Mock Test

HSSC Canal Patwari /Patwari Free Mock Test 2021

एक नए स्कूटर का मूल्य ₹ 25,000 है प्रत्येक वर्ष के अन्त में इसका मूल्य उस वर्ष के आरम्भ का मूल्य का 80% रह जाता है 3 वर्ष बाद स्कूटर का मूल्य क्या होगा?
(A) ₹10,000
(B) ₹12,000
(C) ₹12,500
(D) ₹ 12,800

Answer
₹ 12,800
किसी परीक्षा में प्रवीण तथा विजय के प्राप्तांकों का अनुपात 4 : 5 है, जबकि विजय तथा सुरेश के प्राप्तांकों का अनुपात 3 : 2 है प्रवीण तथा सुरेश के प्राप्तांकों का अनुपात क्या होगा?
(A) 2 :1
(B) 5 : 3
(C) 6 : 5
(D) 5 : 6

Answer
6 : 5
विजय ने ₹ 4,800 नीरू से 3 वर्षों के लिए कर्ज लिया समय की समाप्ति के बाद वह ₹ 5,808 वापस करता है साधारण ब्याज की वार्षिक दर क्या है?
(A) 5%
(B) 8.5%
(C) 8%
(D) 7%

Answer
7%
एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग मी है वृत्त की परिधि क्या है? |
(A) 88 मी
(B) 22 मी
(C) 44 मी
(D) 154 मी

Answer
44 मी
एक पति और एक पत्नी की औसत आयु जिनकी 7 वर्ष पहले शादी हुई थी, अपने विवाह के समय 25 वर्ष थी, अब उसके परिवार की औसत आयु, पति-पत्नी और एक बच्चे को मिलाकर 22 वर्ष है, बच्चे की वर्तमान आयु क्या
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Answer
2 वर्ष
एक वृत्ताकार पहिया जिसकी त्रिज्या 1.75 मीटर है 44 किमी यात्रा तय करने में पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
(A) 5000
(B) 6000
(C) 3000
(D) 4000

Answer
4000
5 संख्याओं का औसत 50 है यदि प्रत्येक संख्या को 2 से गुणा किया जाता है तो नया औसत ज्ञात करें।
(A) 52
(B) 48
(C) 100
(D) 25

Answer
100
एक पात्र में 6 गेंद हैं। जिसमें तीन सफेद और तीन काली हैं। वे क्रमानुसार बिना पुनःस्थापन (without replacement) निकाली जाती हैं, तब रंगों के एकात्तर क्रम (Alternate) में आने की प्रायिकता है
(A) 1/20
(B) 1/10
(C) 1/5
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1/10
“निर्वासित’ में प्रत्यय है
(A) इक
(B) नि
(C) सित
(D) इत

Answer
इत
व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के भेद होते हैं
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Answer
3
निम्नलिखित में तत्सम शब्द है
(A) सत्तू
(B) हल्दी
(C) उबटन
(D) हरिद्रा

Answer
हरिद्रा
‘मृदुल’ का विलोम शब्द है
(A) खराब
(B) कठोर
(C) रुक्ष
(D) कठिन

Answer
रुक्ष
‘महान्’ का विलोम शब्द कौन-सा है ?
(A) क्षुद्र
(B) अनुचित
(C) अल्प
(D) नगण्य

Answer
क्षुद्र
निम्नलिखित में कौन-सा आर्य भाषा समूह में नहीं माना जाता है ?
(A) चीनी
(B) संस्कृत
(C) लैटिन
(D) फारसी

Answer
चीनी
‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) महामूर्ख
(B) महापण्डित
(C) मित्र
(D) शत्रु

Answer
महामूर्ख
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संघर्षी व्यंजन’ है?
(A) ‘च’
(B) ‘ल्’
(C) ‘श्’
(D) ‘क्’

Answer
‘ल्’
‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रत्यु
(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer
प्रति
जब संसार की असारता का अनुभव होने पर हृदय में तत्वज्ञान या वैराग्य भावना जाग्रत होती है, तब किस रस की निष्पत्ति होती है?
(A) वीभत्स रस
(B) शांत रस
(C) वीर रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शांत रस
“आग में घी डालना” मुहावरे का सही अर्थ है
(A) यज्ञ करना
(B) मूल्यावान वस्तु को नष्ट करना
(C) किसी के क्रोध को भड़काना
(D) शुभ अवसर पर अड़चन पड़ना

Answer
किसी के क्रोध को भड़काना
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चण्डीगढ टॅक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25 सितंबर, 2005
(B) 28 मई, 2009
(C) 28 दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 सितंबर, 2005
ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
(A) भजनलाल
(B) नवाब पटौदी
(C) चाँदराम
(D) सूरदास

Answer
चाँदराम
मोरनी क्षेत्र में कौन-सा वृक्ष पाया जाता
(A) नीम
(B) बरगद
(C) चीड़
(D) पीपल

Answer
चीड़
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
(A) सर शादीलाल
(B) अल्ताफ हुसैन हाली
(C) लाला मुरलीधर
(D) श्यामलाल एडवोकेट

Answer
अल्ताफ हुसैन हाली
रोहतक से हरियाणा तिलक नामक साहित्यिक पत्र का प्रकाशन किया था?
(A) बलदेव सिंह
(B) पंडित अमीलाल
(C) पं. श्रीराम शर्मा
(D) लाला काकाराम

Answer
पं. श्रीराम शर्मा
बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) कल्हण
(C) अनंतपाल
(D) गोपाल सिंह

Answer
हर्षवर्द्धन
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त
(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा

Answer
राधाकृष्ण वर्मा
हरियाणा में अम्बाला कैन्टोनमेंट (छावनी) की स्थापना हुई
(A) वर्ष 1843
(B) वर्ष 1848
(C) वर्ष 1853
(D) वर्ष 1846

Answer
वर्ष 1843
हरियाणा में शीतला माता का मंदिर किस वास्तुशिल्पीय पैटर्न पर डिजाइन किया गया है?
(A) स्वयं हरियाणवी
(B) मुगलाई
(C) राजस्थानी
(D) सामान्य

Answer
मुगलाई
हरियाणा में ‘म्हारा गाँव-जगमग गाँव’ योजना प्रारंभ की गई?
(A) 1 जुलाई, 2015
(B) 15 अगस्त, 2015
(C) 20 अक्टूबर, 2015
(D) 15 दिसंबर, 2015

Answer
1 जुलाई, 2015
स्काई लार्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित
(A) सोनीपत
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पानीपत

Previous page 1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *