Mock Test

HSSC Canal Patwari /Patwari Free Mock Test 2021

HSSC Canal Patwari /Patwari Free Mock Test 2021

एचएसएससी नहर पटवारी / पटवारी फ्री मॉक टेस्ट – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Canal Patwari /Patwari के लिए नौकरियां निकाली थी .इसके लिए बहुत से उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किए थे .उम्मीदवार को बतादे अब इसकी परीक्षा में इतने दिन नहीं रहे .इसलिए उम्मीदवार को अब अपनी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में HSSC Patwari/Canal Patwari Mock Test एचएसएससी नहर पटवारी / पटवारी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह अआपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

फिरोज तुगलक की कौन-सी व्यवस्था तुगलक साम्राज्य के लिए सबसे अधिक घातक सिद्ध हुई?
(A) कर व्यवस्था
(B) उलेमाओं का शासन पर प्रभाव
(C) उदार दण्डनीति
(D) जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना

Answer
जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना
स्वतंत्रता के समय सत्ता हस्तांतरण के वक्त स्वतंत्र राज्य का दर्जा प्राप्त राज्यों को किसने भारतीय संघ में शामिल किया?
(A) बाल गंगाधार तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर वैदिक काल में देवतागण का उनके महत्ता के अनुसार क्रम क्या था?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) प्रजापति
(D) रुद्र

Answer
इन्द्र
निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(A) बोध गया
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन

Answer
बोध गया
संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Answer
मौलिक अधिकार
महाकुम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Answer
12 वर्ष
ऋग्वेद का प्रमुख देवता कौन है?
(A) मारूत
(B) अग्नि
(C) शक्ति
(D) वरुण

Answer
अग्नि
ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1973
(B) 1784
(C) 1981
(D) 1773

Answer
1773
थट्टेकड़ पक्षी अभ्यारण्य कहां स्थित टा
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

Answer
केरल
गेहं में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता
(A) 45%
(B) 25%
(C) 12%
(D) 30%

Answer
12%
पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होती है, है उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरब सागर

Answer
भूमध्य सागर
यदि 15789 को लिखा जाए XTZAL और 2346 को NPSU, तो 23549 को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NPTSL
(B) PNTSL
(C) NPTUL
(D) NBTSL

Answer
NPTSL
निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से सुमेलित नहीं है?
(A) CHM
(B) DIN
(C) LPU
(D) KOT

Answer
CHM
पाँच लड़कियाँ का एक बेंच पर फोटोग्राफी के लिए बैठी हैं। सीमा, रानी के बायीं तरफ एवं बिन्दु के दायीं तरफ है। मैरी, रानी के बायीं तरफ है। रीता, रानी और मैरी के बीच में हैं, तो रीता के एकदम दायीं तरफ कौन बैठा है?
(A) बिन्दु
(B) रानी
(C) मैरी
(D) सीमा

Answer
रानी
निम्नलिखित श्रृंखला में कितनी बार 9 से पहले 6 या 1 आता है और उसके बाद 5 या 8 आता है? 895176982198435913695
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
3
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
d_c d d_c c d_d d c c_
(A) cccd
(B) dddc
(C) dc dd
(D) c d dc

Answer
dddc
शब्दकोश में दूसरा शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(A) Coventry
(B) Covariant
(C) Covalent
(D) Covenant

Answer
Covariant
समूह में दी गई बेमेल संख्या ज्ञात करो
, 23, 53, 93, 126, 220
(A) 53
(B) 33
(C) 126
(D) 120

Answer
53
जिस प्रकार ‘पत्रिका’ का सम्बन्ध ‘सम्पादक’ से है, उसी प्रकार ‘नाटक’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) निर्देशक
(B) आचार्य
(C) पटकथा
(D) अभिनेता

Answer
निर्देशक
‘MP’ का ‘NQ’ से सही सम्बन्ध है जो ‘BB’ का …….. से है।
(A) CF
(B) DG
(C) CG
(D) DF

Answer
CF
यदि ‘T’ का अर्थ है ‘x’, U का अर्थ है ”,V का अर्थ है ÷” और W का अर्थ है ‘+’, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा
(50 V 2) W (28 T4)
(A) 142
(B) 158
(C) 137
(D) 163

Answer
137
A पश्चिम की ओर 8 किमी यात्रा करता है और बायीं ओर मुड़कर 3 किमी जाता है और दायीं ओर मुड़कर 9 किमी जाता है फिर वह 3 किमी उत्तर की ओर जाता है। वह अपने आरम्भिक स्थल से कितना दूर है?
(A) 15 किमी
(B) 17 किमी
(C) 19 किमी
(D) 11 किमी

Answer
17 किमी
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। ACCOMMODATION
(A) ACCORD
(B) CONDITION
(C) COMMENT
(D) COMMAND

Answer
COMMAND
अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाए तो निम्नलिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा? QUICK, JUMPS, LIVES, FAZED
(A) QUICK
(B) JUMPS
(C) LIVES
(D) FAZED

Answer
JUMPS
यदि x :y =1: 3,y : z = 5:k, z: 1 = 2 : 5 और t:x = 3:4, तो k = ?
(A) ½
(B) ⅓
(C) 2
(D) 3

Answer
½
साधारण ब्याज की किसी दर पर A ने ₹ 6000 B को 2 वर्ष के लिए तथा ₹ 1500, C को 4 वर्ष के लिए उधार दिए तथा उन दोनों में कुल मिलाकर ₹ 900 ब्याज प्राप्त किया ब्याज की वार्षिक दर थी
(A) 5%
(B) 6%
(C) 8%
(D) 10%

Answer
5%
30 पेन तथा 75 पेन्सिल कुल मिलाकर ₹ 510 में खरीदे गए यदि एक पेंसिल का औसत मूल्य ₹2 था तो एक पेन का औसत मूल्य कितना था?
(A) ₹9
(B) ₹ 10
(C) ₹ 11
(D) ₹ 12

Answer
₹ 12
एक वस्तु का क्रय मूल्य ₹ 1200 है यदि वस्तु को 30% हानि पर बेचा जाता है तो वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) 1840
(B) ₹900
(C) ₹860
(D) ₹940

Answer
1840
राहुल को परीक्षा में 515 अंक प्राप्त होते हैं, जो न्यूनतम उत्तीर्णांक से 3% अधिक है यदि मोहन को उसी परीक्षा में 710 अंक प्राप्त होते हैं, तो उसका उत्तीर्णांक के ऊपर मिले अंकों का प्रतिशत क्या होगा?
(A) 40%
(B) 45%
(C) 42%
(D) 48%

Answer
42%
नीता एक विशेष प्रकार की कढ़ाई 36 दिन में समाप्त करती है, जबकि रीता 45 दिन में वे दोनों एक साथ कार्य आरम्भ करती हैं, परंतु कार्य समाप्त होने से 3 दिन पहले रीता कार्य छोड़ देती है पूरी कढ़ाई सम्पन्न होने में कुल कितना समय लगेगा?
(A) 21 ⅓ दिन
(B) 21 ½ दिन
(C) 22 दिन
(D) 21 दिन
Answer
21 ⅓ दिन

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *