Mock Test

HSSC Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

HSSC Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

HSSC Canal Patwari /Patwari Exam Questions – जो उम्मीदवार HSSC Canal Patwari /Patwari के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में HSSC Canal Patwari /Patwari के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Haryana Canal Patwari /Patwari की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की HSSC Canal Patwari /Patwari के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में  HSSC Canal Patwari Old Paper HSSC Patwari Question Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
(A) मुदलियार आयोग
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग

Answer
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
लोक सभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(A) 18 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer
25 वर्ष
भारत का एकमात्र राज्य जहाँ सामान्य सिविल कोड का प्रावधान है
(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) असम

Answer
गोवा
कौन-सा पठार खनिजों की दृष्टि से, देश का दिल’ के रूप में जाना जाता
(A) मांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार

Answer
छोटा नागपुर पठार
NABARD की स्थापना किस वर्ष में
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1982

Answer
1982
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
(A) मौर्य
(B) हर्यक
(C) नन्द
(D) गुप्त

Answer
हर्यक
सिंचाई के लिए सोलह मील लम्बी ‘चोल झील’ का निर्माण इनमें से किस चोल शासक ने करवाया था?
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) अधिराज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजेन्द्र प्रथम
निम्न में से किस ग्रह के सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह हैं?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र

Answer
बृहस्पति
दिए गए विकल्पों में से शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। ESTABLISHMENT
(A) TABLE
(B) BLUNT
(C) TENTS
(D) STATE

Answer
BLUNT
पत्तों को उनके आकार के अनुसार (छोटे से बड़े) व्यवस्थित कीजिए
आम का पत्ता
इमली का पत्ता
पपीते का पत्ता
केले का पत्ता
(A) 1, 2, 3,4
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 2, 3, 1, 4

Answer
2, 1, 3, 4
* चिन्हों को बदलने और निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही संयोजन चुनिए
*3*3*3*6
(A) ÷ x – =
(B) + – x =
(C) – + + =
(D) x + – =

Answer
÷ x – =
सही उत्तर चुनिये:
यदि RAJ = 29 तो EDUCATION= ?
(A) 85
(B) 86
(C) 88
(D) 92

Answer
92
सांय के झुटपुटे में, रोहित ने सूर्य के सामने चलना शुरू किया। थोड़ी दूरी पर उसे उसका दोस्त मिल गया और दोनों अपने बाएँ घूम गए। वे थोड़ी देर रुके और फिर से अपने दाएँ मुड़कर चलना शुरू कर दिया। अंत में रोहित ने अपने दोस्त को “गुडबाय” कहा और एक मोड़ (कॉर्नर) पर बाएँ मुड़ गया। इस समय रोहित किस दिशा में चल रहा है?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) पूर्व

Answer
दक्षिण
यदि SUNDAY को 012345 कोड में और BIG को 678 कोड में लिखा जाता है तो आप SANDBAY को किस कोड में लिखेंगे?
(A) 0234456
(B) 0423645
(C) 0432 645
(D) 034 2456

Answer
0423645
पूनम, अक्षय से कहती है कि, “कल उसने अक्षय की इकलौती बहन की पुत्री स्नेहा को विद्यालय स्तर के ताइक्वांडों प्रतियोगिता में हराया था” अक्षय, स्नेहा से किस प्रकार संबंधित है?
(A) दादा
(B) पिता
(C) ममेरा भाई
(D) मामा

Answer
मामा
यदि अप्रैल माह की 8 तारीख सोमवार को पड़ती है, तो उस माह की 30 तारीख किस वार को पड़ेगी ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Answer
मंगलवार
निम्नलिखित प्रश्न में, किन्ही दो चिह्नों को परस्पर बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए।
– 10 x 5 + 9 ÷ 3 = 51
(A) x तथा –
(B) ÷ तथा x
(C) + तथा –
(D) – तथा ÷

Answer
+ तथा –
दिए गए प्रश्न में, निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
ABSOLUTE
(A) BASE
(B) BOSE
(C) LOSE
(D) SOLVE

Answer
SOLVE
निर्देश-दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/ संख्या/युग्म चुनिए
आँख : मोतियाबिंद :: त्वचाः ?
(A) पायरिया
(B) सिनुसाइटिस
(C) छाजन (एक्जिमा)
(D) रोहा (ट्रोकोमा)

Answer
छाजन (एक्जिमा)
दो संख्याओं का योग 29 है तथा उनके वर्गों का अन्तर 145 है। संख्याओं के मध्य अन्तर है
(A) 13
(B) 5
(C) 8
(D) 11

Answer
5
यदि एक व्यक्ति 3 घण्टे में 10.2 किमी. दूरी तय करता है, तो 5 घण्टे में उसके द्वारा तय की गई दूरी है
(A) 18 किमी.
(B) 15 किमी.
(C) 16 किमी.
(D) 17 किमी.

Answer
17 किमी.
पाँच प्रेक्षणों का औसत 35 पाया गया, लेकिन बाद में यह ज्ञात हुआ कि 55 को गलती से 35 पढ़ा गया। त्रुटि सुधार के पश्चात् औसत है
(A) 35
(B) 39
(C) 40
(D) 45

Answer
39
राधा के पास ₹ 1,00,000 थे। उसने 1/4 धनराशि मकान किराए पर तथा 1/5 धनराशि कपड़ों पर व्यय की। अब उसके पास कितनी धनराशि शेष बची
(A) ₹ 55,000
(B) ₹ 45,000
(C) ₹ 35,000
(D) ₹ 36,000

Answer
₹ 55,000
गुणोत्तर श्रेणी का तीसरा पद 4 है। प्रथम पाँच पदों का गुणनफल है
(A) 43
(B) 45
(C) 44
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
45
अजय और नवल की आयु का अनुपात 2 : 3 है। 12 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात 11 : 15 होगा। नवल की आयु क्या है?
(A) 32 वर्ष
(B) 42 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 56 वर्ष

Answer
48 वर्ष
एक व्यक्ति अपने मित्र को 10% हानि पर एक कार बेचता है। यदि मित्र इसे 20% के लाभ पर ₹ 54,000 में बेचता है तो कार का वास्तविक लागत मूल्य क्या था?
(A) ₹ 25,000
(B) ₹ 37,500
(C) ₹ 50,000
(D) ₹ 60,000

Answer
₹ 50,000
एक वर्ष पहले पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से चार गुनी थी। 6 वर्ष पश्चात् पिता की आयु पुत्र की आयु से दोगुनी से 9 वर्ष अधिक हो जाती है। उनकी आयु में अनुपात है
(A) 13 : 4
(B) 12 : 5
(C) 11 : 3
(D) 9 : 3

Answer
11 : 3
यदि एक विद्यालय के विद्यार्थियों में 70% लड़के तथा 504 लड़कियाँ हों, तो लड़कों की संख्या बताइये।
(A) 1,176
(B) 1,008
(C) 1,208
(D) 3,024

Answer
1,176
x 5 + 2 x 6 + 10/2 का मान कितना होगा?
(A) 21
(B) 25
(C) 28
(D) 37

Answer
37
‘पाश्चात्य’ शब्द का विलोम है
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त

Answer
पौरस्त्य
‘अंक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं
(A) संख्या
(B) गोद
(C) पृथ्वी
(D) नाटक का एक भाग

Answer
पृथ्वी
‘जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके’ के लिए एक शब्द है
(A) अप्रमाणित
(B) अप्रमेय
(C) अपरिमित
(D) अनप्रमाणित

Answer
अप्रमेय
“राम सीता से सुन्दर है।” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) सम्बन्ध कारक

Answer
अपादान कारक
‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(A) योजक क्रिया
(B) अधिकार द्योतक क्रिया
(C) औचित्यबोधक क्रिया
(D) अप्रत्यक्ष क्रिया

Answer
योजक क्रिया
जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(A) क्रिया विशेषण
(B) संकेत वाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
(D) गुण वाचक सर्वनाम

Answer
सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
भूर्ध्व का सन्धि है
(A) भूः + ध्व
(B) भू + उर्ध्व
(C) भुः + ध्व
(D) भूः + व

Answer
भू + उर्ध्व
नीचे दिए गए शब्दों में से अव्ययीभाव समास का चयन कीजिए।
(A) पाप-पुण्य
(B) आजीवन
(C) घुड़सवार
(D) पीताम्बर

Answer
आजीवन
‘श’, ‘ष’, ‘स’, ‘ह’ कौन-से व्यंजन कहलाते हैं?
(A) प्रकम्पी व्यंजन
(B) स्पर्शी व्यंजन
(C) स्पर्श व्यंजन
(D) उष्म-संघर्षी व्यंजन

Answer
उष्म-संघर्षी व्यंजन
अमी का तत्सम रूप है
(A) अमिय
(B) अमृत
(C) अम्रत
(D) अमीय

Answer
अमृत
‘स्वच्छ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।
(A) पंकिल
(B) नीरज
(C) नीरद
(D) निर्मल

Answer
निर्मल
‘कट जाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता
(A) शर्मिन्दा होना
(B) टुकड़ों में बँटना
(C) विभाजित करना
(D) आँखें चुराना

Answer
आँखें चुराना
देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिके करुनानिधि रोये में कौन-सा रस है
(A) वियोग शृंगार
(B) रौद्र
(C) करुण
(D) शान्त

Answer
करुण
जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए, वह कौन-सा अलंकार होता है?
(A) विरोधाभास
(B) विभावना
(C) वक्रोक्ति
(D) विशेषोक्ति

Answer
विभावना
ललित कला अकादमी किसके संवर्द्धन के लिए समर्पित है?
(A) नृत्य एवं नाटक
(B) ललित कला
(C) साहित्य
(D) संगीत

Answer
ललित कला
विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक् किया जा सकता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) चुम्बकीकरण
(D) अवसादन

Answer
चुम्बकीकरण
विश्व वन्यजीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?
(A) 1961
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1992

Answer
1961
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?
(A) अपवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवीकरण

Answer
ध्रुवीकरण
मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है?
(A) पारद
(B) लेड
(C) टिन
(D) मिथाइल आइसोसायनाइट

Answer
पारद
भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) हजारीबाग
(B) कान्हा
(C) नीलगिरि
(D) नन्दा देवी

Answer
नीलगिरि
मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(A) बाज बहादुर
(B) शेरशाह
(C) भगवान दास
(D) हुमायूँ

Answer
शेरशाह
विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 25%
(B) 55%
(C) 70%
(D) 80%

Answer
70%
अरुन्धती राय किस पुस्तक की लेखिका
(A) माई चाइल्डहुड डेज
(B) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(C) डिस्प्रेस
(D) द टिन ड्रम

Answer
गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सिन्धु
(D) सरस्वती

Answer
सिन्धु
जावा को किस कम्पनी ने विकसित किया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) सन
(C) नोबेल
(D) ऑरेकल

Answer
सन
क्वाण्टम सिद्धान्त की नींव की स्थापना किसने की थी?
(A) मैक्स प्लांक
(B) मार्क निकोलस
(C) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(D) अल्फ्रेड हिचकॉक

Answer
मैक्स प्लांक
MS वर्ड में अंतिम कार्य अनडू करने के लिए…………की प्रेस की जाती है?
(A) Ctrl+R
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl +z
(D) Ctrl + N

Answer
Ctrl +z
भारत में राष्ट्रीय आय से संबद्ध आँकड़े तैयार करने वाली संस्था
(A) योजना आयोग
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) एल्कोहॉल
(D) पेट्रोल

Answer
एल्कोहॉल
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन
(B) ऋणायन
(C) समस्थानिक
(D) हिग्स-बोसान

Answer
समस्थानिक
सबसे छोटा पक्षी निम्न में से कौन-सा
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) गुंजन पक्षी
(D) घरेलू गौरैया

Answer
गुंजन पक्षी
तिरुपति मंदिर अवस्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में

Answer
आंध्र प्रदेश में
बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) गोपाल सिंह
(B) हेम सिंह
(C) महिपाल
(D) मेघ सिंह

Answer
गोपाल सिंह
रोहतक जिले में जाट हाईस्कूल किसने स्थापित किया?
(A) बलदेव सिंह
(B) वैद्य लेखराम
(C) लाला सुल्तान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बलदेव सिंह
“ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब” के उपनाम से कौन जाना जाता है?
(A) लाला मुरलीधर
(B) पं. श्रीराम शर्मा
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) राधाकृष्णन वर्मा

Answer
लाला मुरलीधर
चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना
(A) 114 वर्ग किमी
(B) 130 वर्ग किमी
(C) 118 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
114 वर्ग किमी
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) चण्डीगढ़
(B) हिसार
(C) राजस्थान
(D) कैथल

Answer
चण्डीगढ़
भाखड़ा में उत्पादित कुल विद्युत से कितने प्रतिशत बिजली चण्डीगढ़ को प्राप्त होती है?
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3.5 प्रतिशत
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चण्डीगढ टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25 सितंबर, 2005
(B) 28 मई, 2009
(C) 28 दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 सितंबर, 2005
हरियाणा में पहला जैव विविधता दिवस कब मनाया गया?
(A) 22 मई, 2018
(B) 22 जनवरी, 2019
(C) 22 अप्रैल, 2019
(D) 22 मई, 2019

Answer
22 मई, 2019
किस हरियाणवी पर्वतारोही का माउन्ट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद निधन हो गया?
(A) दीपक लाथर
(B) संदीप चौधरी
(C) रवि ठाकुर
(D) हिमेश शर्मा

Answer
रवि ठाकुर
एनजीटी ने पानीपत रिफाइनरी पर प्रदूषण फैलाने पर कितना जुर्माना लगाया है ?
(A) 11.25 करोड़
(B) 13.71 करोड़
(C) 15.89 करोड़
(D) 17.31 करोड

Answer
17.31 करोड
इसरो के ‘युविका’ कार्यक्रम के लिए हरियाणा के कितने विद्यार्थियों का चयन किया गया है?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8

Answer
7
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
(A) हेमचंद्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचंद्र
पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रेवाड़ी में
(B) हिसार में
(C) हांसी में
(D) झज्जर में

Answer
झज्जर में
हेमू अथवा हेमचंद्र किस नगर के मूल निवासी थे?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) मेवात

Answer
रेवाड़ी
दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिंदू शासक कौन था?
(A) हेमचंद्र
(B) मोहन सिंह मण्ढार
(C) हर्षवर्द्धन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हेमचंद्र
हरियाणा का वह कौन-सा स्थान है जो तीन ऐतिहासिक लड़ाईयों का ग्वाह है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) सोनीपत

Answer
पानीपत
पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) बाबर-लोदी
(B) अकबर-हेमू
(C) अलीराजा-लोदी
(D) अकबर-लोदी

Answer
अकबर-हेमू
हुमायूँ की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त उनके बेटे अकबर को कहाँ मुगल सिंहासन पर बैठाया गया?
(A) कलानौर
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) सरहिन्द

Answer
कलानौर
मोरनी क्षेत्र में कौन-सा वृक्ष पाया जाता
(A) नीम
(B) बरगद
(C) चीड़
(D) पीपल

Answer
चीड़
निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) राज्य लोक सेवा आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) नीति आयोग

Answer
नीति आयोग
निम्नलिखित में कौन-सा विषय संघीय सूची में शामिल नहीं हैं?
(A) आविक ऊर्जा
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा
(C) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
(D) डाक एवं तार सेवाएँ

Answer
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है
(A) डेड स्टॉक बुक में
(B) रेड डाटा बुक में
(C) लाइव स्टॉक बुक में
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Answer
रेड डाटा बुक में
वर्ष 2019 में कौन-सी लोकसभा के चुनाव हुए हैं ?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 17वीं
(D) 18वीं

Answer
17वीं
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे?
(A) कुरु और पांचाल
(B) कौशल और वज्जि
(C) शूरसेन और अवन्ति
(D) अस्मक और वत्स

Answer
कुरु और पांचाल
निम्न में से किसने पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) नवाब पटौदी
(B) लाला काकाराम
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) बलदेव शर्मा

Answer
बाबू दयाल शर्मा
डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था?
(A) जस्टिस रानाडे
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) बी.जी. तिलक
(D) दयानन्द सरस्वती
Answer
बी.जी. तिलक

इस पोस्ट में आपको Haryana SSC Canal Patwari Model Paper HSSC Patwari Question Paper pdf download HSSC Patwari Question Paper with answer HSSC Canal Patwari Previous Year Question Paper with solution hssc canal patwari previous year paper haryana patwari ka paper hssc patwari practice set हरियाणा नहर पटवारी / पटवारी ओल्ड पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *