणा

1 thought on “HTET Level 3 PGT Fine Arts Question Paper 2016 in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top